Army Officer Kaise Bane | Military Me Officer Banne Ke Liye Kya Kare | Kaise Bane Sena Me Officer – अगर आपका भी मिलट्री में ऑफिसर बनने का सपना है, तो इस आर्टिकल में हम आर्मी ऑफिसर कैसे बने? इसकी पूरी जानकारी देंगे.
भारतीय सेना में शामिल होना हर युवा का सपना होता है. उनका एक ही लक्ष्य होता है की वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे. उनमें एक अलग ही जुनून और जोश होता है देश की सेवा करने का. आज के दौर में देखा जाए तो आर्मी की नौकरी को हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है. इसलिए अधिकांश युवा आर्मी में ऑफिसर (Army Officer) बनने की ख्वाहिश रखते हैं.
हालांकि, कड़ी मेहनत के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है. अगर ऑफिसर बनना हो तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. वैसे आज के युवाओं में बहुत ही जुनून तथा स्फूर्ति देखने को मिलती है. ताकि उन्हें सेना में नौकरी मिल जाए. जिसके लिए वो काफी मेहनत भी करते हैं.
अगर आप भी उन युवाओं में से एक हैं और भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आर्मी ऑफिसर क्या है? Army Officer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए Physical Qualification, Age, Work, Benefits, Salary इससे संबंधित जानकारीयों से रूबरू कराएँगे, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
आर्मी ऑफिसर क्या होता है? (What is an Indian Army Officer)
इंडियन आर्मी ऑफिसर वह होता है जो अपने देश के लिए मर मिट सके और समय आने पर दुश्मनों की जान ले सके. वैसे आपके जानकरी के लिए बता दे कि इंडियन आर्मी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1849 को हुई थी. इसका मुख्यालय दिल्ली में है और इंडियन आर्मी की देख रेख राष्ट्रपति की अध्यक्षता में की जाती हैं. और यह सेना भारत की तटीय सीमा की रक्षा करती है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय सेना भारत के सशस्त्र बलों में सबसे बड़ी है. भारतीय सेना का मुख्य मिशन राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करने के लिए देश को बाहरी आक्रमण तथा आंतरिक खतरों से बचाना है.
तो आइए आगे जानते हैं कि भारतीय सेना अधिकारी (Indian Army Officer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
इंडियन सेना बनने के लिए क्या करे?
मिलट्री अधिकारी बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
अगर आप इंडियन आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. यदि आपके पास भारतीय सेना अधिकारी बनने के लिए सभी आवश्यक योग्यताएं हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं.
- इंडियन आर्मी ऑफिसर बनने के लिए सर्वप्रथम आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
- आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 10वीं या 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- इसके अलावा अगर आप और भी कई पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. तभी आप एनडीए पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- अगर आपका ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है तभी आप NDA के अलावा CDS या टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नोट : आपके जानकारी के लिए बता दे की UPSC द्वारा NDA और CDS की परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसके फॉर्म वर्ष में दो बार निकलते है.
Army Officer Ke Liye Age limit
भारतीय सेना अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी गई है.
Physical Eligibility for Army Officer
- आर्मी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की हाइट कम से कम 170 cm. होनी चाहिए.
- आपकी छाती के चौड़ाई कम से कम 77 cm. हो
- वजन आपकी हाइट के हिसाब से कम से कम 50 kg से 55 kg होना चाहिए.
- आपकी आंखें बिल्कुल स्वस्थ होनी चाहिए.
- आर्मी ऑफिसर के लिए उम्मीदवार को शारीरिक रूप से तथा मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
आर्मी ऑफिसर कैसे बने? (Indian Sena/Army Officer Kaise Bane Information in Hindi)
अगर आप आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पद बड़ा होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार पद भी होता है. इसलिए यह पद पाना इतना आसान नहीं है.
अगर आप इस पोस्ट को पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और साथ ही आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट रहना होगा.
यदि आप सेना अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और इसकी ठीक से तैयारी करते हैं, तो आप सेना अधिकारी की मुख्य परीक्षा, टेस्ट तथा साक्षात्कार जैसी परीक्षा को पास कर सकते हैं. तो आइए आगे हम आपको बताते हैं आर्मी ऑफिसर बनने कि प्रोसेस –
सर्वप्रथम 12वीं क्लास पास करे?
