आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका ज्ञान ओर भी बढ़ जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. भारत और किस देश ने गैर तेल व्यापार को 2030 तक 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है?
जवाब : UAE
2. भारत में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति पाई गयी है?
जवाब : मिजोरम
3. भारत ने किसे हराकर ‘इंटर कांटिनेंटल कप जीता है?
जवाब : लेबनान
4. ब्रिक्स सीसीआई वी महिला कार्यक्षेत्र की अध्यक्ष नियुक्त हुई?
जवाब : रूबी सिन्हा
5. फिच ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 6 प्रतिशत से बढ़ाकर किया?
जवाब : 6.3 प्रतिशत
6. गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
7. किसे रॉ (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
जवाब : रवि सिन्हा
8. कौनसा राज्य धर्मांतरण विरोधी क़ानून को ख़त्म करेगा?
जवाब : कर्नाटक
9. कौनसा देश पहली बार फ्रांस में AIAF में भाग ले रहा है?
जवाब : भारत
10. बताएं, आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है?
जवाब : उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
- झूठ बोलने पर कौन-सा अंग गर्म हो जाता है?
- आखिर हमारे रोज कितने बाल झड़ते हैं?
Leave a Reply