इस लेख में आप Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | Kaise Pta Kare Apne Naam Ki Rashi – इससे जुड़ी जानकारी डिटेल्स के साथ जानेंगे.
दोस्तों अक्सर लोग अपनी नाम की राशि (Apne Naam Ki Rashi) के बारे में जानना पसंद करते हैं. लेकिन राशि के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वे अपनी राशि के बारे में नहीं जान पाते हैं. वहीं अगर राशि चक्र की बात करें, तो ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. और शुभ मुहूर्त के अनुसार कार्य किया जाता है.
इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बता दें की सभी राशियों के अनुसार शुभ मुहूर्त समय अलग-अलग होता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. क्योंकि नाम का पहला अक्षर उस राशि के अनुसार निर्धारित होता है जिसमें व्यक्ति या बच्चे के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है.
इसलिए व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर का महत्व अधिक होता है. हमारा नाम हमारी राशि के कुछ ही अक्षरों से शुरू होता है. जो चंद्रमा की स्थिति से निर्धारित होता है. इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में या हमारे हिंदू धर्म में हमारे नाम के पहले अक्षर को महत्व दिया गया है. क्योंकि हम अपने नाम के पहले अक्षर से हम अपनी राशि की पहचान कर सकते हैं.
अगर आप भी अपनी Apne Naam Ki Rashi के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम अपको अपने नाम की राशि कैसे पता करें? इसकी पूरी जानकारीडिटेल्स के साथ देने वाले हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
सभी राशियां और कुल राशियां कितनी होती है (Sabhi Rashiya Aur Kul Rashiya Kitni Hoti Hai in Hindi)
यदि हम राशियों की बात करें, तो ज्योतिष शास्त्रों तथा हिंदू धर्मों के अनुसार 12 राशियां होती हैं, तो आइए जानते हैं उन 12 राशियों के नाम जो इस प्रकार हैं –
- मेष राशि (Aries)
- वृषभ राशि (Taurus)
- मिथुन राशि (Gemini)
- कर्क राशि (Cancer)
- सिंह राशि (Leo)
- कन्या राशि (Virgo)
- तुला राशि (Libra)
- वृश्चिक राशि (Scorpio)
- धनु राशि (Sagittarius)
- मकर राशि (Capricorn)
- कुंभ राशि (Aquarius)
- मीन राशि (Pisces)
अपने नाम की राशि की जांच कैसे करें (Apne Naam Ki Rashi Ki Janch Kaise Kare in Hindi)
अगर आप अपने नाम की राशि (Apne Naam Ki Rashi) क्या है? यह चेक करना चाहते है, तो आप नीचे दी गई जानकारी के अनुसार पता कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं.
1. मेष राशि (Aries)
अगर हम मेष राशि (Aries) की बात करें, तो मेष राशि उन लोगों की होती है जिनका नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होता है. और इस मेष राशि का स्वामी मंगल है. जो पहले स्थान पर है.
2. वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि (Taurus) यह उन लोगों की होती है. जिनके नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरुआत होती है. और इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. जो राशि चक्र के अनुसार दूसरे स्थान पर है.
3. मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि (Gemini) उन लोगों की होती हैं. जिन लोगों की नाम की शुरुआत का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह से होती है. और इस मिथुन राशि का स्वामी गृह बुध है. जो राशियों के तीसरे स्थान पर है.
4. कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि (Cancer) यह उन लोगों की होती है. जिनकी नाम की शुरुआत ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो से होती है. और राशि का स्वामी चंद्रमा है. जो राशियों चक्र के चौथे स्थान पर होते हैं.
5. सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि (Leo) यह उन लोगों की होती है. जिन लोगों के नाम का प्रथम अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है. और इस सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. जो राशियों के पांचवे स्थान पर है.
6. कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि (Virgo) यह उन लोगों की राशि होती है, जिनके नाम की शुरुआत ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से होती है. और इस कन्या राशि के स्वामी बुध है. जो राशि चक्र के छठवे स्थान पर है.
7. तुला राशि (Libra)
तुला राशि (Libra) यह उन लोगों की राशि होती है. जिन लोगों के नाम र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते से शुरू होता है. और इस तुला राशि का स्वामी गृह शुक्र है. जो राशि चक्र के सांतवे स्थान पर है.
8. वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि (Scorpio) यह उन लोगों की राशि है. जिन लोगों के नाम की शुरुआत तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू अक्षर से होती है. और इस वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. जो राशियों के आंठवे स्थान पर है.
9. धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि (Sagittarius) यह उन लोगों की राशि होती है. जिनके नाम का प्रथम अक्षर ये, यो, भा, भी, भू , धा, फा, ढ, भे से शुरुआत होती है. और इस धनु राशि का स्वामी ब्रहस्पति है. जो राशियों के नववे स्थान पर है.
10. मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि (Capricorn) यह उन लोगों की राशि होती है. जिनके नाम की शुरुआत भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से होती है. और इस मकर राशि का स्वामी शनि है. जो दंसवे स्थान पर है.
11. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि (Aquarius) यह उन लोगों की राशि है. जिनके नाम का प्रथम अक्षर गू , गे , गो , सा , सी , सू , से , सो , द शब्दों से शुरु होता है. और इस कुंभ राशि का स्वामी शनि है. जो राशियों के ग्यारवे स्थान पर है.
12. मीन राशि (Pisces)
मीन राशि (Pisces) यह उन लोगों की राशि होती है. जिनके नाम का प्रथम अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची शब्दों से शुरुआत होती है. और इस मीन राशि का स्वामी गृह ब्रहस्पति है. जो राशि चक्र के अंतिम यानी 12 वे स्थान पर है.
