GK Questions : आज आप अक्सर जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। ऐसे प्रश्न एवं उत्तर जानेंगे.
किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है? : IAS Interview Question
Amazing GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं
तो चलिए अब आपको, किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
अजब-गजब चौंकाने वाले जीके प्रश्न
सवाल 1. कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाब : मेंढ़क एक ऐसा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है.
सवाल 2. कौन सा पक्षी अपने आपको आइने में पहचान सकता है?
जवाब : इस सवाला का जवाब है “कबूतर” जो अपने आपको आइने में पहचान सकता है.
सवाल 3. ऐसी कौन की चीज है, जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब : बर्फ है, जो कभी जलता भी नहीं और डूबती भी नहीं है.
सवाल 4. ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने के कारण जम जाती है?
जवाब : अंडा है, जो गर्म करने के कारण जम जाता है.
सवाल 5. डंकन पैसेज कहां है?
जवाब : दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच में.
यह भी पढ़े : वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है परंतु खाया नहीं जाता हैं?
सवाल 6. हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
जवाब : नर्मदा घाटी से.
सवाल 7. ऐसा शब्द जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
जवाब : नहीं.
सवाल 8. आसाम का प्रसिद्ध त्योहार कौनसा है?
जवाब : बिहू है
सवाल 9. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
जवाब : बांग्लादेश का
सवाल 10. किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब : समुद्री केकड़ा एक ऐसा जिव है जिसका दिल सिर पर होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सूर्य सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में निकला था
- वह कौनसा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है
- वह कौन है, जो दिन में सोता है और रात में जगता है?
- किसकी मदद से मछली सांस लेती है?
Leave a Reply