B.Arch Course Kya Hai Details in Hindi – B.Arch Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में हम बी.आर्च कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों अधिकतर छात्र आर्किटेक्चर में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, क्योंकि आज के समय में आर्किटेक्चर की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. दुनिया में बढ़ती आबादी को देखते हुए लोग हर इमारत को बनाने से पहले उसका डिजाइन तैयार किया जाता है, जिसे वास्तुकला से बनाया जाता है अपने क्लाइंट की रुचि के आधार पर आर्किटेक्चर डिज़ाइन बनाता है. इसलिए आज इस क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर और बहुत अच्छा करियर विकल्प है.
इस वजह से कई छात्र इस वास्तुकला में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. ताकि वे अपना भविष्य सुनहरा बना सकें. वास्तुकला के क्षेत्र में भारत के कॉलेजों द्वारा विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम पेश किए जाते हैं. उनमें से एक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जिसका नाम बी.आर्क कोर्स है.
अगर आप भी B.Arch कोर्स करने की सोच रहे हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि B.Arch Course Kya Hai Details in Hindi – B.Arch Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है? साथ ही हम फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –

B.Arch Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor Of Architecture
- Hindi – बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर / वास्तु विद्या स्नातक
बी आर्क कोर्स क्या है (B.Arch Course Kya Hai Details in Hindi)
B.Arch का मतलब यानी (Meaning of B.Arch) “Bachelor Of Architecture” होता है. जिसे हिंदी में “बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर / वास्तु विद्या स्नातक” कहा जाता है. यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जो 5 वर्ष के अवधि का होता है. जिसके तहत आपको 10 सेमेस्टर की पढ़ाई के साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल भी पढ़ाई जाती है.
इस कोर्स में आपको बिल्डिंग डिजाइनिंग, टावर डिजाइनिंग, ब्रिज डिजाइनिंग, शॉपिंग मॉल, हाईवे, स्कूल बिल्डिंग जैसे कंस्ट्रक्शन डिजाइनिंग के सभी काम सिखाए जाते हैं.
बी.आर्क कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for B.Arch Course)
B.Arch कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होना बेहद जरुरी है. जो निम्नलिखित है.
- जो इच्छुक छात्र B.Arch Course करना चाहते है, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
- 12वीं कक्षा में छात्र के पास Science और Mathematics सब्जेक्ट होना अनिवार्य है.
- छात्र के पास 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- जिन छात्रों ने बारहवीं कक्षा नहीं की है, वे दसवीं कक्षा के बाद 3 साल का डिप्लोमा पूरा करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं.
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र की उम्र 17 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
- बी.आर्क कोर्स में एडमिशन आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा या फिर 12वीं कक्षा के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश ले सकते है.
Entrance Exam for B.Arch Course
भारत में बी आर्क कोर्स में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. ये प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित की जाती हैं. और कुछ कॉलेज इसके लिए अपने स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. हमने निचे कुछ प्रवेश परीक्षाएं की सूचि बताई है, जिसके अनुसार आप इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते है.
- NATA – National Aptitude Test in Architecture
- AAT – Architecture Aptitude Test
- AMUEEE – Aligarh Muslim University
- KIITEE – Kalinga Institute of Industrial Technology
- GITAM GAT – Gandhi Institute of Technology and Management
- JEE Advanced AAT Exam
- JEE MAIN
- UPSEE
- KCET
- IPUCET
- UPSEE
- WBJEE
- HITSEEE – Hindustan Institute of Technology and Science Engineering Entrance Exam
बी.आर्क कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस (Admission Process for B.Arch Course)
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में प्रवेश करना चाहते है, तो आप उपरोक्त दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद आप सीधे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद आप दो तरह से कॉलेज में प्रवेश कर सकते हैं, पहला कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या फिर 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर.
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने चुने हुए कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा, जिसमें ज्यादातर नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA Exam पास करनी होती है.
इसके अलावा कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करते हैं जो आपको देनी होती है. प्रवेश परीक्षा देने के बाद, सभी छात्रों की मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिसमें से छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इन सभी छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
यदि छात्र बिना प्रवेश परीक्षा दिए 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है तो इस कोर्स को करने के लिए उसे 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने होंगे.
क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं के उच्च अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं, उस मेरिट लिस्ट के अनुसार जिस छात्र का नाम लिस्ट में होता है उसे सीधे कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.
B.Arch Course Fees
सरकारी और निजी कॉलेजों में B.Arch कोर्स की फीस अलग-अलग है. क्योंकि B.Arch कोर्स की फीस पूरी तरह से कॉलेज की सुविधाओं और कोर्स पर निर्भर करती है. भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं जो इस कोर्स की पेशकश करते हैं, इन सभी की फीस भी अलग-अलग है.
लेकिन देखा जाए तो सरकारी कॉलेजों में B.Arch कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है. जबकि निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 4 लाख से लेकर 6 लाख तक होती है. हालांकि, इन आंकड़ों के मिताबिक कुछ कॉलेज की फीस कम या ज्यादा हो सकती है.
बी.आर्क कोर्स कैसे करें (How to do B.Arch Course)
अगर आप B.Arch कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान और गणित विषय में कम से कम 55% से 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी. उसके बाद ही B.Arch कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, या तो आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देकर या फिर 12वी अंकों के आधार पर. यदि आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा.
वहीं अगर आप 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं क्लास में सबसे ज्यादा मार्क्स लाने होंगे, तभी आपको सीधे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.
एडमिशन के बाद आपको इस कोर्स को 5 साल तक पढ़ना होता है. जिसके तहत आपको 10 सेमेस्टर की पढ़ाई के साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल पढ़ाया जाता है. जो हर सेमेस्टर में 6 महीने का होता है.
अगर आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको अनुभव के लिए कम से कम 3 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग या 1 साल की इंटर्नशिप ट्रेनिंग करनी होगी. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको कॉलेज द्वारा वास्तुकला की स्नातक डिग्री प्रदान की जाती है.
बी.आर्क कोर्स के सब्जेक्ट सिलेबस (Subject Syllabus of B.Arch Course)
Subject Syllabus of B.Arch First Year
- Architectural Design I&II
- Visual Arts and Basic Design I&II
- Computer Applications I&II
- Building Construction I&II
- Theory of Structures I&II
- Environmental Studies
- Climate-responsive Design
- Model making and Workshop
- Surveying and Leveling
- Human Settl. & Vernacular Arch.
- History of Architecture I
- Sociology and Culture
- Professional Communications I&II
Syllabus of B.Arch Second Year
- Architectural Design III&IV
- Visual Arts and Basic Design III&IV
- Computer Applications III&IV
- Building and Construction III&IV
- Theory of Structures III&IV
- Water, Waste, and Sanitation
- Electrification, Lighting & Acoustics
- Site Planning and Landscape Studies
- Solar Active and Passive Systems
- History of Architecture II&III
- Art and Architectural Appreciation I&II
- Research Elective I&II
Syllabus of B.Arch 3rd Year
- Architectural Design V&VI
- Building Construction V&VI
- Theory of Structures V&VI
- HVAC. Mech. Mobility & Fire Safety
- Green Systems Integration
- Energy System & Renewables
- Sustainable Urban Habitats
- History of Architecture IV
- Specifications & Contracts
- Design Methodology
- Contemporary Architecture
- Art and Architectural Appreciation III&IV
- Architectural Theories
- Arch. Research- Elective III&IV
Subject Syllabus of B.Arch 4th Year
- Architectural Design VII &VIII
- Working Drawings
- Project Management
- Arch. Research Seminar
- Arch. Research- Elective V&VI
- Practical Training
Subject Syllabus of B.Arch Fifth Year
- Architectural Design IX
- Architectural Design Thesis
- Professional Practice
- Thesis Design Research
- Urban Design Studies
- Arch. Research Dissertation/ Art Thesis
- Arch. Research- Elective VII &VIII
Best Colleges for B.Arch Course
- एनआईटी त्रिची
- जादवपुर विश्वविद्यालय
- बिट्स पिलानी
- पंजाब विश्वविद्यालय
- बिट मेसरा
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- योजना और वास्तुकला का स्कूल
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
- सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट
- रिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर
B.Arch कोर्स के बाद क्या करे?
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए जा सकते हैं. जिसमें आप मास्टर डिग्री कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जैसे पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन हाउसिंग, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन एनवायर्नमेंटल प्लानिंग आदि कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप B.Arch कोर्स के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आप कई कंपनियों में अलग-अलग पदों पर जॉब पा सकते हैं. जहां आप सीनियर इंटीरियर डिजाइनर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, सीनियर प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, डिजाइन मैनेजर आदि के तौर पर काम कर सकते हैं.
B.Arch कोर्स के बाद Top Recruiter Companies For Architecture
- गौरसन्स इंडिया
- दार अल हांदासाही
- सी पी कुकरेजा एसोसिएट्स
- आरएसपी आर्किटेक्ट्स लिमिटेड
- ऑस्कर और पोन्नी आर्किटेक्ट्स
- आर्कोप
- केंभवी आर्किटेक्चर फाउंडेशन
- शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी लिमिटेड
- शिल्पा आर्किटेक्ट्स
- डीएलएफ
- क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर आर्किटेक्ट्स
- राज रेवाल एसोसिएट्स
- सोमाया और कलप्पा कंसल्टेंट्स
Job Posts After B.Arch Course
- वास्तुकला डिजाइनर
- परियोजना वास्तुकार
- आंतरिक साजसज्जा विशेषज्ञ
- प्रमुख वास्तुकार
- वरिष्ठ प्रधान वास्तुकार
- डिजाइनर वास्तुकार
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- सहेयक प्रोफेसर
- परिदृश्य वास्तुकार
- शहरी वास्तुकार
- वरिष्ठ इंटीरियर डिजाइनर
- वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक
- डिजाइन प्रबंधक
B.Arch कोर्स के बाद सैलरी
B.Arch कोर्स करने के बाद कंस्ट्रक्शन से जुड़े क्षेत्र में अलग-अलग तरह की जॉब मिल जाती है. इन सभी नौकरियों की सैलरी भी अलग-अलग होती है. फिर भी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बाद शुरुआती सैलरी करीब 20 हजार से 30 हजार के बीच होती है. यदि आप समय के साथ इस क्षेत्र में अधिक अनुभव प्राप्त करते हैं, तो आप 50 हजार से 1 लाख महीने तक कमा सकते हैं.
FAQs Related to B.Arch Course
Question – B.Arch का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बी आर्क का फुल फॉर्म “Bachelor Of Architecture” होता है.
Question – B.Arch कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – सरकारी कॉलेजों में B.Arch कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है. जबकि निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 4 लाख से लेकर 6 लाख तक होती है.
Question – B.Arch कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – बी आर्क कोर्स यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जो 5 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – बी आर्क कोर्स क्या है?
Answer – B.Arch को “Bachelor Of Architecture” कहा जाता है. जिसे हिंदी में “बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर / वास्तु विद्या स्नातक” कहते है. यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जो 5 वर्ष के अवधि का होता है. जिसमें आपको 10 सेमेस्टर की पढ़ाई के साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल भी पढ़ाई जाती है.
Question – B.Arch को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – बी आर्क को हिंदी में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर / वास्तु विद्या स्नातक कहा जाता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में B.Arch Course Kya Hai Details in Hindi – B.Arch Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. B.Arch Full Form in Hindi & English
- 2. बी आर्क कोर्स क्या है
- 3. बी.आर्क कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Exam for B.Arch Course
- 5. बी.आर्क कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस
- 6. B.Arch Course Fees
- 7. बी.आर्क कोर्स कैसे करें
- 8. बी.आर्क कोर्स के सब्जेक्ट सिलेबस
- 8. 1 – Subject Syllabus of B.Arch First Year
- 8. 2 – Syllabus of B.Arch Second Year
- 8. 3 – Syllabus of B.Arch 3rd Year
- 8. 4 – Subject Syllabus of B.Arch 4th Year
- 8. 5 – Subject Syllabus of B.Arch Fifth Year
- 9. Best Colleges for B.Arch Course
- 10. B.Arch कोर्स के बाद क्या करे?
- 11. B.Arch कोर्स के बाद Top Recruiter Companies For Architecture
- 12. Job Posts After B.Arch Course
- 13. B.Arch कोर्स के बाद सैलरी
- 14. FAQs Related to B.Arch Course
दोस्तों इस लेख में मैंने B.Arch Course Kya Hai Details in Hindi – B.Arch Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी B.Arch Course Kya Ha इसके बारे में डिटेल्स से जाननें के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply