इस लेख में आप B.Com Course Kya Hai | Kaise Kare – बीकॉम कोर्स करने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों, समय के साथ-साथ लोगों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है. क्योंकि वर्तमान समय की बात करें, तो आज के इस दौर में छात्रों की रुचि पढ़ाई के क्षेत्र में सबसे अधिक बढ़ती जा रही है. छात्र पढ़ाई कर अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं.
यही वजह है, कि छात्र पढ़ाई में अधिक महत्व दे रहे हैं. क्योंकि हमारे देश में प्रतिस्पर्धा काफ़ी हद तक बढ़ गई है. जिस वजह से हमारा देश दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है.
अगर आप भी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको पढ़ाई को लेकर स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. ताकि आगे की पढ़ाई में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद बीकॉम कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको B.Com कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जानना बहुत जरूरी है.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते है की B.Com क्या है? बीकॉम कोर्स कैसे करें? इसके लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) क्या होनी चाहिए? साथ ही बीकॉम कोर्स के सब्जेक्ट (Subject) और फीस (Fees) कितनी है. इसके अलावा कोर्स के लिए कॉलेज (College) तथा इसके फायदे क्या है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी जानेंगे.
अगर आप भी बीकॉम कोर्स (B.Com Course) करने की सोच रहे है, या बीकॉम कोर्स कर अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए ही है. तो इस लेख को अतं तक जरुर पढ़े –
बी.कॉम का फुल फॉर्म (B.Com Full Form)
- English – Bachelor of Commerce
- Hindi – वाणिज्य स्नातक
बी.कॉम क्या है? (What is B.Com In Hindi)
बीकॉम कोर्स (B.Com Course) की बात करें, तो B.Com का मतलब बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) है तथा हिंदी में इसे वाणिज्य स्नातक कहा जाता है. और यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है. जो तीन वर्ष की अवधि का होता है. इस B.Com कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स को 11वीं तथा 12वीं क्लास कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करना होगा. तभी आप बीकॉम कोर्स कर सकते हैं.
क्योंकि B.Com कोर्स को भारत में काफी पसंदीदा और लोकप्रिय कोर्स माना जाता है. इसलिए छात्र बीकॉम कोर्स करने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. B.Com कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. जिसमें छात्रों को लेखांकन (Accounting) के बारे में सिखाया जाता है.
जिससे विद्यार्थी भविष्य में कहीं भी बैंकिंग, फाइनेंस, इनकम टैक्स, अकाउंटिंग से संबंधित व्यवसाय आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. और इसके अलावा B.Com कोर्स पूरा करने के पश्चात आपको ग्रेजुएट भी कहा जाता है. तो चलिए आगे जानते हैं कि B.Com कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- B.Com कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 11वीं तथा 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय में पास करनी होगी.
- साथ ही आपके 12वीं कक्षा के कॉमर्स विषय में कम से कम 50% से 55% अंक होना बहुत जरूरी है.
- यदि आपके पास B.Com कोर्स करने के लिए सभी योग्यताएं हैं, तो आप कॉलेज में B.Com कोर्स करने हेतु एडमिशन ले सकते हैं.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
बीकॉम कोर्स की फीस (B.Com Course Fees)
अगर आप B.Com कोर्स करना चाहते हैं, तो आप B.Com कोर्स दो तरह से कर सकते हैं. पहले आप किसी सरकारी कॉलेज से एंट्रेंस एग्जाम पास करके और दूसरा आप प्राइवेट कॉलेज से बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए भी कर सकते हैं.
यदि हम बीकॉम कोर्स की फीस की बात करें, तो सभी कॉलेजों में बीकॉम कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. फिर भी, बीकॉम कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 10,000 से 1,00,000 तक होती है. इसके अलावा सभी प्राइवेट कॉलेजों में बीकॉम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों से अधिक होती है. इसलिए ध्यान रखें कि एडमिशन लेने से पहले फीस की जानकारी पता कर लें.
बी.कॉम कोर्स कैसे करे? (How to do B.Com Course In Hindi)
अगर आप बीकॉम कोर्स (B.Com course) करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से पहले 11वीं तथा 12वीं क्लास कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करना होगा. साथ ही आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. तभी आप B.Com कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे.
