इस लेख में आप Army Clerk Kaise Bane – सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे प्राप्त करें? भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
भारत की सशस्त्र सेनाओं में से एक, भारतीय सेना (Indian Army) देश की सबसे बड़ी सेना है जो देश को सुरक्षा एवं शांति प्रदान करती है. आपको बता दें कि सेना में कई अलग-अलग पद होते हैं जिनमें एक पद Clerk का होता है. जिसके लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते हैं.
लेकिन भारतीय सेना में क्लर्क की नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको इसकी परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट तथा ट्रेनिंग आदि से गुजरना पड़ता है. इसके बाद ही सफल उम्मीदवार को भारतीय सेना में क्लर्क की नौकरी दी जाती है.
अगर आप भी इंडियन आर्मी में क्लर्क की नौकरी पाना चाहते है और सेना में क्लर्क कैसे बने? इसके बारे में जानकारी सर्च कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पार आए है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आर्मी क्लर्क क्या होता है? Army Clerk Kaise Bane सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए? इसके लिए योग्यता और आयु सीमा क्या है? साथ ह इसकी चयन प्रक्रिया एवं सैलरी से जुड़ी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
Army Clerk क्या होता है? Army Clerk Kaise Bane
इंडियन आर्मी भारत की सबसे बड़ी सेना है, इनका काम देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखना है. साथ ही देश को बाहरी आक्रमणों से बचाना इंडियन आर्मी की जिम्मेदारी होती है. आपको बता दें कि भारतीय सेना में Army Officer, Nursing Assistant, Soldier, Technician, Tradesman आदि जैसे विभिन्न प्रकार के पद होते हैं, जिनमें से एक पद क्लर्क का होता है. जिसके लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग आवेदन करते हैं. जिनमें से कुछ ही आवेदकों को क्लर्क की नौकरी मिल पाती है.
आर्मी क्लर्क का काम भारतीय सेना से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रखना, भारतीय सेना में कार्यरत सभी सैनिकों की सूची बनाना, साथ ही सूची के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के तहत दस्तावेजों के आधार पर सभी सैनिकों की जानकारी को सुरक्षित रखना .
इसके अलावा इंडियन आर्मी क्लर्क का काम आर्मी जवानों की जानकारी स्टोर रखना, भारतीय सेना से संबंधित जानकारी को कंप्यूटर में सहेजना साथ ही कंप्यूटर विभाग, कार्यालय, किताबें, दस्तावेज, पोस्ट आदि का रखरखाव बनाये रखना होता है.
भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए क्या करें?
Army Clerk के लिए योग्यता (Eligibility for Indian Army Clerk)
भारतीय सेना में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं और विभिन्न प्रकार के पदों के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग होती है. इन विभिन्न प्रकार के पदों में एक लिपिक (Clerk) होता है. जिसके लिए कुछ निम्र योग्यताएं रखी गई हैं.
- जो इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना में क्लर्क बनना चाहते है उन्हें सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वी कक्षा कम से कम 60% अंको के साथ पास करना होगा.
- सेना में क्लर्क का पद पाने के लिए आवेदक के 12वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
- 12वीं कक्षा में गणित/अंग्रेजी/अकाउंट्स/बुक कीपिंग आदि विषयों में किसी एक विषय का होना अनिवार्य है.
- क्लर्क पद के लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
सेना लिपिक के लिए आयु सीमा (Age Limit for Clerk in Army)
- भारतीय सेना में क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार न्यूनतम आयु 17½ वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए.
Physical Eligibility for Army Clerk
- सेना में क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आर्मी में लिपिक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की ऊंचाई (Height) 160 सेमी से 162 cm होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सीना (Chest) 77 सेमी होना चाहिए.
- क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का वजन उनके Height के अनुसार कम से कम 48 किलो से 50 kg होना चाहिए.
- हालांकि इंडियन आर्मी क्लर्क पद के लिए अलग-अलग राज्यों में ऊंचाई, सीना और वजन अलग-अलग निर्धारित हो सकती है. इसका विशेष ध्यान रखे.
- भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और स्वस्थ होना चाहिए.
- इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- सेना में क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए.
- क्लर्क के लिए, उम्मीदवार को सफेद, लाल, हरे रंग के संकेतों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए.
- उम्मीदवार कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- दोनों कानों से स्पष्ट सुनने की सक्षम होना चाहिए यानी बहरेपन या कानों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए.
भारतीय सेना में क्लर्क कैसे बने? (Army Clerk Kaise Bane Details in Hindi) सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे प्राप्त करें?
अगर आप भारतीय सेना में क्लर्क बनना चाहते हैं तो हर साल सरकार रिक्त पदों पर सेना क्लर्क भर्ती का आयोजन करती है जिसकी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट या रोजगार पत्र पर दी जाती है, तो आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन करते समय आपको अपनी सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियों को सही-सही दर्ज करना होगा साथ ही संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. भारतीय सेना क्लर्क के लिए आवेदन करने के बाद परीक्षा तिथि निर्धारित की जाती है.
आपको बता दें कि परीक्षा से पहले आपका फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाता है, अगर आप फिजिकल टेस्ट में सफल हो जाते हैं तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. सभी आवश्यक दस्तावेज सही साबित होने के बाद लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद सेना क्लर्क परीक्षा की तारीख तय की जाती है. लेकिन परीक्षा की तारीख तय होने से पहले ही admit card उपलब्ध करा दिया जाता है. जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
आर्मी क्लर्क परीक्षा की तारीख तय होने के बाद एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर जाकर आर्मी क्लर्क की परीक्षा देनी होगी. परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट आता है और अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट के अनुसार जिस उम्मीदवार का नाम शामिल है उसे आर्मी क्लर्क के लिए नियुक्त किया जाता है.
इंडियन आर्मी क्लर्क भर्ती प्रोसेस (Indian Army Clerk Recruitment Process)
Sena Clerk Selection Process
सेना में क्लर्क के पद को प्राप्त करने के लिए आयोजित परीक्षा के चरणों से गुजरना होता है जिसमें आपका चयन फिजिकल हेल्थ टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा आदि के माध्यम से किया जाता है. तो चलिए आगे जानते हैं विस्तार से.
- शारीरिक मापन टेस्ट (Physical Measurement Test)
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
- मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
- लिखित परीक्षा (Written exam)
Physical Measurement Test
शारीरिक मापन टेस्ट (Physical Measurement Test) प्रथम चरण का टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई (height), चेस्ट (chest) और वजन (weight) आदि का मापन किया जाता है. जो उम्मीदवार Physical Measurement Test में सफल होते है उन्हें आगे की टेस्ट में शामिल किया जाता है.
Physical Fitness Test
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test) परीक्षा का दूसरा चरण होता है. इसमें उम्मीदवारों की दौड़, जपिंग, पुश-अप्स, बलेंस टेस्ट एवं अन्य टेस्ट देने होते है. जो कुल 100 अंको का होता है. इसमें दौड़ 60 अंको का तथा पुश-अप्स 40 अंक का होता है. यह अंक उम्मीदवार के प्रदर्शन के अनुसार जोड़े जाते है.
- 1.6 km दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करने पर 60 अंक मिलते है
- 10 पुश-अप्स लगाने पर 40 अंक दिए जाते है
Document Verification
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल होते ही आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. जिसमें आपका पहचान प्रमाण पत्र, 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट, अधिवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की जांच की जाती है. अगर उम्मीदवार के पास NCC certificate या खेल से जुड़ा कोई सर्टिफिकेट है तो उसकी भी जांच की जाती है.
Medical Test
जैसे ही आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाता है, आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसमें आपके पूरे शरीर की जांच की जाती है. जिसमें शरीर का तापमान, आंखों की रोशनी, खून, बोनस, वीकनेस और बीमारी आदि कई बीमारियों की जांच की जाती है. यदि उम्मीदवार medical test में सफल होता है, तो उसे आगे लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है.
Written exam
मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. आपको बता दें कि यह लिखित परीक्षा दो भागों में होती है. पहले भाग (Part-1) की परीक्षा में General Knowledge, General Science, Mathematics, Computer Science आदि से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों के होते हैं. दूसरे भाग (Part-2) की परीक्षा में General English विषय पर कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों के होते हैं. यानी यह लिखित परीक्षा कुल 200 अंको की होती हैं.
Written Exam Pattern
- Part- 1
- General Knowledge – 05 प्रश्न – 20 अंक
- General Science – 05 प्रश्न – 20 अंक
- Mathematics – 10 प्रश्न – 40 अंक
- Computer Science – 05 प्रश्न – 20 अंक
- Part- 2
- General English – 25 प्रश्न – 100 अंक
- Total – प्रश्न 50 – कुल अंक 200
इन सभी परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवार के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और मेरिट लिस्ट के अनुसार जिन उम्मीदवारों का नाम उस सूची में शामिल होता है उन्हें Army Clerk के पद पर नियुक्त किया जाता है.
Army Clerk Syllabus
- General Knowledge
- General Science
- Mathematics
- Computer Science
- General English
Indian Army में क्लर्क की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Clerk in Indian Army)
- यदि आप भारतीय सेना में क्लर्क बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी. ध्यान रहे कि 12वीं कक्षा में गणित/अंग्रेजी/अकाउंट्स/बुक कीपिंग आदि विषयों में से किसी एक विषय का होना बहुत जरूरी है.
- क्लर्क के लिए Computer का ज्ञान होना आवश्यक है.
- सेना में क्लर्क की तैयारी के लिए आपको रोजाना व्यायाम और दौड़ लगानी चाहिए.
- आपको रोजाना पुशअप्स लगाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए.
