हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
Interesting GK Quiz : दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है. आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. टाटा सन्स के चैयरमेन एन चंद्रशेखर को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : फ़्रांस
2. भारतीय सेना की गजराल कोर ने हाल ही में कहाँ ‘जल राहत अभ्यास’ आयोजित किया है?
उत्तर : असम
3. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजी ने कौनसा पदक जीता है?
उत्तर : स्वर्ण
4. कहाँ नया ‘फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टिट्यूट’ स्थापित किया जाएगा?
उत्तर : लखनऊ
5. हाल ही में किसे ‘अखिल भारतीय नाट्य परिषद’ का अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर : प्रशांत दामले
6. ‘जल जीवन मिशन’ ने कितने करोड़ नल कनेक्शन की उपलब्धि हांसिल की है?
उत्तर : 12 करोड़
7. तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की जाएगी?
उत्तर : श्रीनगर
8. साउथ एशियन यूथ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 हाल ही में कहाँ संपन्न हुई है?
उत्तर : ईटानगर
9. कहाँ ‘इंटरनेशनल एरोमा पार्क’ का फेज-1 पूरा हुआ है?
उत्तर : कन्नौज
10. हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
उत्तर : मिजोरम में उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति पाई गई है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
- रेबीज किस जानवर के काटने से फैलता है?
- भारत के किस प्रदेश को फलों की डलिया कहा जाता है?
Leave a Reply