इस लेख में आप Army Driver Kaise Bane | Sena Driver Banne Ke Liye Kya Kare इससे सम्बंदित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेगे.
जैसे की आर्मी ड्राइवर (Army Driver) कैसे बने? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए शारीरिक योग्यता (Physical Ability) क्या है? इसके अलावा आर्मी ड्राइवर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) साथ ही इनका वेतन (Salary) कितना होता है. इससे संबंधित जानकारीयों से परीचित होने वाले है.
अगर आप भी आर्मी ड्राइवर (Army Driver) बनने के बारे में सोच रहे है या सेना में आर्मी ड्राइवर की नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की Army Driver Kaise Bane आर्मी ड्राइवर बनने के लिए क्या करे? तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
दोस्तों, अधिकतर युवा आर्मी ड्राइवर (Army Driver) बनने की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन ड्राइवर के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे ड्राइवर नहीं बन पाते हैं. अगर भी आप आर्मी ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो आपको आर्मी ड्राइवर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी.
इसके अतिरिक्त अगर आप आर्मी ड्राइवर के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेते है, तो आपको आगे आर्मी ड्राइवर बनने में आसानी होंगी. साथ ही आपको बता दें कि आर्मी ड्राइवर (Army Driver) का काम बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदार होता है. इसलिए आर्मी ड्राइवर को अपनी जिम्मेदारियों के साथ आर्मी वाहन चलाना पड़ता है.
तो दोस्तों, चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है, की आर्मी ड्राइवर (Army Driver) कैसे बने? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी तमाम जानकारी आगे बताने जा रहे है. हिंदी में.
आर्मी ड्राइवर कैसे बने? (How to Become an Army Driver In Hindi)
अगर आप आर्मी ड्राइवर (Army Driver) बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से सबसे पहले 10वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी. साथ ही आपको ड्राइविंग सर्टिफिकेट के साथ ड्राइविंग का अच्छा अनुभव भी होना चाहिए.
क्योंकि हर साल समय-समय पर आर्मी ड्राइवर (Army Driver) के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है. जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर या विज्ञापन के माध्यम से दी जाती है. जिसके लिए आपको आवेदन करना होता है.
आवेदन करने के पश्चात आपको आर्मी ड्राइवर परीक्षा की तैयारी करनी होगी. क्योंकि इस परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है. जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.
आपको बता दें कि आर्मी ड्राइवर के लिए आपको पहले फिजिकल टेस्ट पास करना होता है. और इस फिजिकल टेस्ट में आपकी हाइट और चेस्ट से संबंधित टेस्ट लिया जाता है.
यदि आप इस फिजिकल टेस्ट को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको आगे का मेडिकल टेस्ट देना होता है. और इस मेडिकल टेस्ट में आपके शरीर की पूरी तरह से जाँच की जाती है. जिसमें आपको पूरी तरह से फिट और किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
अगर आप इस मेडिकल टेस्ट को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको आगे लिखित परीक्षा देनी होती है. और इस लिखित परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करना होता है.
आर्मी ड्राइवर बनने के लिए जैसे ही आप तीनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करते है. तो आपके दस्तावेज़ की जाँच की जाती है. अगर आपके दस्तावेज़ सही होते है, तो आपको आर्मी ड्राइवर (Army Driver) के लिए नियुक्त किया जाता है.
सेना चालक बनने के लिए क्या करे?
योग्यता (Eligibility)
- यदि आप आर्मी ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. और साथ ही 10वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
- इसके अलावा आर्मी में ड्राइवर बनने के लिए आपके पास ड्राइविंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- अगर आपके पास 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट तथा ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ ड्राइविंग सर्टिफिकेट भी है, तो आप आर्मी ड्राइवर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेना चालक बनने के लिए आयु सीमा (Age Limit to Become Army Driver)
- यदि आप आर्मी में ड्राइवर (Army Driver) बनना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 महीने से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इसके अलावा ओबीसी और एससी/एसटी उम्मीदवारों को आर्मी ड्राइवर बनने हेतु नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
सेना चालक बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility to Become a Driver Army)
अगर आप सेना चालक (Army Driver) बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी ऊंचाई और छाती बढ़ाने पर अधिक ध्यान देना होगा. यदि आपकी ऊंचाई और छाती आर्मी ड्राइवर बनने में सक्षम हैं, तो आप आर्मी ड्राइवर के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. तो आइए आगे जानते हैं, आर्मी ड्राइवर बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आर्मी में ड्राइवर बनने के लिए आपकी ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए.
