किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं? Intelligent है, तो बताइए इस सवाल का जवाब
Interesting GK Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिमाग का दही कर देने वाले UPSC प्रश्न
1. कौन सा जानवर नाक से पानी पीता है?
जवाब : हाथी नाक से पानी पीता है.
2. लड़की के शरीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
जवाब : लेडीफिंगर (Lady Finger) जिसे हिंदी में भेंडी कहते है.
3. साल के किस महीने में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते हैं?
जवाब : अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते हैं.
4. जब होठ से होठ मिलते है तो क्या होता है?
जवाब : मुह बंद हो जाता है, आप अपने दोनों होठ को मिला के देखिये
5. कौन सी जगह आप खुद बल्ब खुद नहीं बदल सकते हैं?
जवाब : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर का बल्ब खुद नहीं बदल सकते है इसके लिए आपको किसी लाइसेंस शुदा इलेक्ट्रिशियन को बुलाना होगा.
6. पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे?
जवाब : बेसन की कढ़ी
7. कौन सी ऐसी मिठाई हैं, जिनमें मिलावट नहीं की जा सकती है?
जवाब : मिश्री, बताशा, मीठे मखाने, खांड की गुडिया, चिक्की, गुड़-तिल की तिल-पट्टी, तिल के लड्डू, शक्कर का चपड़ा, गुड़ की पापड़ी / गुड़ गट्टा, पेठा
8. ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई?
जवाब : ढोल
9. ट्रेन का आविष्कार किसने किया?
जवाब : फरवरी 1824 में पेशे से इंजीनियर रिचर्ड ट्रवेथिक को पहली बार भाप के इंजन को चलाने में सफलता मिली. ये पहला आधिकारिक रेलवे इंजन था.
10. किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं?
जवाब : चींटी ही वह जीव है, जिसके पास फेंफड़े नहीं होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे?
- जब होठ से होठ मिलते है तो क्या होता है?
- ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई?
Leave a Reply