Army Ka Full Form – Army Ka Matlab Kya Hota Hai – Full Name of Army – आज के इस लेख में हम बात करेंगे आर्मी फुल फॉर्म तथा उसके अर्थ के बारे में.
दोस्तों अक्सर युवा Army में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, जिसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं. लेकिन अगर उन्हें आर्मी फुल फॉर्म का सवाल पूछे, तो ऐसे भी युवा हैं जिन्हें आर्मी का मतलब क्या होता है? या आर्मी का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको बता दें कि इस लेख को पेश करने का एकमात्र उद्देश आपको आर्मी का फुल फॉर्म (Army Ka Full Form) तथा आर्मी का मतलब क्या होता है (Army Ka Matlab Kya Hota Hai) इस जानकारी से अवगत कराना है. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
आर्मी का फुल फॉर्म (Army Ka Full Form in Hindi)
अगर हम आर्मी फुल फॉर्म की बात करें तो आर्मी का मतलब अंग्रेजी में “Alert Regular Mobility Young” है. और हिंदी में इसका फुल फॉर्म “अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग” ही है.
Army Full Form in Eglish :-
- A – Alert
- R – Regular
- M – Mobility
- Y – Young
Army Full Form in Hindi :-
- ए – अलर्ट
- आर – नियमित
- एम – गतिशीलता
- वाई – यंग
आर्मी का मतलब क्या होता है? (What does Army Mean)
आर्मी का मतलब भारतीय युवा (Indian youth) है, जो दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखता है. अगर भारत देश पर किसी तरह का संकट आता है तो आर्मी यानि भारतीय युवा भी जरूरत पड़ने पर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. और दुश्मनों से अपने देश को बचाते हैं. हमारी इंडियन आर्मी देश को बचाने के लिए सबसे बेस्ट है, इसलिए हमे अपने इंडियन आर्मी पर गर्व होना चाहिए. तभी तो सभी भारतवासी का एह ही नारा होता है, “जय जवान, जय किसान”
आर्मी शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई? (How did the Word Army Originate)
आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनकी अपनी-अपनी सेनाएं होती हैं. जिसे हम सेना यानी की आर्मी कहते हैं. उसी तरह भारतीय सेना भी इन्हीं देशों में से एक है जिसे हम भारतीय सेना (Indian Army) कहते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सेना का मतलब क्या होता है? तो मैं आपको बता दूं कि सेना को ही अंग्रेजी में Army कहते हैं. हालांकि आर्मी शब्द लैटिन शब्द Armata से लिया गया है. जिसका अर्थ है सशस्त्र बल (Armed Force) जो देश की रक्षा के लिए है.
सबसे बड़ी आर्मी सेना किस देश के पास है (Which Country has the Largest Army/Military Force)
दुनिया में एक ऐसा देश है, जिसके पास सबसे बड़ी आर्मी सेना है, वो चीन है. जिसके पास 1,600,000 सक्रिय सैनिकों और 5,10,000 रिजर्व कर्मियों सैनिकों की विशाल काय फ़ौज है.
चीन के बाद यदि हम बात करें आर्मी सेना की तो भारत दूसरा स्थान पर आता है. क्योंकि भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. जिसमें 1,129,000 सक्रिय सैनिक तो वहीं 9,60,000 रिजर्व सैनिकों की फ़ौज है.
आर्मी का पूरा नाम क्या है? (What is the full name of Army)
अगर हम आर्मी के पूरे नाम की बात करें तो आपको बता दें कि सेना को अंग्रेजी में Army कहा जाता है, जो लैटिन शब्द Armata से लिया गया है. इसलिए आर्मी का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है. यानी युवाओं की ऐसी फौज जो हर हरकत पर नजर रखे और जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भी भेजा जा सके देश की रक्षा के लिए.
इसलिए देश की रक्षा के लिए आर्मी सेना हमेशा तत्पर रहती है. क्योंकि आर्मी सेना देश का एक महत्वपूर्ण अंग है. तभी तो Army सेना जरुरत पढ़ने पर अपने देशवासियों की रक्षा करती है.
इंडियन आर्मी भर्ती (Indian Army Recruitment)
अगर आप भारतीय सेना भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है. हालांकि इसमें अधिक पढें लिखे होना आवश्यक नहीं है.
लेकिन हां Indian Army में भर्ती होने के लिए आपकी हाइट एकदम सही होनी चाहिए. साथ ही आपका सीना, दौड़ना और वजन आपकी Height के हिसाब से होना चाहिए.
यदि आपने Indian Army Bharti के लिए सभी योग्यताएं पूरी कर ली हैं, तो आप भारतीय सेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसकी जानकारी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट, न्यूज चैनल या समाचार पत्रों पर दी जाती है. जिसके अनुसार आप आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही, आर्मी फॉर्म को भरते समय आपकी न्यूनतम आयु 17½ तथा अधिकतम 21 वर्ष (सैन्य पद के लिए) होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
इंडियन Army Service Crop क्या है?
