Interesting GK Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आखिर चांद पर सबसे पहले कौन-सा पौधा उगाया गया? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting Trending Quiz: चांद पर सबसे पहले कौन-सा पौधा उगाया गया?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर चांद पर सबसे पहले कौन-सा पौधा उगाया गया?
- Location :- India
1. किस जीव ने सबसे ज्यादा इंसानों की जान ली है?
जवाब : धरती पर इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जीव कोई विशालकाय या बड़ा जानवर नहीं है बल्कि यह बेहद छोटा सा दिखने वाला मच्छर है.
2. आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
जवाब : पहले पता करेंगे की कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी, उसके बाद एक्शन लेंगे.
3. ऐसा क्या है जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते वह भी उठ जाती है?
जवाब : आँखों की पलकें
4. वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
जवाब : सिंदूर लगाना
5. वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं?
जवाब : अंगदान
6. वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है?
जवाब : पर्स
7. दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर किस देश में है
जवाब : अंकोरवाट कम्बोडिया में एक मन्दिर परिसर और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है, यह 162.6 हेक्टेयर (1,626,000 वर्ग मीटर; 402 एकड़) का है. यह यह एक हिन्दू मन्दिर है. यह कम्बोडिया के अंकोर में है जिसका पुराना नाम ‘यशोधरपुर’ था.
8. वो कौन सी चीज है, जिसकी वजह से दीवार के आर-पार देखा जा सकता है?
जवाब : खिड़की
9. चारमीनार कहाँ स्थित है?
जवाब : हैदराबाद
10. चांद पर सबसे पहले कौन सा पौधा उगाया गया था?
जवाब : चांद पर सबसे पहले कपास का पौधा उगाया गया था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर चांद पर सबसे पहले कौन सा पौधा उगाया गया था? (Chand Par Sabse Pahle Kaun Sa Paudha Ugaya Gaya) इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
- ऐसा क्या है जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही वह भी उठ जाती है?
- वो कौन सी चीज है, जिसकी वजह से दीवार के आर-पार देखा जा सकता है?
Leave a Reply