- सेना चालक बनने के लिए आपकी छाती बिना फुलाए 77 सेमी तथा फुलाई हुई छाती 82 सेमी तक होनी चाहिए.
- आर्मी में ड्राइवर बनने के लिए आपका वजन आपकी ऊंचाई के हिसाब से होना चाहिए. (वजन 50 kg के उपर ही होना चाहिए)
- इसके अलावा SC/ ST तथा OBC उम्मीदवारों को ऊंचाई तथा छाती में कुछ सेमी की छूट दी गई है.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
आर्मी में ड्राइवर बनने लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Become a Driver in Army)
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यालय का चरित्र प्रमाण पत्र
- दसवीं की अंकतालिका
- जाति प्रमाण पत्र
आर्मी ड्राइवर बनने हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process to Become Army Driver)
यदि आप सेना चालक (Army Driver) का पद प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको तीन चरणों में विभाजित परीक्षा से गुजरना होता है. जिसे पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. तो आइए जानते हैं, उन तीन चरणों के बारे में कुछ इस प्रकार है.
- शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
- चिकित्सा परीक्षा (Medical Exam)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
यदि आप इन तीन चरणों में विभाजित परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपके दस्तावेज़ सत्यापन के पश्चात आपको आर्मी ड्राइवर (Army Driver) के लिए चुना जाता है.
आर्मी ड्राइवर का वेतन (Army Driver Salary)
दोस्तों, अगर हम आर्मी ड्राइवर (Army Driver) की सैलरी की बात करें, तो आर्मी ड्राइवर की सैलरी उनके अनुभव के अनुसार अलग-अलग होती है. फिर भी आर्मी ड्राइवर की सैलरी लगभग 5200 से 20,200 तक होती है. इसके अलावा उन्हें ग्रेड पे 1900 रुपये दिया जाता है. साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.
Army Driver Questions & Answers
Question – आर्मी ड्राइवर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – अगर आप आर्मी ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से 10वीं कक्षा 50% से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा. इसके अलावा आपके पास ड्राइविंग का अच्छा अनुभव होना चाहिए. यदि आपके पास 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट तथा ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ ड्राइविंग सर्टिफिकेट भी है, तो आप आर्मी ड्राइवर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Question – आर्मी ड्राइवर के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – Army Driver के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 महीने से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Question – आर्मी ड्राइवर की हाइट कितनी होनी चाहिए?
Answer – army driver के लिए आपकी ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए.
Question – सेना चालक बनने के लिए छाती कितनी होनी चाहिए?
Answer – सेना चालक बनने के लिए आपकी छाती बिना फुलाए 77 सेमी तथा फुलाई हुई छाती 82 सेमी तक होनी चाहिए.
Question – आर्मी ड्राइवर बनने के लिए कितने प्रक्रिया से गुजरना होता है?
Answer – सेना ड्राइवर बनने के लिए आपको तीन चरणों में विभाजित परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होता है, जैसे शारीरिक परीक्षण (Physical Test), चिकित्सा परीक्षा (Medical Exam), लिखित परीक्षा (Written Exam) आदि.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Army Driver Kaise Bane | Sena Driver Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने?
- सेना चालक के लिए योग्यता
- आर्मी ड्राइवर बनने के लिए आयु सीमा
- सेना चालक बनने के लिए शारीरिक योग्यता
- Army में ड्राइवर बनने लिए आवश्यक दस्तावेज
- आर्मी ड्राइवर बनने हेतु चयन प्रक्रिया
- आर्मी ड्राइवर का वेतन
- Army Driver Questions & Answers
दोस्तों इस लेख में मैंने Army Driver Kaise Bane | Sena Driver Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जरुर साझा करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
Leave a Reply