Competition GK Quiz: दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना काफी पसंद करते है. आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल- गुलाबी केला कहां पाया जाता है? इस अद्भुत सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending General knowledge: गुलाबी केला कहां पाया जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: गुलाबी केला कहां पाया जाता है?
- Location :- India
1. बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है?
उत्तर : ओडिशा
2. किसने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है?
उत्तर : लुका ब्रेसल
3. फ़ोर्ब्स की 2023 की हाईएस्ट पेड़ एथलीट की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं?
उत्तर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो
4. ‘मेड इन इंडिया: 75 इयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ पुस्तक किसके द्वारा जारी की गई है?
उत्तर : अमिताभ कांत
5. अरेबियन ट्रेवल मार्केट का 30वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर : दुबई
6. ‘अंतराष्ट्रीय मास्टर्स ख़िताब’ हांसिल करने वाली 11वीं महिला हाल ही में कौन बनी है?
उत्तर : वन्तिका अग्रवाल
7. भारत और किस देश ने हाल ही में औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर : इजराइल
8. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : अजय बंगा
9. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के लिए विशेष केंद्र की आधारशिला रखी है?
उत्तर : मालदीव
10. गुलाबी केला कहां पाया जाता है?
उत्तर : गुलाबी केला दक्षिण कोरिया में पाया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर गुलाबी केला कहां पाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सिम कार्ड का आविष्कार किस देश में हुआ था?
- बेर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
- दुनिया के किस देश में 10 लाख का नोट चलता है?
Leave a Reply