- High jump और long jump का रोजाना अभ्यास करना चाहिए.
- रोजाना दौड़ का अभ्यास करते समय टाइम सेट करके दौड़ का अभ्यास करना चाहिए.
- आपको किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए. साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और स्वस्थ रहने के लिए विशेष ध्यान दे.
- हेल्दी रहने के लिए अपने खान-पान पर अधिक ध्यान दे.
- आर्मी में क्लर्क के लिए लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखे.
- भारतीय सेना में क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की अच्छी तरह समझे.
- सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें.
- syllabus के किसी भी टॉपिक को बिना अधूरा छोड़े कम से कम 5 से 6 घंटे तक पढ़ें.
- Army Clerk लिखित परीक्षा के दो से तीन साल पुराने प्रश्न पत्र को एकत्र कर हल करने का प्रयास करें.
- पढ़ाई के बाद रोजाना टेस्ट देने का अभ्यास करना चाहिए.
- यदि आपके मन में आर्मी क्लर्क परीक्षा से जुड़ा कोई डाउट हो, तो आप यूट्यूब या इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
सेना क्लर्क का वेतन (Salary of Army Clerk)
भारतीय सेना में क्लर्क के वेतन की बात करें तो उनका वेतन 5,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये प्रति माह तक होता है. इसके साथ ही उन्हें 1800 रुपये प्रति माह ग्रेड पे दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें कई सुविधाएं भी दी गई हैं. महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता और कैंटीन आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.
Army Clerk से जुड़े FAQs
Question – आर्मी क्लर्क के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – भारतीय सेना में क्लर्क के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वी कक्षा कम से कम 60% अंको के साथ पास करना चाहिए. ध्यान रहे प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
Question – सेना में क्लर्क के पद के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए है?
Answer – क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार न्यूनतम आयु 17½ वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए.
Question – Army Clerk के लिए आवेदन कैसे करें?
Answer – अगर आप Army Clerk के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. क्योंकि भारतीय सेना द्वारा क्लर्क की भर्ती के लिए समय-समय पर नोटिफिकेशन जारी कि जाती है. जिसकी जानकारी सेन की आधिकारिक वेबसाइट, रोजगार समाचार पत्रों, इंटरनेट के माध्यम से दी जाती है, तो आप इस क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आप सेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने किसी नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Question – आर्मी क्लर्क के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
Answer – सेना में लिपिक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की Height 160 सेमी से 162 cm होनी चाहिए.
Question – आर्मी मे क्लर्क पद के लिए छाती (chest) कितनी होनी चाहिए?
Answer – सेना क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सीना (Chest) 77 सेमी होना चाहिए.
Question – आर्मी मे क्लर्क के लिए वजन कितना होना चाहिए?
Answer – Army Clerk के लिए वजन Height के अनुसार 48 किलो से 50 kg होना चाहिए.
Question – सेना में क्लर्क का पद पाने के लिए कितने पुश अप्स करने पड़ते हैं?
Answer – 10 पुश-अप्स लगाने पड़ते हैं.
Question – भारतीय सेना में क्लर्क के पद के लिए कितने किमी दौड़ कितने मिनट में पूरी करनी होती है?
Answer – 1.6 km दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होती है.
Question – सेना में क्लर्क का वेतन कितना होता है?
Answer – आर्मी में क्लर्क का वेतन 5,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये प्रति माह तक होता है. इसके साथ ही उन्हें 1800 रुपये प्रति माह ग्रेड पे दिया जाता है.
Question – आर्मी क्लर्क लिखित परीक्षा सिलेबस क्या है?
Answer – सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, अंक शास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान और सामान्य अंग्रेजी आदि आर्मी क्लर्क लिखित परीक्षा के सिलेबस है.
निष्कर्ष
इस लेख में Army Clerk Kaise Bane – How to get Clerk Job in Army भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए क्या करें? इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- Army Clerk क्या होता है?
- भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए क्या करें?
- Army Clerk के लिए योग्यता
- सेना लिपिक के लिए आयु सीमा
- Physical Eligibility for Army Clerk
- भारतीय सेना में क्लर्क कैसे बने?
- सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे प्राप्त करें?
- इंडियन आर्मी क्लर्क भर्ती प्रोसेस
- Sena Clerk Selection Process
- Written Exam Pattern
- Army Clerk Syllabus
- Indian Army में क्लर्क की तैयारी कैसे करे?
- सेना क्लर्क का वेतन
- Army Clerk से जुड़े FAQs
इस लेख में मैंने Army Clerk Kaise Bane – How to get Clerk Job in Army भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी पेश की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जनकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी भारतीय सेना में क्लर्क बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने
- आर्मी का फुल फॉर्म
- डॉक्टर कैसे बने
- इंडियन आर्मी से जुड़े प्रश्न & उत्तर
- भारतीय सेना स्टोर कीपर कैसे बने?
Leave a Reply