ASHA Full Form – ASHA Ka Full Form in Hindi – इस लेख में आज हम ASHA Full Form के बारे में बात करने जा रहे हैं और साथ ही उनके काम और वेतन से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
दोस्तों आपने आशा का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप आशा की फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं, अगर नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आशा का फुल फॉर्म (ASHA Full Form) क्या है? आशा का फुल फॉर्म हिंदी में साथ ही उनके काम तथा सैलरी से जुडी जानकारी से रूबरू कराने वाले है. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
आशा का फुल फॉर्म (ASHA Ka Full Form in Hindi)
ASHA की फुल फॉर्म की यदि हम बात करे तो इसका English में फुल फॉर्म Accredited Social Health Activist होती है. वही ASHA Full Form हिंदी भाषा में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर कहा जाता है.
ASHA Full Form in English –
- A – Accredited
- S – Social
- H – Health
- A – Activist
आशा का फुल फॉर्म हिंदी में
दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दे की ASHA का फुल फॉर्म Accredited Social Health Activist होता हैं. जिसे हम हिंदी भाषा मे मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता कहते हैं. जिसे हम मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को शोर्ट में ASHA कहा जाता हैं.
- ए – मान्यता प्राप्त
- एस – सामाजिक
- एच – स्वास्थ्य
- ए – कार्यकर्ता
ASHA क्या होती है? (What is ASHA)
आशा एक ग्राम स्तरीय सामुदायिक कार्यकर्ता है जो जननी सुरक्षा योजना से जुड़ी है. यह योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा शुरू की गई थी.
इस योजना की शुरुआत 2005 में हुई थी और 2012 तक देश भर के लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था. इस योजना से जुड़कर काम करने वाली महिलाओं को आशा मैडम कहा जाता है. जिसका हिंदी मतलब मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता होता है.
आशा का इतिहास क्या है? (What is the History of ASHA)
मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की शुरुआत 2005 में हुई थी और वर्ष 2012 से ही यह पूरी तरह से सक्रिय हो गया था. 2012 के बाद से, आशा के माध्यम से सेवाओं को लोगों के लिए सुलभ बनाया गया था. जब आशा को पूरी तरह से लागू किया गया तो यह निर्णय लिया गया कि हर गांव में एक आशा संस्था होगी.
ASHA यानी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता का लक्ष्य भारत के 10 राज्यों में 2.5 लाख आशा कार्यकर्ताओं को रोजगार देना है. वर्ष 2013 के एक आँकड़ों के अनुसार, भारत में आशा संस्थाओं की कुल संख्या 870,089 थी और वर्ष 2014 में राज्य द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 859,331 आशाएँ हैं. आशा संगठन वर्तमान में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है.
ASHA के लिए पात्रता (Eligibility for ASHA)
- आशा (ASHA) मुख्य रूप से उस गाँव की महिला निवासी होनी चाहिए जहाँ उसे सेवा के लिए चुना गया है, अर्थात चुनी हुई महिला उसी गाँव की निवासी होनी चाहिए.
- महिला को इसके लिए थोड़ा साक्षर होना भी जरूरी है इसमें चयन के लिए महिला का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. इसके लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी नहीं है.
- इस पद के लिए विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को अधिक प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि भारतीय संस्कृति के अनुसार महिलाएं शादी के बाद अपने पति के घर जाती हैं.
- ASHA का चयन एक कठोर चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है जिसमें विभिन्न सामुदायिक समूहों, स्वयं सहायता समूहों, ब्लॉक नोडल अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों, आंगनवाड़ी संस्थानों, ग्राम स्वास्थ्य समितियों और ग्रामीण सभाओं को शामिल किया जाता है.
- ASHA के लिए आयु 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ASHA Ke Other Full Form
आपको बता दे की ASHA के विभिन्न प्रकार के फुल फॉर्म होते है. जो निम्नलिखित है –
- Associated Social Health Activities
- Aaron Support Help Advice
- Awareness Solidarity and Health Fod All
- Assist Support Help Advocate
- Academy of Somatic Healing Arts
- All sanghar Handicaps Association
- अमेरिकन Sexual Health Association
- American Speech and Hearing Association
- Air Sea Handling Agents
- American Social Health Association
- Armed Services Health Affairs
- American Saddlebred Horse Association
- Action Service Hope For Aids
- American Schools and Hospitals Aboard
- Asian School of Hospitality Arts etc.
