औरतों का सबसे बड़ा गहना क्या है, जो नहीं पहनते हुए भी दिखाई देता है? जानिए इस अजब सवाल का जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, औरतों का सबसे बड़ा गहना क्या है, जो नहीं पहनते हुए भी दिखाई देता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल जीके अजब-गजब सवालो के जवाब
1. न कोई रुपया ना कोई पैसा, ना ही सोने का सिंहासन और न ही महल फिर भी राजा कहलाता हूँ, बताओ कौन हूँ मैं?
जवाब : शेर, जो जंगल का राजा है.
2. ना ही खाता है खाना और ना पीता है पानी, फिर भी उसकी बुद्धि के आगे हार माने सब ज्ञानी, बताओ कौन?
जवाब : कंप्यूटर
3. मुझे खुद ही मारते हैं खुद ही काटते हैं और फिर रोते भी हैं, बताओ मेरा नाम?
जवाब : प्याज
4. कद के छोटे, कर्म के हीन, बीन बजाने के शौकीन, बताओ क्या?
जवाब : मच्छर
5. बताइए, वह कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं?
जवाब : मतदान
6. वो क्या चीज़ है जिसे जितना खींचते जाते हैं उतना छोटी होती जाती है?
जवाब : सिगरेट
7. मैं आता जीवन में कभी-कभी, नहीं आता दुवारा, जो पहचान नहीं पाता फिर वो जीवन भर पछताता, बताओ कौन?
जवाब : अवसर
8. काले रंग का हूँ, उजाले में देता दिखाई, अँधेरे में नज़र न आऊं मेरे भाई, बताओ कौन हूँ मैं भाई?
जवाब : परछाई
9. ऐसी कौन सी चीज है जो बांटने से बढ़ जाती है?
जवाब : ख़ुशी, जो एक दुसरे से बांटने से बढ़ जाती है.
10. बताइए, औरतों का सबसे बड़ा गहना कौनसा है, जो वो पहनती नहीं फिर भी दिखाई देता है?
जवाब : इज्जत, जो औरतों का सबसे बड़ा गहना है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर औरतों का सबसे बड़ा गहना (Aurato Ka Sabse Bada Gahna) कौनसा है, जो वो पहनती नहीं फिर भी दिखाई देता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की सबसे पुराणी पिज्जा की दुकान कहाँ और कब खुली थी?
- ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
- कितने प्रतिशत मर्द अपने प्यार का इजहार सबसे पहले करते है?
- लोग सर्दियों में आलू के पराठे क्यों खाते हैं?
Leave a Reply