इंडियन आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो सर्वप्रथम अच्छे अंकों के साथ 12वीं क्लास पास करें, उसके बाद ही आप एनडीए (NDA) यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि एनडीए परीक्षा यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. इसलिए आपके लिए 12वीं क्लास पास होना बहुत जरूरी है.
NDA Exam को क्लियर करें?
एनडीए परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं और लिखित परीक्षा देने में सक्षम हैं. क्योंकि NDA की परीक्षा बहुत कठिन परीक्षा होती है. जिसे पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.
साथ ही एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा को भी दो भागों में बांटा गया है. पहला है गणित और दूसरा है जनरल एबिलिटी क्योंकि अगर आप आर्मी ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपकी रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस का मापन किया जाता है.
एनडीए की गणित की परीक्षा में 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि जनरल एबिलिटी के प्रश्न 600 अंकों के पूछे जाते हैं. जिसमें उम्मीदवार को गणित के पेपर में 120 प्रश्न के उत्तर देने होते हैं. वही जनरल एबिलिटी टेस्ट में उम्मीदवार को 150 प्रश्न के उत्तर देने होते हैं.
लेकिन आपको बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. जहां गलत उत्तर लिखने पर आपके 0.33 अंक काटे जाते हैं. इसलिए आपको कोई भी उत्तर ध्यान से और सोच समज कर लिखना होगा.
नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो उम्मीदवार सेना में अधिकारी बनने के लिए सीडीएस परीक्षा (CDS Exam) देना चाहते है. और डिफेंस में करियर बनाना चाहते हैं या ग्रेजुएशन के बाद आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका पाना चाहते हैं, तो उनके लिए कंबाइन डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (Combine Defense Services Exam) एक अच्छा विकल्प है. जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है.
SSB Interview पास करें?
एनडीए की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह इंटरव्यू बहुत कठिन होती है. क्योंकि इस इंटरव्यू में मेमोरी टेस्ट, रिएक्शन टेस्ट, सिचुएशन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, फोटो टेस्ट से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जिसे पास करने के लिए आपको बहुत अच्छी तरह से तैयारी करनी होती है. और इस इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करना होता है.
फिजिकल टेस्ट पास करे?
SSB इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होता है. जिसमें आपको लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि जैसे टेस्ट देने होते हैं और सभी टेस्ट में अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होती है. जिसके तहत आपको टेस्ट में नंबर दिए जाते हैं.
मेडिकल टेस्ट पास करे?
जैसे ही आप फिजिकल टेस्ट पास करते हैं, आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपके ब्लड ग्रुप से लेकर कान, आंख, आवाज आदि चीजों की जांच की जाती है. यदि आप इन सभी चीजों में सफल होते हैं, तो आपको आगे के दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है.
Document Verification पूरा करें?
मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आपको Document Verification के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपके डॉक्यूमेंट की जाँच की जाती है. डॉक्यूमेंट की जाँच में आपसे कक्षा 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट मांगी जाती है. साथ ही आपका चरित्र प्रमाण पत्र, आपका शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि. इसके अलावा यदि आपने खेल के क्षेत्र में प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, तो वह भी पूछा जाता है. यदि आप दस्तावेज़ सत्यापन में सफल होते हैं, तो आप सेना में शामिल हो जाते हैं.
जॉइनिंग होकर ट्रेनिंग पूरी करे?
जैसे ही आप दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करते हैं, आपको प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. जहां आपको 6 महीने या 1 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है. यदि आप सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करते हैं, तो आपको सेना अधिकारी का पद प्राप्त होता है.
Army Officer के कार्य
- Army Officer का मुख्य कार्य अपने देश की रक्षा करना होता है.
- बाहरी आतंकी हमलों से तथा दुश्मनों से बचाना Army Officer का फर्ज होता है.
- भारतीय सेना में आर्मी ऑफिसर के पद पर तैनात व्यक्ति का मुख्य काम अपने देश की शांति एंव सुरक्षा के लिए काम करना होता है.
