Competition GK Quiz: जब भी नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन-सा है?
- Location :- India
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. गूगल ने किस देश के ट्रांसजेंडर साइकिलिस्ट विली ब्रुइन की 109 वी जयंती मनाई?
जवाब : बेल्जियम
2. हाल ही में इटली के किस फुटबॉलर ने संन्यास लिया है?
जवाब : जियानलुइगी बुफोन
3. हाल ही में जीवन बीमा कंपनी ने G.O.L.D योजना शुरू की है?
जवाब : इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस
4. हाल ही में आकाशवाणी ने कहाँ युवा सम्मलेन का आयोजन किया है?
जवाब : नई दिल्ली
5. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाँ ‘प्रतिष्ठित स्थल संघ्रालय’ की आधारशीला रखी है?
जवाब : तमिलनाडु
6. हाल ही में किस राज्य में लू के कारण सबसे अधिक मौते दर्ज हुई है?
जवाब : केरल
7. जारी फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची में हाल ही में कौन शीर्ष पर है?
जवाब : वालमार्ट
8. किसने ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल शुरू किया है?
जवाब : धर्मेंद्र प्रधान एवं डॉ एस.जयशंकर
9. किसने अम्हारा झड़पों के बीच में आपातकाल की घोषणा कर दी है?
जवाब : इथियोपिया
10. दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन सा है?
जवाब : इसका नाम Guinness Book of World Records में भी दर्ज है. दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी एक ‘Puck’ नाम का तोता ही है जिसके शब्दकोश में 1728 शब्द है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताओ भारत की राष्ट्रीय मछली कौन सी और क्या नाम है?
- हमारे भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग हैं और वे रंग क्या दर्शाते हैं?
- भारत के राष्ट्रीय गीत का नाम क्या है और किसने लिखा है?
Leave a Reply