इस लेख में आप B. Ed Course Kya Hai | B. Ed Course Kaise Kare बी एड कोर्स करने के लिए क्या करें? इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
जैसे कि इस लेख में आप बीएड कोर्स क्या है? B. Ed Course Kaise Kare इसके लिए योग्यता क्या (Qualification) होनी चाहिए? साथ ही इसकी फीस (Fee), विषय (Subject), कॉलेज (College), जॉब स्कोप (Job Scope) तथा वेतन से संबंधित जानकारी कवर करने वाले है.
अगर आप भी बी.एड कोर्स (B. Ed Course) करने की सोच रहे हैं, या बैचलर ऑफ एजुकेशन में अपना एजुकेशन पूरा करना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा है. तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें –
दोस्तों, अगर हम B. Ed Course की बात करें, तो B. Ed कोर्स भारत में सबसे पसंदीदा कोर्स है. इसलिए अधिकांस छात्र इस कोर्स को करने की ख्वाहिश रखते हैं. क्योंकि इस कोर्स को करने के पश्चात टीचर बनने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं.
क्योंकि शिक्षक होना बड़े गर्व की बात है. जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा पढ़ाने का मौका मिलता है. साथ ही शिक्षक छात्रों के लिए गुरु होता है. जो छात्र को ज्ञान प्रदान करते हैं. इसलिए शिक्षक को गुरु कहा जाता है. और गुरु के ज्ञान का पालन करना प्रत्येक छात्र का कर्तव्य होता है.
तो दोस्तों, चलिए आगे बढ़ते है, और जानते है, की बीएड कोर्स क्या है? बीएड कोर्स (B. Ed Course) कैसे करे? इस कोर्स को करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराने वाले है.
बी.एड कोर्स फुल फॉर्म (B. Ed Course Full Form English and Hindi)
- English – Bachelor of Education
- Hindi – शिक्षा में स्नातक
बी.एड कोर्स क्या है? (What is B. Ed Course Details In Hindi)
अगर हम बीएड का मतलब की बात करें, तो बीएड कोर्स को बैचलर ऑफ एजुकेशन (Bachelor of Education) कहा जाता है. जिसे पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है. साथ ही यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है. और इस कोर्स को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा अगर आप शिक्षक बनने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं. और आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बीएड कोर्स करना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि बीएड कोर्स शिक्षक बनने के लिए काफी लोकप्रिय कोर्स है. और साथ ही साथ एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स भी है. जिसे करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. तभी आप बीएड कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
तो चलिए आगे जानते हैं कि बी एड कोर्स (B. Ed Course) करने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए?
बी एड के लिए योग्यता (Eligibility)
- 12वीं कक्षा अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करे.
- B. Ed कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में जैसे BA, B. Com, Science से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- साथ ही ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होना अनिवार्य है.
- इसके अलावा B. Ed कोर्स में अप्लाई करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. या फिर आप चाहें तो किसी अन्य कॉलेज में बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए ही एडमिशन ले सकते है. इसलिए ध्यान रहे एडमिशन लेने से पहले आप कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी हाशिल कर ले.
यह भी पढ़े
बीएड कोर्स कैसे करें? (How to do B. Ed Course In Hindi)
आप बी.एड कोर्स (B. Ed Course) करना चाहते हैं, तो आपको पहले अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी. उसके पश्चात आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात आपको बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम उतीर्ण करना बेहद जरूरी है. क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम उतीर्ण करने के बाद ही आपको बी.एड कोर्स करने हेतु एडमिशन दिया जाता है.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी-किसी कॉलेजों में बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए ही एडमिशन लिया जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि एडमिशन लेने से पहले कॉलेज के बारे में जानकारी ले लें.
यदि आपको बीएड कोर्स करने हेतु पूर्णरूप से एडमिशन मिल गया है, तो आपको इस कोर्स की पढाई 2 वर्ष तक करनी होती है.
साथ ही अगर आप 2 वर्ष के बी.एड कोर्स की पढ़ाई के बाद बी.एड की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको बी.एड की डिग्री मिलती है. जिसके पश्चात आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक के नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है. तो आइए आगे जानते हैं कि बीएड कोर्स की फीस (fees) कितनी है.
बी.एड कोर्स की फीस (B. Ed Course Fees)
B. Ed Course करना चाहते हैं, तो बीएड कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है. अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीएड कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको उस कॉलेज की फीस के बारे में पता होना चाहिए.
क्योंकि अगर आप एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी सरकारी कॉलेज से बीएड कोर्स करते हैं, तो सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है.
इसके अतिरिक्त अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए बीएड कोर्स करना चाहते हैं, तो आप अपने अंकों के आधार पर कॉलेज पा सकते हैं, लेकिन इसकी फीस कुछ अधिक होती है.
यदि देखा जाए तो प्राइवेट कॉलेज की बीएड कोर्स करने की फीस करीब 50 हजार एक वर्ष की हो सकती है. यानी 2 वर्ष के लिए बीएड कोर्स की फीस 1 लाख के करीबन हो सकती है.
इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से रेगुलर बीएड कोर्स करते हैं, तो सरकारी कॉलेज की सालाना फीस 32 हजार से 35 हजार करीब-करीब हो सकती है. और यह बीएड कोर्स 2 साल का होता है, तो करीब 2 साल की इसकी फीस 70 हजार तक हो सकती है.
यह भी पढ़े
बी.एड कोर्स के विषय (Subjects of B. Ed Course)
B.Ed कोर्स में कई तरह के सब्जेक्ट होते हैं. जिसमें आपको बीएड कोर्स करने के लिए अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनना होता है. जो आप पर निर्भर करता है, की आप कौन-कौन से सब्जेक्ट चुनते है. जिसकी सूची हम नीचे बता रहे हैं.
सब्जेक्ट –
- भौतिक विज्ञान
- प्राकृतिक विज्ञान
- कंप्यूटर विज्ञान
- राजनीति विज्ञान
- जैविक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- गृह विज्ञान
- शारीरिक शिक्षा
- अर्थशास्त्र
- भूगोल
- हिंदी
- गणित
- अंग्रेज़ी
- व्यापार
- विशेष शिक्षा
बी. एड कोर्स करने हेतु बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी (Best College or University to do B. Ed Course)
- कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर बूमन
- डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली
- अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैंगलोर
- विजया टिचर्स कॉलेज, बैंगलोर
- बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- डॉ एम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चैन्नई
यह भी पढ़े
बी.एड कोर्स के बाद जॉब स्कोप (Job Scope After B. Ed Course)
- अध्यापक
- सहायक अध्यक्ष
- प्रधान अध्यापक
- शिक्षा सलाहकार
- कंटेंट लेखक
- प्रशिक्षक
- प्रशासक
- शिक्षा शोधकर्ता
बीएड के बाद सैलरी (Salary after B.Ed)
बीएड पूरा होने के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो सैलरी जॉब पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है, क्योंकि बीएड के बाद कई पोस्ट होती हैं, इसलिए सैलरी भी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग तय की जाती है. फिर बीएड के बाद शिक्षक के रूप में वेतन 25 हजार से 35 हजार तक होता है.
BEd Course Related FAQ
Question – बीएड कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – कुल दो वर्ष की अवधि का होता है B.Ed course
Question – बीएड की फीस कितनी है?
Answer – B.Ed कोर्स करने के लिए 2022-23 की फीस कॉलेज में पहले साल की फीस 51,250 रुपये तथा द्वितीय वर्ष के लिए 30,000 रुपये तय की गई है.
Question – B.Ed के बाद क्या करें?
Answer – अगर आपका बी.एड कोर्स पूरा हो गया है तो आप सरकारी शिक्षक या निजी शिक्षक बन सकते हैं. वैकेंसी निकलते ही आपको बस सरकारी शिक्षक के लिए आवेदन करना होगा.
Question – बीएड कितने साल का है?
Answer – दो साल का
Question – अब बी.एड कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी. उसके बाद B. Ed कोर्स करने के लिए आपको BA, B.Com, Science जैसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. साथ ही आपको बता दें कि ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होना अनिवार्य है.
Question – बी.एड कोर्स के लिए आयु क्या होनी चाहिए है?
Answer – B.Ed कोर्स के लिए आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष या अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
Question – 2024 में B.Ed करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?
Answer – B.Ed करने के लिए BA, B.Com, Science जैसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में आपका प्रतिशत 55% से 60% होना चाहिए.
Question – बीएड करने के लिए एमए में कितने परसेंटेज जरूरी हैं?
Answer – एमए से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है और आप MA के साथ B.Ed करना चाहते हैं तो आपके लिए मौजूदा समय के अनुसार एमए में न्यूनतम 55% से 60% अंक होना अनिवार्य है.
Question – बीएड डिग्री या डिप्लोमा बताएं?
Answer – B.Ed Bachelor of Education यानी शिक्षा में स्नातक है, जो एक स्नातक पेशेवर डिग्री है, जिसमें शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य करने के लिए तैयार किया जाता है.
Question – 12वीं के बाद बीएड कैसे करें?
Answer – अगर आप बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. इसके बाद आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. ग्रेजुएशन पूरा करते ही आप बीएड कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप बीएड कोर्स कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में B. Ed Course Kya Hai | B. Ed Course Kaise Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- B. Ed Course Full Form English and Hindi
- बी.एड कोर्स क्या है?
- B. Ed के लिए योग्यता (Eligibility)
- बीएड कोर्स कैसे करें?
- B.Ed Course की फीस
- बी.एड कोर्स के विषय
- B.Ed Course करने हेतु बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी
- बी.एड कोर्स के बाद जॉब स्कोप
- बी.एड के बाद वेतन
- BEd Course Related FAQ
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए अनुसार B. Ed Course Kya Hai | B. Ed Course Kaise Kare इससे जुडी जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको B. Ed Course Kya Hai | B. Ed Course Kaise Kare यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे