ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
Interesting GK Questions : दोस्तों आज कल सरकारी नौकरियों के इंटरव्यू के समय कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका ज्ञान ओर भी बढ़ जायेगा. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा?
जवाब : 17 जुलाई से 27 सितम्बर के बीच
2. चार रनवे वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है?
जवाब : इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली
3. चर्चा में रहा ‘हथिनी कुंड बैराज’ कहाँ स्थित है?
जवाब : हरियाणा
4. ‘चेन्नई सुपर किंग’ की ब्रांड वैल्यू बढ़कर हुई?
जवाब : 212 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1747 करोड़ रुपये)
5. जापान ने किस देश के छात्रों के लिए चिकित्सा छात्रवृति की पेशकश की है?
जवाब : भूटान
यह भी पढ़े : वह कौन सा जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
6. जून माह का ‘ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कार (पुरुष)’ किसे मिला?
जवाब : वानिन्दु हसरंगा (महिला – एशले गार्डनर)
7. जारी शिकायत निवारण सूचनांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
जवाब : सिक्किम
8. T20 इंटरनेशनल मैच में चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं?
जवाब : थाईलैंड के बाएं हाथ की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग
9. तीरंदाजी में विश्व अंडर-21 चैंपियन बनें?
जवाब : भारतीय तीरंदाजी खिलाड़ी प्रियांश कम्पांउड
10. ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
जवाब : ऑक्टोपस वो प्राणी है जिसका खून नीला होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
- वह कौनसी पहाड़ी है जो प्रतिदिन अपना रंग बदलती है?
- खाली पेट जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
Leave a Reply