Indian Army Service Corps जिसे हम संक्षेप में (IASC) या (ASC) भी कहते हैं. जो भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी Administrative Service है. जिसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने शुरू किया था, जो अब धीरे-धीरे बहुत बड़ा हो गया है. और यह जमीन, पानी तथा हवा में भी भारत देश की सुरक्षा करता है. इतना ही नहीं, Corps ने तीन महाद्वीपों पर तथा सभी प्रकार के इलाकों में बड़ी संख्या में मिशनों में भाग लिया है.
अन्य फुल फॉर्म लिस्ट (Other Full Form List)
एयरफोर्स फुल फॉर्म – “IAF यानी की Indian Air Force” होता है, जिसे हिंदी में हम भारतीय वायु सेना कहतें हैं.
नेवी का फुल फॉर्म – “Nautical Army of Volunteer Yeomen” होता है. जो त्रि-आयामी सेना की शक्ति है, जो हमारे देश को महासागरों की सतह पर, उसके ऊपर तथा नीचे की रक्षा करती है.
कमांडो का फुल फॉर्म – “Combination of Mind Muscle and Nerves During Operations” जिसका हिंदी में मतलब “ऑपरेशन के दौरान दिमाग की मांसपेशियों और नसों का संयोजन” होता है.
बीएसएफ का फुल फॉर्म – BSF यानीं “Border Security Force” जिसे हिंदी में सीमा सुरक्षा बल कहतें है.
पोलीस का फुल फॉर्म – Police यानी “Public Officer for legal investigations and criminal emergencies” जिसे हिंदी में क़ानूनी जाँच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए पुलिस अधिकारी कहतें है.
Army Full Form FAQs
Question – आर्मी शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
Answer – army शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द Armata से हुई है, जिसका अर्थ, सशस्त्र बल (Armed Force) जो देश की रक्षा के लिए है.
Question – दुनिया में किस देश के पास सबसे बड़ी आर्मी है?
Answer – सबसे बड़ी आर्मी सेना चीन में है. जिसके पास 1,600,000 सक्रिय सैनिकों और 5,10,000 रिजर्व कर्मियों सैनिकों की विशाल काय फ़ौज है.
Question – आर्मी क्या है इन हिंदी?
Answer – आर्मी भूमि आधारित बल की शाखा है, जो भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा अंग है. आपको बता दें कि भारत के राष्ट्रपति सेना के कमांडर-इन-चीफ होते हैं, और इसकी कमान सेनाध्यक्ष के हाथ में होती है.
Question – आर्मी में भर्ती होने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Answer – army में भर्ती होने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17½ तथा अधिकतम 21 वर्ष (सैन्य पद के लिए) होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
Question – हिंदी में आर्मी का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – हिंदी में इसका फुल फॉर्म “अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग” ही है. जो दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखता है और समय आने पर एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकते है.
Question – दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी आर्मी फ़ौज किस देश के पास है?
Answer – भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी है. जिसमें 1,129,000 सक्रिय सैनिक तो वहीं 9,60,000 रिजर्व सैनिकों की फ़ौज है.
Question – Army का फुल फॉर्म English में क्या है?
Answer – Alert Regular Mobility Young है.
Question – (ASC) Army Service Corps किसके द्वारा शुरू की गई थी?
Answer – ASC भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी Administrative Service है. जिसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने शुरू की थी.
Question – क्या मैं 12वीं के बाद Indian Army में शामिल हो सकता हूं?
Answer – जी हाँ, हो सकते है, लेकिन उसके लिए आपकी आयु 17½ तथा अधिकतम 21 वर्ष (सैन्य पद के लिए) होनी चाहिए. और अन्य पदों के लिए आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
Question – आर्मी के प्रकार क्या हैं?
Answer – सेना मुख्यतः तीन प्रकार की होती है, भारतीय नौसेना, थल सेना और वायु सेना.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Army Ka Full Form – Army Ka Matlab Kya Hota Hai – Full Name of Army इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- आर्मी का फुल फॉर्म
- Army Full Form in Eglish
- Army Full Form in Hindi
- आर्मी का मतलब क्या होता है?
- आर्मी शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई
- सबसे बड़ी आर्मी सेना किस देश के पास है
- आर्मी का पूरा नाम क्या है?
- इंडियन आर्मी भर्ती
- इंडियन Army Service Crop क्या है?
- अन्य फुल फॉर्म लिस्ट
- Army Full Form FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Army Ka Full Form – Army Ka Matlab Kya Hota Hai – Full Name of Army इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है, की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Army Ka Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Indian Army से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply