Apni Janam Kundali Kaise Dekhe | Kaise Pta Kare Apni Janam Kundali – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में अपनी जन्म कुंडली कैसे देखे इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति का भाग्य उसके जन्म से पहले ही निर्धारित हो जाता है. और वैसे ही आप सभी जानते हैं, कि कुंडली का हमारे हिंदू धर्म में कितना महत्व है. क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में बच्चे के तुरंत बाद कुंडली बनाई जाती है. इसलिए हर व्यक्ति के लिए उनकी जन्म कुंडली (Janam Kundali) बहुत महत्वपूर्ण होता है.
इसके अलावा अधिकांश लोग अपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद अपने बच्चे की कुंडली बनवाने के लिए ज्योतिष के पास जाते हैं. लेकिन वे खुद अपने बच्चे की कुंडली नहीं बना पाते हैं. यदि आप भी अपनी जन्म कुंडली (Apni Janam Kundali) खुद देखना चाहते हैं, या अपने कुंडली के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है.
क्योंकि आज के इस वर्तमान समय में इंटरनेट का विस्तार इतना अधिक हो गया है कि आप इंटरनेट के माध्यम से स्वयं अपनी जन्म कुंडली ऑनलाइन देख सकते हैं. या फिर आप अपनी जन्म कुंडली ऑफलाइन भी जान सकते हैं.
अगर आप भी अपनी जन्म कुंडली (Apni Janam Kundali) देखना चाहते हैं, या अपनी जन्म कुंडली के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको अपनी जन्म कुंडली कैसे देखें (Apni Janam Kundali Kaise Dekhe) इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
जन्म कुंडली क्या है? (What is horoscope in Hindi)
अगर हम जन्म कुंडली (Janam Kundali) की बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके जन्म के समय आकाश में स्थित ग्रहों और जन्म तिथि का एक विशेष चक्र के रूप में योग कुंडली चक्र या फिर लग्न चक्र कहलाता है. और साथ ही कुंडली विशेष रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है. व्यापक अर्थों में यानी सरल भाषा में कहे तो यह ग्रहों की स्थिति, दशा विश्लेषण, कुंडली में बनने वाले दोष तथा उनके उपाय, पत्रिका में विशेष योगों का संयोजन, ग्रहों के शुभ-अशुभ विचार आदि संपूर्ण जन्म कुंडली में शामिल हैं.
अपनी Birth Certificate के बारे में जाने
व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए उसकी जन्म कुंडली तैयार की जाती है, और प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली बनाने में 12 खानों का निर्माण किया जाता है, जिन्हें ज्योतिष की भाषा में भाव के नाम से जाना जाता है. क्योंकि किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने में 12 राशियों का प्रयोग किया जाता है.
और भाव सभी राशियों के अनुसार अलग-अलग होते हैं. इसीलिए तो जन्म कुंडली (Janam Kundali) की सहायता से व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इसके अलावा कुंडली के माध्यम से राशियों और नक्षत्रों में सूर्य, चंद्रमा और अन्य ग्रहों की स्थिति का पता चलता है, इसलिए आप इसे ऑफलाइन के माध्यम से भी पता कर सकते है. या फिर ऑनलाइन भी देख सकते हैं.
राशि (Rashi) की पहचान नाम के प्रथम अक्षर से कैसे की जाती है?
अगर आप अपनी राशि (Zodiac) की पहचान करना चाहते हैं, तो आप अपने नाम के प्रथम अक्षर से पता लगा सकते हैं, कि आपकी राशि कौन सी है. और आप सभी जानते हैं, कि ज्योतिष शास्त्रों तथा हिंदू धर्मों के अनुसार 12 राशियां होती हैं. तो आइए जानते हैं अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि कैसे जानें.
- मेष – मेष राशि उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से शुरू होता है.
- वृषभ – वृष राशि उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है.
- मिथुन – मिथुन राशि उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर क, की, कु, घ, ड, छ, के, को, ह से शुरू होता है.
- कर्क – कर्क राशि उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर हि, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो से शुरू होता है.
- सिंह – सिंह राशि उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर मा, मी, मू, में, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होता है.
- कन्या – कन्या राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होता है.