यदि आप बीकॉम कोर्स करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. और एंट्रेंस एग्जाम आपको अच्छे अंको से पास करनी होती है.
एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको आपके उच्चतम अंकों के आधार पर कॉलेज दिया जाता है. और आपको बीकॉम कोर्स करने के लिए एडमिशन लेना होता है.
इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए बीकॉम कोर्स करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. जिसके लिए आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.
बीकॉम कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के पश्चात आपको तीन वर्ष तक सच्ची लगन और मेहनत से बीकॉम कोर्स की पढ़ाई करनी होती है.
क्योंकि बीकॉम कोर्स तीन वर्ष की अवधि का होता है. यदि आप B.Com कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको B.Com की डिग्री प्राप्त होती है.
और डिग्री हासिल करने के बाद आप किसी भी सरकारी या किसी निजी संस्थान में अकाउंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बीकॉम कोर्स के सब्जेक्ट (Subjects of B.Com Course)
B.Com एक अकाउंटेंसी आधारित कोर्स है. जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं, आइए जानते हैं.
- बही खाता
- इकोनॉमिक्स
- अंग्रेज़ी
- गणित
- व्यापार कानून
- बैंकिंग
- आयकर
- सूचान प्रौद्योगिकी
- मैनेजमेंट
इसके अलावा और भी कई विषय हैं, जिन्हें आप अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं.
बीकॉम के 6 सेमेस्टर सिलेबस (6th Semester Syllabus of B.Com)
प्रथम सेमेस्टर
- अंग्रेजी और व्यापार
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र
- निगमित लेखांकन
- संचार अंतःविषय ई-कॉमर्स
- व्यापार कानून
- मानव संसाधन प्रबंधन
- पर्यावरण, सड़क
सेकंड सेमेस्टर
- अंग्रेजी और व्यवसाय
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र
- संचार अंतःविषय ई-कॉमर्स
- व्यापार कानून
- निगमित लेखांकन
- पर्यावरण, सड़क
- मानव संसाधन प्रबंधन
थर्ड सेमेस्टर
- बिज़नेस मैथमेटिक्स और स्टेटिस्टिक्स
- बैंकिंग और इंश्योरेंस
- कॉस्ट एकाउंटिंग
- कंपनी लॉ
- इनडायरेक्ट टैक्स
- इंटरडिस्कप्लिनरी इश्यूज इन इंडियन कॉमर्स
फोर्थ सेमेस्टर
- लेखापरीक्षा और सचिवीय अभ्यास
- लागत प्रबंधन
- उन्नत लेखा
- विपणन प्रबंधन
- मात्रात्मक तकनीक और तरीके
- अंतःविषय सुरक्षा विश्लेषण और पोर्टफोलियो प्रबंधन
फाइव सेमेस्टर
- प्रोडक्शन और ऑपरेशन मैनेजमेंट
- एंटरप्रेन्योरशिप और स्माल बिज़नेस
- इनकम टैक्स लॉ
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- फाइनेंशियल मार्केट्स और सर्विसेज
- मैनेजमेंट प्रोडक्शन
सिक्स सेमेस्टर
- सामाजिक और व्यावसायिक नैतिकता
- वित्तीय प्रबंधन
- वित्तीय रिपोर्टिंग में मुद्दे
- आपरेशनल रिसर्च
- भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रीय पहलू
- प्रत्यक्ष कर कानून
यह भी पढ़े
बीकॉम कोर्स करने हेतु बेस्ट कॉलेज (Best College to do B.Com Course)
- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
- गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
- जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली
- नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुंबई
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- माखनलाल चतुर्थ विश्वविद्यालय, भोपाल
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
- हंसराज कॉलेज, दिल्ली
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
बीकॉम कोर्स करने के फायदे (Benefits of doing B.Com Course)
- B.Com कोर्स पूरा करने के पश्चात आपको ग्रेजुएट कहा जाता है.
- आप चाहें तो अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
- बीकॉम कोर्स पूरा करने के पश्चात आप सीए जैसे बड़े प्रोफेशन में जा सकते हैं.
- बीकॉम कोर्स करने के बाद आप अकाउंट स्पेशलिस्ट बनकर अपना करियर बना सकते हैं.
- B.Com पूरा करने के बाद आप सरकारी नौकरी के अप्लाई कर सकते है.
बीकॉम के बाद क्या करें?
B.Com कोर्स पूरा करने के बाद कई अच्छे और हाई कोर्स होते हैं, जो आप कर सकते हैं. जो निम्नलिखित है.
- M. Com
- L L B
- MBA
- MCA
- CA course
Career Scope after B.Com
बीकॉम के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर सकते है. हमने निचे कुछ मुख्य पद बताये है, जो आप निचे देख सकते है –
- कंसलटेंट
- अकाउंटेंट
- जूनियर अकाउंटेंट
- अकाउंट मैनेजर
- बिजनेस कंसलटेंट
- अकाउंट एक्जीक्यूटिव
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
B.Com ग्रेजुएट के बाद टॉप रिक्रूटर्स (Top Recruiters after B.Com Graduate)
- न्यू इंडिया एश्योरेंस
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
- अर्नेस्ट एंड यंग
- टीएफसी
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एलआईसी
- बजाज आलियांज
- एचडीएफसी लाइफ
- कोटक लाइफ
- सिटी बैंक
- आरबीएस
- इंडसइंड बैंक
- प्राइसवाटरहाउसकूपर्स
बी कॉम के बाद सैलरी
बीकॉम के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप प्राइवेट सेक्टर में या सरकारी सेक्टर में किस पोजीशन पर काम करते हैं. क्योंकि वेतन काम के अनुसार अलग-अलग रहता है. फिर भी इस फील्ड में आप शुरुआत में अच्छे अनुभव के तौर पर 20 हजार से 30 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं.
बीकॉम से संबंधित FAQ
Question – बी कॉम क्या है?
Answer – B.Com यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है. जो तीन वर्ष की अवधि का होता है. जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. इसमें छात्रों को लेखांकन (Accounting) के बारे में सिखाया जाता है.
Question – बीकॉम कितने साल का होता है?
Answer – B.Com 3 वर्ष की अवधि का होता है.
Question – बीकॉम सब्जेक्ट के नाम?
Answer – बही खाता, इकोनॉमिक्स, अंग्रेज़ी, गणित, व्यापार कानून, बैंकिंग, आयकर, सूचान प्रौद्योगिकी, मैनेजमेंट आदि. इसके अलावा और भी सब्जेक्ट इस कोर्स में होते है.
Question – बीकॉम की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी कॉलेज में बीकॉम की फीस करीब-करीब 10,000 से 1,00,000 तक हो सकती है. अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम करते है, तो आपको सरकारी कॉलेज फीस की तुलना में कई अधिक भुकतान करना पड़ सकता है.
Question – बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए?
Answer – M. Com, L L B, MBA, MCA, CA आदि Course, B.Com के बाद कर सकते है.
Question – बीकॉम प्रथम वर्ष के विषय (B.Com 1st Year Subjects)
Answer – 1. Financial Accounting
2. English Language
3. Bossiness Organization and Management
4. Environmental Studies
Question – बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी
Answer – Civil Services, Bank PO, Indian Railway, UPSC जैसे एग्जाम क्लियर करके आप ये बड़े काम कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल में बी कॉम क्या है? बीकॉम कोर्स (B.Com Course) कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- बी.कॉम क्या है?
- B.Com कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
- बीकॉम कोर्स की फीस
- बी.कॉम कोर्स कैसे करे?
- B.Com कोर्स के सब्जेक्ट
- बीकॉम के 6 सेमेस्टर सिलेबस
- B.Comकोर्स करने हेतु बेस्ट कॉलेज
- बीकॉम कोर्स करने के फायदे
- B.Com के बाद क्या करें?
- Career Scope after B.Com
- B.Com ग्रेजुएट के बाद टॉप रिक्रूटर्स
- बी कॉम के बाद सैलरी
- बीकॉम से संबंधित FAQ
दोस्तों इस लेख में मैंने B.Com Kya Hai | B.Com Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply