एक सांप की उम्र कितनी होती है?
Interesting GK Quiz : आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, एक सांप की उम्र कितनी होती है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. हाल ही में किस बैंक ने अपने नए लोगों की घोषणा की है?
उत्तर : यस बैंक
2. तंजीम फयाज ने ‘आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैम्पियनशिप’ में कौनसा पदक जीता है?
उत्तर : रजत
3. हाल ही में किस पेमेंट गेटवे ने ‘टर्बो यूपीआई’ सर्चिंग लांच की है ?
उत्तर : रेजरपे
4. किस मंत्रालय ने हाल ही में ‘नेशनल कॉन्क्लेव ऑन सपोर्टटेक’ आयोजित किया है?
उत्तर : कपड़ा मंत्रालय
5. हाल ही में किसने AOA के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर : राजेश कुमार आनंद
यह भी पढ़े : किस देश के लोग हमेशा सोते रहते हैं?
6. किस AIIMS को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हुई है?
उत्तर : AIIMS नागपुर
7. किस राज्य सरकार ने हाल ही में आरक्षण फॉर्मूले की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है?
उत्तर : मेघालय
8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक अंतराष्ट्रीय सम्मलेन केंद्र की घोषणा की है?
उत्तर : तमिलनाडु
9. भारत ने मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?
उत्तर : ओडिशा
10. एक सांप की उम्र कितनी होती है?
उत्तर : सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिन्दा रहते हैं, बॉल पायथन्स लगभग 20-30 साल तक जिन्दा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 वर्ष तक जीवित रहते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर एक सांप की उम्र कितनी होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है?
- भारत का पहला शीशे का पुल किस राज्य में बनाया गया है?
- सबसे ज्यादा रेशमी साड़ी कहां बनाई जाती हैं?
Leave a Reply