- तुला – तुला राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते से शुरू होता है.
- वृश्चिक – वृश्चिक राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर तो, न, नी, नू, ने, नो, या. यि. यू से शुरू होता है.
- धनु – धनु राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे से शुरू होता है.
- मकर – मकर राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर भो, ज, जा, जी, जे, जो, खा, खी, खु, खे, खो, गा, गी, ज्ञ से शुरू होता है.
- कुंभ – कुंभ राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर गु, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा से शुरू होता है.
- मीन – मीन राशि यह उन लोगों की होती है. जीनके नाम का प्रथम अक्षर दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, चि से शुरू होता है.
सभी राशियों के स्वामी के नाम (Names of the Lord of all Zodiac signs)
- मेष – मेष राशि का स्वामी – मंगल
- वृष – वृष राशि का स्वामी – शुक्र
- मिथुन – मिथुन राशि का स्वामी – बुध
- कर्क – कर्क राशि का स्वामी – चन्द्रमा
- सिंह – सिंह राशि का स्वामी – सूर्य
- कन्या – कन्या राशि का स्वामी – बुध
- तुला – तुला राशी का स्वामी – शुक्र
- वृश्चिक – वृश्चिक राशि का स्वामी – मंगल
- धनु – धनु राशि का स्वामी – गुरु
- मकर – मकर राशि का स्वामी – शनि
- कुंभ – कुंभ राशि का स्वामी – शनि
- मीन – मीन राशि का स्वामी – गुरु
कुंडली के ग्रह (Planets of Horoscope)
* सूर्य ग्रह
* चन्द्र ग्रह
* मंगल ग्रह
* बुध ग्रह
* बृहस्पति ग्रह
* शुक्र ग्रह
* शनि ग्रह
* राहू ग्रह
* केतु ग्रह
कुंडली ( Kundali) के भाव
- प्रथम भाव
- द्वितीय भाव
- तृतीय भाव
- चतुर्थ भाव
- पंचम भाव
- पुष्प भाव
- सप्तम भाव
- अष्टम भाव
- नवम भाव
- दशम भाव
- एकादश भाव
- द्वादश भाव
अपनी जन्म कुंडली कैसे देखे? (Apni Janam Kundali Kaise Dekhe in Hindi)
अगर आप अपनी जन्म कुंडली (Apni Janam Kundali) देखना चाहते हैं, तो इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन देख सकते हैं. या फिर आप ऑफलाइन भी देख सकते हैं. तो आइए सबसे पहले जानेंगे ऑनलाइन जन्म कुंडली देखने की प्रक्रिया क्या हैं.
ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process)
- अगर आप अपनी जन्म कुंडली (Apni Janam Kundali) ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले freekundli.com पर जाना होगा.
- फ्री कुंडली डॉट कॉम पर जाने के पश्चात आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होंगा.
- नया फॉर्म खुलने के बाद आपको नाम, जन्म तिथि, जन्म समय, लिंग, जन्म स्थान, कंट्री आदि सभी जानकारी भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी जन्म कुंडली खुल जाएगी. जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर आप मोबाइल से अपनी जन्म कुंडली (Apni Janam Kundali) देख रहे हैं, तो आप स्क्रीन सॉर्ट लेकर अपनी जन्म कुंडली का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
ऑफलाइन जन्म कुंडली
अगर आप अपनी जन्म कुंडली ऑफलाइन देखना चाहते हैं, तो आपको ज्योतिष विद्या का ज्ञान होना बेहद जरुरी है. यदि आप ज्योतिष विद्या के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप अपने शहर के किसी नजदीकी ज्योतिषी के पास जाकर अपनी जन्म कुंडली देख सकते हैं. या फिर आप किसी ज्योतिष के माध्यम से अपनी पारंपरिक कुंडली को सरल भाषा में समझ सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने Apni Janam Kundali Kaise Dekhe | Kaise Pta Kare Apni Janam Kundali इससे जुड़ी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको Apni Janam Kundali Kaise Dekhe यह जानकारी अच्छी लगी है, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- मेरा जन्मदिन कब है
- गूगल मेरा नाम क्या है
- इंटरनेट क्या है
- कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
Leave a Reply