General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बिना हड्डी का जानवर कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: बिना हड्डी का जानवर कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बिना हड्डी का जानवर कौन-सा है?
- Location :- India
सवाल : भारत के राष्ट्रपति कौन है?
जवाब : द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu)
सवाल : भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब : गोवा
सवाल : रामायण के लेखक कौन थे?
जवाब : वाल्मीकि
सवाल : सचिन तेंदुलकर को हाल ही में किस खिताब से नवाज़ा गया था?
जवाब : पद्म विभूषण
सवाल : ISRO के हेड्क्वॉर्टर्स कहा है?
जवाब : बैंगलोर
सवाल : मगध के उत्थान के लिए निम्न मे से कौन सा शासक उत्तरदायी है?
जवाब : बिंबिसार
सवाल : भारत में प्रोफ़ेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है?
जवाब : आई.पी.एल
सवाल : संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
जवाब : लोक सभा और राज्य सभा
सवाल : भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब : जोधपुर
सवाल : बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
जवाब : शार्क मछली के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती। शार्क के कंकाल आम हड्डियों के नहीं बने होते.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे बिना हड्डी का जानवर कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के 7 नाम कौन कौन से हैं?
- भारत के कितने टुकड़े हो चुके हैं?
- ऐसा कौन सा जानवर है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं सोता है?
Leave a Reply