General Knowledge Quiz: दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल SSC, Banking, Railway व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
- Location :- India
1. किसने हाल ही में इटालियन ओपन 2023 जीता है?
उत्तर : डेनिल मेदवेदेव
2. किसने IIT मद्रास AI अनुसंधान केंद्र में 01 मिलियन डॉलर का निवेश किया है?
उत्तर : Google
3. भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय अभ्यास समुद्र शक्ति-23 हुआ है?
उत्तर : इंडोनेशिया
4. हाल ही में भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
उत्तर : वुप्पला प्रणीत
5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डिजिटल सेवाओं के लिए ‘हिम डेटा पोर्टल’ लांच किया है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
6. बैंक ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी लांच की है?
उत्तर : BOB
7. किसे हाल ही में CBI का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर : प्रवीण सूद
8. सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को ट्रैक करने वाला पहला भारतीय शहर कौनसा बना है?
उत्तर : भोपाल
9. NCB ने हाल ही में किस राज्य के तट पर 2500 kg ड्रग्स जब्त किया है?
उत्तर : केरल
10. आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
उत्तर : दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर दुनिया के किस देश में रविवार को छुट्टी नहीं होती है?
- अनार के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
- इंसान के खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
Leave a Reply