Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आँखे है पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नही सकती, मुहं है पर बोल सकती नहीं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं 10 में मिलेगा)
Interesting Puzzle: आँखे है पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नही सकती, मुहं है पर बोल नहीं सकती बताओ क्या?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK puzzle: आँखे है पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नही सकती, मुहं है पर बोल नहीं सकती बताओ क्या?
- Location :- India
दिलचस्प जीके प्रश्न
1 . इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वह बच जाता है, कैसे?
जवाब : क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.
2. एक आदमी 8 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब : क्योंकि वह रात को सोता है.
3. भगवान राम जी ने पहली दिवाली कहाँ मनाई थी?
जवाब : दिवाली राम जी के बाद शुरू हुई. इसलिए भगवान राम जी ने दिवाली नहीं मनाई।
4. लगातार दिनों के नाम बोल सकते है, पर बुधवार, शुक्रवार, और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब : यस्टरडे, टुडे, और टुमारो (Yesterday, Today, and Tomorrow)
5. नांग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब : नांग डू नॉट पंच मी.
6. ऐसा कौनसा जानवर है, जिसके शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाब : हाथी – Elephant
7. वह कौनसा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है?
जवाब : नागपुष्प
8. नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है
जवाब : चिली देश में
9. गरीबों को गाय किसे कहा जाता है?
जवाब : बकरी को
10. आँखे है, पर देख नहीं सकती, पैर है, पर चल नही सकती, मुहं है, पर बोल सकती नहीं? बताइए कौन है?
जवाब : गुडिया (Doll)
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आँखे है पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नही सकती, मुहं है पर बोल सकती नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते
- ऐसा कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है?
- ऐसा कौन सा देश है जहां मात्र 27 लोग रहते है?
- सूर्य सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में निकला था?
Leave a Reply