Interesting GK Questions : दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, चिकन खाने से कौन सी बीमारी होती है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
चिकन खाने से कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर: आज के इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है –
जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
1. हाल ही में कहाँ ‘रिवर सिटीज अलायंस ग्लोबल सेमीनार’ का आयोजन किया गया है?
उत्तर : नई दिल्ली
2. भारतीय सेना ने कहाँ ‘बुलंद भारत अभ्यास’ आयोजित किया है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश
3. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफ़ान ‘साइक्लोन मोचा’ को किस देश के द्वारा नाम दिया गया है?
उत्तर : यमन
4. हाल ही में किस राज्य में 2000 साल पुराने जल निकायों का पता चला है?
उत्तर : मध्यप्रदेश
5. भारत और कौनसा देश हाल ही में आसान भुगतान के लिए रुपे और मीर कार्ड तलाशने में सहमत हुए हैं?
उत्तर : रूस
6. किस कंपनी को हाल ही में भारत में टेलीकॉम लाइसेंस मिला है?
उत्तर : ज़ूम
7. RBI ने किसके साथ मिलकर हाल ही में ग्लोबल टेक कम्पटीशन ‘जी 20टेकस्प्रिंट’ की शुरुआत की है?
उत्तर : बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट
8. किसने स्वास्थ्य क्षेत्र में IHD मंच का शुभारम्भ किया है?
उत्तर : नारायण राणे
9. किस जानवर पर सांप का जहर असर नहीं करता है?
उत्तर : नेवला पर सांप का जहर असर नहीं करता है.
10. चिकन खाने से कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर : चिकन खाने से कब्ज होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर चिकन खाने से कौन सी बीमारी होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस सब्जी का जूस पीने से आंखो की रोशनी तेज होती है?
- दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी कौन सा है?
- खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
Leave a Reply