- American School Health Association
- अमेरिकन Seniors Housing Association
- A Subterranean Homesick Alien
- American Speech-Language and Hearing Association
आशा वर्कर का काम (Work of ASHA)
- लोगों को बुनियादी बीमारियों के बारे में शिक्षित करना तथा प्राथमिक उपचार के साथ-साथ चोटों का इलाज कैसे करना इसके बारे में जानकारी प्रदान करना ASHA का काम होता है.
- सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देना तथा खासतौर पर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सूचित करना और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देकर उनको जागरूक बनाना.
- गर्भवती महिलाओं की हर महीने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पूछते रहना
- महिलाओं को अस्पतालों में ही जन्म देने के लिए प्रेरित करना, टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को क्लीनिक लाना और उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना.
- स्वच्छता में सुधार के लिए अपने गाँव के पूरे क्षेत्र को प्रेरित करना.
- परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना जैसे नसबंदी और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना.
आशा वर्कर की जिम्मेदारियां (Responsibilities of Asha Worker)
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं लेने के लिए लोगों को जुटाना आशा वर्कर की जिम्मेदारी है.
- ASHA वर्कर को ORS , IFA , Tablets , OCP के लिए डिपो होल्डर के रूप में कार्य करना.
- Asha Sevika जन्म की तैयारी पर गर्भवती महिलाओं को सलाह देती है.
- आशा गर्भवती महिलाओं को आवश्यक उपचार दिलाती है, और जरूरत पड़ने पर उन्हें CHC और PHC में ले जाती है.
- आशा उप-केंद्र को अपने गांव में समुदाय में फैले जन्म और मृत्यु, बीमारियों के बारे में सूचित करने का कार्य करती है.
- जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना
आशा सेविका के अन्य कार्य (Other Works of Asha Sevika)
अगर गर्भवती महिला ने बच्चे को घर पर ही जन्म दिया है, तो ASHA 7 बार घर पे आके बच्चे की जांच करेगी (Day 1 , 3 , 7 , 14 , 21 , 28 , 42)
यदि बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो आशा सेविका 6 बार घर पे आके बच्चे की जांच करेगी (Day 3 , 7 , 14 , 21 , 28 , 42)
इसके अलावा बच्चे का जन्म LSCS में हुआ है तो आशा वर्कर 5 बार घर पे आके बच्चे की जांच करेगी (Day 7 , 14 , 21 , 28 , 42)
आशा वर्कर सैलरी (Asha Worker Salary)
1 अप्रैल 2020 से अच्छा प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ता को अतिरिक्त मानदेय के रूप में 500 रुपये अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे. सीएम ने ऐलान किया कि अब आशा बहुओं को 5300 रुपये मानदेय के बदले 6000 रुपये मिलेंगे.
FAQs Related to ASHA Worker
Question – आशा का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता आशा का हिंदी फुल फॉर्म हैं.
Question – ASHA की शुरुआत कब हुई थी?
Answer – आशा यानी की मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की शुरुआत 2005 में हुई थी और वर्ष 2012 से ही यह पूरी तरह से सक्रिय हो गया था. 2012 के बाद से, आशा के माध्यम से सेवाओं को लोगों के लिए सुलभ बनाया गया था.
Question – आशा कार्यकर्ता के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
Answer – ASHA के लिए चुनी हुई महिला उसी गाँव की निवासी होनी चाहिए. महिला को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. हालांकि इसके लिए ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक नहीं है. इस पद के लिए विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को अधिक प्राथमिकता दी गई है. ASHA के लिए महिला की आयु 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Question – 2013 के एक आँकड़ों के अनुसार, भारत में आशा संस्थाओं की कुल संख्या कितनी थी?
Answer – 2013 के एक आँकड़ों के अनुसार, भारत में आशा संस्थाओं की कुल संख्या 870,089 थी.
Question – राज्य द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आशा कार्यकर्ताओं की कुल संख्या कितनी थी?
Answer – 859,331 आशा कार्यकर्ताओं की कुल संख्या थी.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में ASHA Full Form – Work of Asha – ASHA Ka Full Form in Hindi इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- आशा का फुल फॉर्म
- ASHA Full Form in English
- आशा का फुल फॉर्म हिंदी में
- ASHA क्या होती है?
- आशा का इतिहास क्या है?
- ASHA के लिए पात्रता
- ASHA Ke Other Full Form
- आशा का काम
- आशा वर्कर की जिम्मेदारियां
- ASHA सेविका के अन्य कार्य
- आशा वर्कर सैलरी
- FAQs Related to ASHA Worker
दोस्तों इस लेख में उपरोक्त दिए गए ASHA Full Form – Work of Asha – ASHA Ka Full Form in Hindi इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ASHA Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
Leave a Reply