इस लेख में आप ANM Course Kya Hai Details in Hindi – ANM Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Fees, Syllabus, Colleges, Job Area, Salary – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों मेडिकल फील्ड में लोगों की दिलचस्पी काफी देखी जा रही है और मेडिकल फील्ड में कदम रखने के लिए कई कोर्स भी उपलब्ध हैं. जिनमें से एक एएनएम कोर्स है.
हालांकि इस क्षेत्र में डॉक्टर की प्रमुख भूमिका होती है. लेकिन उनकी मदद के लिए नर्सों की जरूरत होती है. जिसके लिए ANM और GNM कोर्स सहायक नर्स बनने के लिए दो प्रमुख कोर्स हैं. लेकिन इस लेख में हम बात कर रहे एएनएम कोर्स के बारे में.
अगर आप भी इस फील्ड में जाने की सोच रहे हैं और इसके लिए एएनएम कोर्स करने का पक्का इरादा बना लिया है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ANM Course Kya Hai Details in Hindi – ANM Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही हम फीस, सिलेबस, कॉलेज, जॉब एरिया, सैलरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ANM Full Form in Hindi & English
- English – Auxiliary Nurse Midwifery
- Hindi – सहायक नर्स मिडवाइफरी
English
- A – Auxiliary
- N – Nurse
- M – Midwifery
Hindi
- ए – सहायक
- एन – नर्स
- एम – मिडवाइफरी
एएनएम कोर्स क्या है? (ANM Course Kya Hai Details in Hindi)
ANM का मतलब Auxiliary Nurse Midwifery होता है. जिसे हिंदी में सहायक नर्स मिडवाइफरी कहा जाता है. यह एएनएम कोर्स चिकित्सा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है. और यह कोर्स सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स के लिए ही होता है, जिसे 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है.
ANM Course में फिमेल छात्राओं को मरीजों को प्राथमिक उपचार देना, मरीजों की देखभाल करना, डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाएं लेना, उनका रिकॉर्ड मेंटेन करना, इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का रखरखाव करना आदि चीजों के बारे में सिखाया जाता है.
एएनएम कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for ANM Course)
एएनएम का कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए है, पुरुष इस कोर्स के लिए पात्र नहीं हैं. साथ ही यह कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है. इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए मुख्य नियम एंव शर्तें इस प्रकार हैं.
- जो महिला छात्रा एएनएम का कोर्स करना चाहती है, उसके लिए सबसे पहले उसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- एएनएम के लिए 12वीं में कोई भी विषय हो सकता है. लेकिन कुछ कॉलेजों में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय के रूप में होना अनिवार्य रखा गया है.
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
- एएनएम कोर्स में एडमिशन आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या फिर 12वीं कक्षा में प्राप्त हुए अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर ले सकते है.
ANM Details
- एएनएम का स्तर – डिप्लोमा कोर्स
- ANM का फुल फॉर्म – Auxiliary Nurse Midwifery
- एएनएम हिंदी फुल फॉर्म – सहायक नर्स मिडवाइफरी
- शैक्षणिक योग्यता – 12वीं कक्षा पास 55% से 60% अंको के साथ
- आयु सीमा – न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
- ANM कोर्स की अवधि – 2 वर्ष + 6 महीने की इंटर्नशिप
- कोर्स की फीस – प्राइवेट कॉलेज 50 हजार से 1.5 लाख तक प्रतिवर्ष, सरकारी कॉलेज बहुत ही कम
- जॉब्स के अवसर – सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम्स, निजी क्लीनिक, सरकारी डिस्पेंसरी आदि.
- सैलरी – 10 हजार से 20 हजार प्रतिमाह
Entrance Exam for ANM Course
- JIPMER नर्सिंग Entrance Exam
- PGIMER नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- AIIMS नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- BHU नर्सिंग Entrance Exam
- Indian सेना नर्सिंग और जीएनएम
एएनएम कोर्स में प्रवेश (Admission in ANM Course)
इच्छुक छात्र जो एएनएम कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे दो तरीकों से प्रवेश ले सकते हैं. पहला कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और दूसरा 12 वीं कक्षा के उच्चतम अंक मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको अपने चुने हुए कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को उच्चतम अंकों के साथ पास करना होगा. प्रवेश परीक्षा के समापन के बाद, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची जारी की जाती है. जिस छात्रा का नाम उस सूची में है, उसे प्रवेश दिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप 12वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 60 फीसदी से अधिक अंक लाने होंगे.