अपने नाम की राशि कैसे जाने | Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं. अगर आप अपनी राशि के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसे दो तरह से पता कर सकते हैं, तो चलिए आगे जानते हैं.
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उस राशि के अनुसार रखा जाता है जिसमें व्यक्ति के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है. और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी नाम का पहला अक्षर राशि चक्र का ही होता है. अगर आप भी अपनी राशि जानना चाहते हैं, तो पंडित या ऑनलाइन राशिफल सॉफ्टवेयर की सहायता से अपनी राशि का पता लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की आपके पास आपके जन्म का जन्म तिथि और समय, स्थान पता होना अनिवार्य है.
2. फलित ज्योतिष के अनुसार
फलित ज्योतिष का सिद्धांत आधा अधूरा होता है. यानि की यह पूरी तरह से राशि के बारे में नही बता पाते है. इसलिए इनपर विश्वास नही किया जा सकता. क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति के नाम की पहले अक्षर के आधार पर राशि बताते है. मतलब की यह उन लोगों के लिए एक चलतु राशि का निर्माण करते है. जिनका जन्म तिथि और जन्म का समय ज्ञात नहीं होता है.
जन्म तिथि से अपनी राशि कैसे पता करें (How to Know your Zodiac sign by Date of Birth)
यदि आप जन्म तिथि के अनुसार अपनी राशि के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई जानकारी के अनुसार पता कर सकते हैं. जो बहुत आसान है. तो आइए जानते हैं उस जानकारी के बारे में जो निम्नलिखित है.
जन्मतिथि के अनुसार अपनी राशि कैसे जाने?
डेथ ऑफ़ बर्थ (Death Of Birth) राशि (Rashi)
- 21 March से 20 April मेष राशि
- 21 April से 21 May वृषभ राशि
- 22 May से 21 June मिथुन राशि
- 22 June 22 July कर्क राशि
- 23 July से 21 August सिंह राशि
- 22 August से 23 September कन्या राशि
- 24 September से 23 October तुला राशि
- 24 October से 22 November वृश्चिक राशि
- 23 November से 22 December धनु राशि
- 23 December से 20 January मकर राशी
- 21 January से 19 February कुंभ राशि
- 20 February से 20 March मीन राशि
12 राशियों के अक्षर से अपनी राशि का पता लगायें? (12 Zodiac Letters)
राशि का नाम राशि के अक्षर
- मेष (Aries) राशि ला, ली, लू, लो, ले, अ, चू, चे, चो
- वृषभ (Taurus) राशि ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
- मिथुन (Gemini) राशि का, की, के, को, नो, घ, छ
- कर्क (Cancer) राशि ह, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डा
- सिंह (Leo) राशि मां, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
- कन्या (Virgo) राशि प, पी, पू, पे, पो, ढो, ष, ण, ठ
- तुला (Libra) राशि र, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
- वृश्चिक (Scorpio) राशि तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
- धनु (Sagittarius) राशि य, यो, भा, भी, भे, घ, फा, ढ
- मकर (Capricorn) राशि जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
- कुंभ (Aquarius) राशि गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
- मीन (Pisces) राशि दी, दू, थ, झ, दे, दो, च, ची
राशि से संबंधित FAQs
Question – ज्योतिष के अनुसार राशियों की संख्या कितनी होती है?
Answer – ज्योतिष के अनुसार राशियों की संख्या 12 होती है.
Question – जन्म तिथि के अनुसार अपनी राशि कैसे जानें?
Answer – यदि आप जन्म तिथि के अनुसार अपनी राशि जानना चाहते हैं, तो आपके पास जन्म तिथि, माह, जन्म स्थान आदि जैसी जानकारी होना बहुत जरूरी है. आप किसी अच्छे ज्योतिषी के पास जाकर अपनी जन्म तिथि या फिर महीने के अनुसार अपनी राशि का पता लगा सकते हैं.
Question – चंद्र राशि कैसे पता करें?
Answer – नाम का पहला अक्षर उस राशि के अनुसार निर्धारित होता है जिसमें व्यक्ति या बच्चे के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है.
Question – मेष राशि किन लोगों की होती है?
Answer – जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होता है, उनकी राशि मेष होती है.
Question – कन्या राशि किन लोगों की होती हैं?
Answer – जिन लोगों का नाम ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरु होता है, उन लोगों की राशि कन्या होती है.
Question – 12 राशियों से अपनी राशि कैसे पता करें?
Answer – अगर आप 12 राशियों के माध्यम से अपनी राशि का पता लगाना चाहते है, तो आप राशियों के अक्षर के जरिए पता लगा सकते है. क्योंकी हर राशि के लिए भिन्न-भिन्न अक्षर निर्धारित किये गए है. जो आप अपने नाम के प्रथम अक्षर से अपने राशि का पता लगा सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | Kaise Pta Kare Apne Naam Ki Rashi इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- सभी राशियां और कुल राशियां कितनी होती है
- अपने नाम की राशि की जांच कैसे करें
- अपने नाम की राशि कैसे जाने
- 1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
- 2. फलित ज्योतिष के अनुसार
- जन्म तिथि से अपनी राशि कैसे पता करें
- 12 राशियों के अक्षर
- राशि से संबंधित FAQs
दोस्तों इस लेख में Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | Kaise Pta Kare Apne Naam Ki Rashi इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और यह जानकारी आपको Apne Naam Ki Rashi जानने में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- मेरा जन्मदिन कब है
- गूगल मेरा नाम क्या
- इंटरनेट क्या है
- आज की तिथि क्या है?
- मांगलिक दोष कैसे चेक करे?
- कुंभ राशि के अनुसार लड़को के नाम
- मेष राशि के अनुसार लड़कियों के नाम
Leave a Reply