आखिर दुनिया के किस देश में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर दुनिया के किस देश में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी
1. 27 जून को पीएम मोदी द्वारा ‘सिकल सेल एनीमिया मिशन 2047’ का शुभारंभ किस राज्य में किया गया?
उत्तर : मध्य प्रदेश के शहडोल में ‘सिकल सेल एनीमिया मिशन 2047’ का शुभारंभ किया जायेगा
2. 20 डिजिटल इकॉनमी बकिंग ग्रुप की तीसरी बैठक कहाँ संपन्न हुयी है?
उत्तर : पुणे
3. 10C ने कहाँ विमानन ईंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए लाजाजेट के साथ साझेदारी की है?
उत्तर : हरियाणा
4. ‘गोरखपुर गीता प्रेस’ को 100 साल पूरे होने पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : गांधी शांति पुरस्कार
5. 20 पर्यटन कार्य समूह और पर्यटन मंत्रियों की बैठक कहाँ होगी?
उत्तर : गोवा
6. ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर : IUCAA
7. ‘Autistic Pride Day’ कब मनाया गया है?
उत्तर : 18 जून
8. ‘इंटरनेशनल फैमिली रिमिटेंस डे’ कब मनाया गया है?
उत्तर : 16 जून
9. ‘इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ़ सेक्सुअल ‘वॉयलेंस इन कनफ्लिक्ट कब मनाया गया है?
उत्तर : 19 जून
10. आखिर दुनिया के किस देश में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?
उत्तर : चीन (China) वो देश है, जहां सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर दुनिया के किस देश में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
- ऐसा कौन सा देश है जिसके पास हॉस्पिटल ट्रेन है?
- दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
Leave a Reply