क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करते हैं. इसलिए कोशिश करें कि 12वीं कक्षा में अधिक अंक प्राप्त करें. आप एएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है.
एएनएम कोर्स की फीस (ANM Course Fees)
एएनएम कोर्स की फीस की बात करें तो यह सरकारी कॉलेजों और निजी संस्थानों में अलग-अलग होता है. हालांकि आरक्षित वर्ग की छात्राओं को सरकारी कॉलेजों में फीस नहीं देनी होती है. जबकि सामान्य जाति की छात्रा को बहुत कम फीस देनी होती है. जो कि 7 हजार से 15 हजार तक होती है.
वहीं अगर निजी कॉलेजों की फीस की बात करें तो हर कॉलेज में अलग-अलग फीस होने के कारण इसका एक भी आंकड़ा देना संभव नहीं है. फिर भी औसत के हिसाब से 1 साल की फीस करीब 50 हजार से 1.5 लाख तक हो सकती है.
एएनएम कोर्स कैसे करे? (How to do ANM Course)
अगर आप एएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी.
आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और अच्छे अंकों से पास करना होगा, तभी आपको एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंकों के आधार पर एडमिशन मिलेगा. जिसे आप कम फीस में यह कोर्स कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है. निजी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए कुछ कॉलेज अपने स्तर की परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसे आपको पास करना होता है. या फिर कुछ प्राइवेट कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन देते हैं.
एडमिशन हो जाने के बाद आपको 2 साल तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस कोर्स को पढ़ना होगा. यदि आप इस कोर्स की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको 6 महीने का अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.
उसके बाद इस डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट आपको कॉलेज की ओर से दिया जाता है. जिसके बाद आप नौकरी के लिए हॉस्पिटल में अप्लाई कर सकते है.
एएनएम कोर्स के लिए सब्जेक्ट सिलेबस (Subject Syllabus for ANM Course)
ANM Course चिकित्सा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है, जिसमे आपको दोनों साल में अलग-अलग सिलेबस पढ़ना होते है. जो इस प्रकार है –
First Year Syllabus
- Health Promotion
- Community Health Nursing
- Primary Health Care Nursing
- Child Health Nursing
Second Year Syllabus
- Midwifery
- Health Center Management
Best College for ANM Course
- Rajiv Gandhi Paramedical Institute, Delhi
- Apollo School of Nursing, Delhi
- Ahilyabai College of Nursing, Delhi
- Bareilly International University
- Rohilkhand Medical College, Bareilly
- Vivekananda College of Nursing, Lucknow
- Era Nursing College, Lucknow
- All India Institute of Medical Sciences Delhi
- All India Institute of Medical Sciences Bhubaneswar
- Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research Center
एएनएम के बाद कार्य (Work after ANM)
- नर्स का मुख्य काम मरीजों की देखभाल करना और उनका अच्छे तरह से ख्याल रखना है.
- मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टर की मदद करना और समय-समय पर मरीजों को दवा, इंजेक्शन देना.
- मरीजों को डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाएं देनी होंगी.
- रोगी रिकॉर्ड बनाए रखना.
- चिकित्सा उपकरणों का रखरखाव करना
एएनएम कोर्स में करियर स्कोप (Career Scope in ANM Course)
एएनएम कोर्स में करियर की आकर्षक संभावनाएं देखने को मिल रही हैं. एएनएम कोर्स के बाद छात्रों को सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के कई अवसर मिलते हैं. निजी क्षेत्र में छात्र नर्सिंग होम, क्लीनिक, अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, शैक्षणिक संस्थान आदि में नौकरी कर सकते हैं.
क्योंकि इन दिनों निजी क्षेत्र में नर्स की मांग बहुत अधिक बढ़ रही है. और बढ़ती जनसंख्या के कारण दिन-प्रतिदिन बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं. जिससे दिनों दिन अस्पतालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पतालों की बढ़ती संख्या के कारण नर्सिंग के क्षेत्र में भी करियर की काफी संभावनाएं बढ़ रही हैं.