- देश के अंदर नक्सलवाद को होने से रोकने के लिए सेना अधिकारी काम करता है. और साथ ही सेना अधिकारी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी काम करता है.
- सेना अधिकारी का काम अपने देश की सीमा को दुश्मनों के खतरे से बचाना और सीमा पर शांति बनाए रखना होता है.
आर्मी ऑफिसर बनने के फायदे (Benefits of Becoming an Army Officer)
- Army Officer बन जाने के बाद आपको समाज में काफी मान सम्मान मिलता है.
- आर्मी ऑफिसर बनने के बाद आप देश के वीर सिपाही कहलाते है.
- गवर्नमेंट जॉब होने से आर्मी ऑफिसर को अच्छी सैलरी दी जाती है.
- भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद आप दूसरी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. अधिकारी बनने का यह एक अच्छा फायदा है.
- वेतन के साथ-साथ आपको बीच-बीच में बोनस भी प्राप्त होता है, जो आपकी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करता है.
- केन्द्रीय विद्यालयों में सेना के अधिकारियों के बच्चों को विशेष वरीयता दी जाती है. सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है. और साथ ही उच्च रैंक के अधिकारियों को वॉयस कार, स्विमिंग पूल तथा गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाओं का भी लाभ दिया जाता है.
आर्मी ऑफिसर का वेतन (Army Officer Salary)
आर्मी ऑफिसर के सैलरी की बात करें, तो आर्मी ऑफिसर का पद सरकारी होने से अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है. फिर भी शुरुआत में 20 हजार के करीब करीब सैलरी मिल सकती है. और जैसे-जैसे इसमें पोस्टिंग बढ़ती जाती है वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है. लेकिन अब सातवां वेतन लागू होने से वेतन बढ़ गया है. इसलिए सातवें वेतन के हिसाब से वेतन 56 हजार से 1,77,200 तक मिल सकता है. इसके साथ ही उन्हें ग्रेड पे और बोनस भी दिया जाता है.
Army Officer FAQs
Question – मेजर जनरल कैसे बनें?
Answer – अगर आप मेजर जनरल बनना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं, आप कोशिश करने के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हो सकते हैं या आप संयुक्त रक्षा सेवा में शामिल हो सकते हैं. जिसके जरिए से आप मेजर जनरल बनने की कोशिश कर सकते हैं.
Question – इंडियन आर्मी ऑफिसर कैसे बन सकते है?
Answer – Indian Army में लेफ्टिनेंट के पद के माध्यम से एक Indian Army Office के रूप में सेवा शुरू की जा सकती है. इसके बाद ही आपकी पदोन्नति कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल और जनरल के पद पर हो सकती है.
Question – आर्मी में सबसे बड़ा पद किसका होता है?
Answer – फील्ड मार्शल यह पद सेना में सबसे बड़ा होता है.
Question – इंडियन आर्मी में कुल कितने पद होते है?
Answer – भारतीय सेना में कुल 19 रैंक होते हैं, जिनमें से 9 रैंक अधिकारियों के होते हैं. क्योंकि इंडियन आर्मी में अलग-अलग रैंक के अधिकारी होते हैं. इसलिए उनके बैज को देखकर उनके पोस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Question – कर्नल कैसे बने?
Answer – भारतीय सेना में सेवा स्तर पर रहते हुए वह व्यक्ति पदोन्नति द्वारा भारतीय सेना का कर्नल बन सकता है. लेकिन उसे पहले Indian Army में लेफ्टिनेंट बनना होता है, उसके बाद पदोन्नति से उस व्यक्ति को भारतीय सेना में कर्नल बनाया जाता है. लेकिन लेफ्टिनेंट बनने के लिए NDA exam, TES exam, CDS exam पास करनी होगी.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Army Officer Kaise Bane | Military Me Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- Army Officer क्या होता है?
- भारतीय सेना अधिकारी बनने के लिए योग्यता
- Army Officer Ke Liye Age limit
- Physical Eligibility for Army Officer
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- Army Officer के कार्य
- आर्मी ऑफिसर बनने के फायदे
- आर्मी ऑफिसर का वेतन
- Indian army FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Army Officer Kaise Bane | Military Me Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी आर्मी ऑफिसर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
Leave a Reply