GK Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Quiz: जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
Trending GK Quiz: किस देश में एक साल में 12 नहीं बल्कि 13 महीने का होते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
Trending GK Quiz – Overview
- Name of post :- GK Quiz – किस देश में एक साल में 12 नहीं बल्कि 13 महीने होते हैं?
- Location :- India
1. ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब : सिंगापुर ही वो देश है जहां एक भी खेत नहीं है.
2. फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है?
जवाब : क्योंकि फ्रीज में अमोनिया गैस होता है.
3. बंगाल की खाड़ी किस ‘स्टेट’ में है?
जवाब : इस सवाल का जवाब साइंस से रिलेटेड है, इसका जवाब “बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट” में है.
4. वह क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाब : सोते हुए सपना देखना
5. सुबह उगते सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब : सूर्य की किरणे में सात रंग (बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल) होते है.
6. वह क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब : प्यास
7. आपके शरीर में कौन सा अंग सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब : शरीर के जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून प्रवाह होगा वह भाग ज्यादा गर्म रहेगा।
8. ऐसा कौन सा जानवर है जो चलता है तो कूदता है और खड़ा होता है तो बैठ जाता है?
जवाब : कंगारू
9. एक मंजिला घर है जिसमें सब कुछ लाल है, लाल दीवारें, लाल दरवाजे, लाल फर्नीचर, बताओ उसकी सीढ़ियाँ किस रंग की हैं?
जवाब : कोई नहीं है. क्योंकि यह एक मंजिला घर है।
10. किस देश में एक साल में 13 महीने होते हैं?
जवाब : इथोपिया यह एक अफ्रीकी देश है जो दुनिया से लगभग 7 साल पीछे चल रहा है. इस देश में 1 साल 12 के बजाय 13 महीने में पूरा होता है. सबसे बड़ी बात कि यहां की जनता ने भी इसी सिस्टम को सदियों से फॉलो किया है और आज भी करते आ रहे हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में किस देश में एक साल में 12 नहीं बल्कि 13 महीने होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जीव का खून सफेद रंग का होता है?
- 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है?
- उस पक्षी का नाम बताइए जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है?
Leave a Reply