Job Areas After ANM Course
- नर्सिंग होम
- क्लिनिक
- हॉस्पिटल
- मेडिकल कॉलेज
- ट्रामा सेंटर्स
- हेल्थ केयर सेंटर्स
- एनजीओ
- बृद्धावस्था घर
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
- गैर सरकारी संगठन
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
एएनएम नौकरी के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनी
- Indian Red Cross Society
- State Nursing Council
- Metro होस्पिटल
- Indian Nursing Council
- Kailash Hospital
- Fortis होस्पिटल
- AIIMS Hospital
- Max Hospital
ANM कोर्स के बाद क्या करे?
नर्सिंग में एएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते है, तो आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं। जिसके लिए भारत में कई अलग-अलग तरह के कोर्स उपलब्ध हैं. जिसमे कुछ इस प्रकार है –
- BSc Nursing
- BSc Honors in Nursing ( NSc (H) Nursing)
- Post Basic BSc Nursing
ये कुछ बैचलर डिग्री कोर्स थे, जिन्हें एएनएम और जीएनएम कोर्स के बाद किया जा सकता है. इनके अलावा और भी कई कोर्स हैं, जो इन कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के रूप में किया जा सकता है.
ANM कोर्स के बाद सैलरी (Salary after ANM Course)
एएनएम कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह उनके जॉब एरिया और अनुभव पर ज्यादा निर्भर करता है. फिर भी एएनएम नर्सिंग का कोर्स करने के बाद औसत के हिसाब से शुरू में 10 हजार से 20 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाता है. इसमें समय के साथ जैसे-जैसे नर्स का अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.
FAQs Related to ANM Course
Question – ANM और GNM में क्या अंतर है?
Answer – ANM का कोर्स 2 साल का होता है और GNM का कोर्स 3 साल का होता है. और ANM डिप्लोमा कोर्स का महत्व GNM से कम होता है. इसमें GNM डिप्लोमा धारक की सैलरी ANM डिप्लोमा धारक से अधिक होती है.
Question – एएनएम का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – ANM का फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwifery होता है.
Question – एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी कॉलेजों में आरक्षित वर्ग की छात्राओं को फीस नहीं देनी होती है. जबकि सामान्य जाति की छात्रा को बहुत कम फीस देनी होती है. जो कि 7 हजार से 15 हजार तक होती है. वहीं अगर निजी कॉलेजों की फीस की बात करें तो यह औसत के हिसाब से 1 साल की फीस करीब 50 हजार से 1.5 लाख तक हो सकती है.
Question – एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – एएनएम कोर्स चिकित्सा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है. और यह कोर्स सिर्फ फीमेल कैंडिडेट्स के लिए ही होता है, जिसे 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है.
Question – एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
Answer – ANM नर्सिंग का कोर्स करने के बाद सैलरी उनके जॉब एरिया और अनुभव पर अधिक निर्भर करता है. फिर भी औसत के हिसाब से शुरू में 10 हजार से 20 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाता है.
Question – एएनएम को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – “सहायक नर्स मिडवाइफरी” एएनएम को हिंदी में कहते है.
Question – जीएनएम एएनएम क्या है?
Answer – GNM का मतलब “General Nursing and Midwifery” होता है, जो 3 वर्ष के अवधि का कोर्स है. वहीं ANM का मतलब “Auxiliary Nursing Midwifery” होता है, जो 2 वर्ष का कोर्स होता है. हालांकि एएनएम डिप्लोमा कोर्स का महत्व GNM से कम होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में ANM Course Kya Hai Details in Hindi – ANM Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है. जो इस प्रकार है –
- 1. ANM Full Form in Hindi & English
- 2. एएनएम कोर्स क्या है
- 3. एएनएम कोर्स के लिए योग्यता
- 4. ANM Details
- 5. Entrance Exam for ANM Course
- 6. एएनएम कोर्स में प्रवेश
- 7. ANM कोर्स की फीस
- 8. एएनएम कोर्स कैसे करे
- 9. एएनएम कोर्स के लिए सब्जेक्ट सिलेबस
- 9.1 – First Year Syllabus
- 9.2 – Second Year Syllabus
- 10. Best College for ANM Course
- 11. एएनएम के बाद कार्य
- 12. एएनएम कोर्स में करियर स्कोप
- 13. Job Areas After ANM Course
- 14. एएनएम नौकरी के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनी
- 15. ANM कोर्स के बाद क्या करे?
- 16. ANM कोर्स के बाद सैलरी
- 17. FAQs Related to ANM Course
दोस्तों इस लेख में ANM Course Kya Hai Details in Hindi – ANM Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ANM Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply