Interesting GK Questions: दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
- Location :- India
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. वेदांता की नई ‘मुख्य वित्तीय अधिकारी’ कौन बनीं हैं?
जवाब : सोनल श्रीवास्तव
2. हाल ही में कौन UPSC के चैयरमेन पद की शपथ लेंगे?
जवाब : मनोज सोनी
3. वाणिज्यिक मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार कौनसा देश हाल ही में भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?
जवाब : नीदरलैंड
4. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय होमियोपैथिक सम्मलेन ‘होम्योकॉन 2023’ का उद्धघाटन किया है?
जवाब : उत्तराखंड
5. हाल ही ड्यूरोफ्लेक्स के नए ‘ब्रांड एम्बेस्डर’ कौन बने हैं?
जवाब : विराट कोहली
यह भी पढ़े : इंसान के खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
6. कृषि मंत्रालय ने हाल ही में कहाँ ‘जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला’ का उद्धघाटन किया है?
जवाब : हैदराबाद
7. किस राज्य ने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती है?
जवाब : हरियाणा
8. किसने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ इज डिज़ाइन’ लांच की है?
जवाब : गौरी खान
9. HPCL कहाँ 500 करोड़ रुपए की लागत से ‘एथेनॉल प्लांट’ स्थापित करेगा?
जवाब : हिमाचल प्रदेश
10. भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
जवाब : भारत का वह कुंभ मेला है, जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर दुनिया के किस देश में रविवार को छुट्टी नहीं होती है?
- अनार के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
- आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
Leave a Reply