बताइए किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा?
जवाब : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
2. हैदराबाद किस नदी पर बसा है?
जवाब : मूसी
3. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है?
जवाब : मैक्सिको
4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है?
जवाब : अनुच्छेद 370
5. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?
जवाब : लोकसभा अध्यक्ष
6. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है?
जवाब : वैटिकन सिटी
7. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?
जवाब : भूमध्यसागर और लाल सागर
8. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
जवाब : लोकसभा अध्यक्ष
9. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : गणेश वासुदेव मावलंकर
10. किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाब : हाथी के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे?
- जब होठ से होठ मिलते है तो क्या होता है?
- किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं?
Leave a Reply