इस लेख में आप B.P.Ed Course Kya Hai – B.P.Ed Course Kaise Kare – Jane Qualification, Course, Fee, College, Job Profile, Salary – इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेगें.
दोस्तों क्या आप जानते हैं B.P.Ed कोर्स क्या है? यदि नहीं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करें, जिसे करने के बाद आप स्पोर्ट्स टीचर, लेक्चरर, फिजिकल ट्रेनर आदि बन सकते हैं.
क्योंकि बीपीएड कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए भारत में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें आप डायरेक्ट या मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.
अगर आप भी खेलकूद या शारीरिक स्वास्थ्य आदि में रुचि रखते हैं तो आप बी.पी.एड कोर्स करके एक अच्छा और सुनहरा करियर बना सकते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि B.P.Ed कोर्स क्या है? यह कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी की तलाश में हैं, तो आपको कई जाने की आवश्यकता नहीं है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि B.P.Ed Course Kya Hai – B.P.Ed Course Kaise Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही हम कोर्स, फीस, कॉलेज, जॉब प्रोफाइल, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
बीपीएड का फुल फॉर्म (BPEd Ka Full Form in Hindi & English)
- BPEd Full Form in English – Bachelor in Physical Education
- बीपीएड Full Form in Hindi – शारीरिक शिक्षा में स्नातक
बी.पी.एड कोर्स क्या है? (What is B.P.Ed Course in Hindi)
बी.पी.एड कोर्स की बात करे, तो B.P.Ed को इंग्लिश में “Bachelor in Physical Education” कहते है. वहीं हिंदी में इसका मिनीग “शारीरिक शिक्षा में स्नातक” होता है.
आपको बता दें कि यह कोर्स तीन साल या चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स है. जो 12वीं के बाद या फिर किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है. इस कोर्स में खेल एंवम शारीरिक शिक्षा के बारे में सिखाया जाता है. इसमें छह से आठ सेमेस्टर शामिल हैं. जिसे करने के बाद व्यक्ति खेल और शारीरिक शिक्षक के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है.
क्योंकि यह कोर्स मुख्य रूप से फिजिकल टीचर और स्पोर्ट्स टीचर बनने के लिए बनाया गया है. जो लोग Soprats Coach, कमेंटेटर, स्पोर्ट जर्नलिस्ट या जिम ट्रेनर या फिजिकल टीचर बनने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह कोर्स बहुत अच्छा है. जिसे करने के बाद एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है.
इसके अलावा आप किसी भी स्कूल और कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन के टीचर के तौर पर काम कर सकते हैं. जहां आप छात्रों को शारीरिक, योग, फिटनेस से संबंधित ज्ञान और प्रशिक्षण दे सकते हैं.
बीपीएड कोर्स के लिए योग्यता
अगर आप B.P.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आप इसे दो तरह से कर सकते हैं, पहला आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और दूसरा ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. अगर आप 12वीं के बाद करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करनी होगी. उसके बाद आप 3 या 4 साल का B.P.Ed कोर्स कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपके पास 12वीं में फिजिकल एजुकेशन विषय होना चाहिए, इसके साथ ही आपको 12वीं में खेल से संबंधित किसी प्रतियोगिता में भाग लेया हुआ होना चाहिए, जिसका प्रमाण आपके पास होना चाहिए.
इसके अलावा अगर कोई ग्रेजुएशन के बाद B.P.Ed Course करता है तो उसकी अवधि 1 से 2 साल होती है. हालांकि इसकी अवधि अलग-अलग कॉलेज या विश्वविद्यालय में भी भिन्न-भिन्न हो सकती है.
बी.पी.एड कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process for B.P.Ed Course)
B.P.Ed कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आप दो तरह से प्रयास कर सकते हैं. पहला आप मेरिट परीक्षा के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं और दूसरा आप सीधे प्रवेश के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं.
आप मेरिट टेस्ट के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी एडमिशन देने के लिए खुद की एंट्रेंस टेस्ट कराते हैं. उस परीक्षा में बैठने के लिए आपको उस कॉलेज या विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा और उसकी फीस का भुगतान करना होगा.
उसके बाद आपको समय के अनुसार परीक्षा देकर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना होगा, तभी आपको आपके मेरिट अंकों के आधार पर कोर्स करने के लिए प्रवेश दिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप बी.पी.एड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं. क्योंकि कई ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जहां 12वीं के सबसे ज्यादा अंकों के आधार पर लिस्ट तैयार की जाती है. जिस छात्र का नाम उस सूची में होता है, उसे सीधे कोर्स करने के लिए प्रवेश दिया जाता है.
बी.पी.एड कोर्स फीस (B.P.Ed Course Fees)
B.P.Ed कोर्स की फीस की बात करें तो फीस कॉलेज और आप पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज से B.P.Ed कोर्स करना चाहते हैं. क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है. तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से कोर्स करते हैं.
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बी.पी.एड का कोर्स करते हैं तो आपको सालाना 10 हजार से 15 हजार तक का खर्चा उठाना पड़ सकता है. वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बी.पी.एड का कोर्स करते हैं तो इसकी फीस 50 हजार से 1.5 लाख तक हो सकती है.
B.P.Ed Course Syllabus
प्रथम वर्ष (First Year)
- English and communication skills
- Exercise
- History and Culture
- History of Physical Education
- Soccer
- Educational Psychology, Guidance and Counseling
- Wrestling
- Applied Anatomy and Physiology
- Boxing
- Weight Training, Weight Lifting, Power Lifting and Best Physique
- Swimming
- Judo
- Lighting Equipment/Activity
- Calisthenics
द्वितीय वर्ष (Second Year)
- English & Communication Skills – 2
- Exercise
- Foundation of Physical Education
- Badminton
- Educational Method
- Kho-Kho
- Sports Psychology
- Kabaddi
- Recreation, Camping, Sports and Leadership Training
- Table Tennis
- Teaching Method in Physical Education
- Volleyball
- Physiology of Exercise
- Handball
- Teaching Practice
- Softball
तृतीय वर्ष (Third Year)
- English & Communication Skills – 3
- Exercise
- Kinesiology and Bio-mechanics
- YOG
- Sports Management
- Tennis
- Measurement and Evaluation
- Cricket
- Health Education
- Hockey
- Applied Computer Education and Statistics in Physical Education
- Sociology of Sport
B.P.Ed Practical Syllabus
Semester – 1
- Track and Field
- Swimming/Gymnastics/ Shooting
- Kho-Kho, Dumbbells ,Tipri , Wands , Hoop, Umbrella
- Indigenous Sports: Kabaddi / Malkhambh/ lezim / March past
Semester – 2
- Track and Field
- Yoga,Aerobics,Gymnastics, Swimming
- Badminton,Table Tennis, Squash,Tennis
Semester – 3
- Track and Field
- Martial Art,Karate OR Judo,Fencing,Boxing,Taekwondo,Wrestling (Only Two)
- Baseball,Cricket,Football,Hockey,Softball, Volleyball,Handball,Basketball, Netball (Only Two)
Semester – 4
- Track & Field, Swimming, Gymnastics
- Kabaddi, Kho-Kho, Baseball, Cricket, Football, Hockey, Softball/ Volleyball, Handball, Basketball/ Netball, Badminton,Table Tennis/ Squash,Tennis (Only Two)
बीपीएड कोर्स कैसे करें? (How to do B.P.Ed Course Information in Hindi)
अगर आप B.P.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ 12वीं पास करना होगा.
आपको बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश 12वीं के अंकों के आधार पर और प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है. कई कॉलेजों में इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.
इसलिए इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं में अच्छे अंक लाने होंगे. क्योंकि 12वीं के अंकों के आधार पर कई कॉलेज मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं और उसी लिस्ट के मुताबिक कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. तो मेरी राह है की आप 12वीं कक्षा में उच्चतम अंक अर्ज्जित करने का प्रयास करे.
कोर्स में प्रवेश के लिए आपको कॉलेज या विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. या सीधे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. आप चाहें तो ग्रेजुएशन के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हैं.
इस कोर्स में आपको योग, मानसिक, स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जैसे खेलों के विषय पढ़ाए जाते हैं, इस कोर्स में आपको क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि जैसे और भी बहुत कुछ पढ़ाया जाता है.
यदि आप इस B.P.Ed Course को सफलतापूर्वक पूरा करते है, तो आप किसी शिक्षण संस्थान में Physical Education Teacher भी बन सकते है.
बी.पी.एड कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for B.P.Ed Course)
- Mahatma Gandhi University, Kottayam
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University , Kanpur
- Chaudhary Charan Singh University , Meerut
- Lovely Professional University, Jalandhar
- Banaras Hindu University , Varanasi
- University Of Lucknow , Lucknow
- Magadh University , Gaya
- Panjab University , Chandigarh
- Annamalai University , Chidambaram
- Aryavart Institute Of Higher Education, Lucknow
- Alagappa University, Karaikudi
- Maharshi Dayanand University, Rohtak
बी.पी.एड के बाद क्या करे? (What to do after B.P.Ed)
B.P.Ed के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि आगे क्या करना है? तो आपके पास दो विकल्प हैं, जैसे अगर आप आगे नौकरी करना चाहते हैं, तो आप नौकरी कर सकते हैं या आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं.
यदि आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो उच्च अध्ययन के लिए सबसे अच्छा पोस्ट ग्रेजुएशन एम.पी.एड कोर्स और एम.फिल इन फिजिकल एजुकेशन है.
M.P.Ed कोर्स करने के लिए आपके पास B.P.Ed में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए. तभी आप विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठ सकेंगे.
अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको एम.पी.एड कोर्स में प्रवेश मिलता है. M.P.Ed के बाद आप चाहें, तो M.Phil के लिए आवेदन कर सकते है. या फिर B.P.Ed के बाद जॉब करना चाहते है, तो आप स्कूल ट्रेनर, हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स स्पेशलिस्ट, टीचर, फिटनेस ट्रेनर, जिम ट्रेनर, स्पोर्ट्स टीचर आदि जैसे पदों पर जॉब कर सकते है.
B.P.Ed के बाद Job Field
आप सोच रहे होंगे कि B.P.Ed के बाद किस फील्ड में जॉब करें तो हम आपको कुछ मुख्य क्षेत्र बता रहे हैं. जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं. जो निम्नलिखित है.
- हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर – Healthcare Administrator
- शिक्षा – Education
- कालेजों – Colleges
- प्रशिक्षण केंद्र – Training Centres
- कोचिंग – Coaching
- स्कूल – School
- स्वास्थ्य – Fitness
B.P.Ed के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile after B.P.Ed)
- स्कूल ट्रेनर
- हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर
- स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विशेषज्ञ
- शिक्षक
- सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक
- खेल शिक्षक
- खेल पत्रकार
- ओलंपिक कोच
- फिटनेस ट्रेनर
- जिम ट्रेनर
- बंदरगाह प्रशासक
- योग प्रशिक्षक
- टीवी चैनल में खेल पत्रकार
- टीकाकार
- खेल प्रशासक
Salary after B.P.Ed
बी.पी.एड करने के बाद उम्मीदवार नौकरी करना चाहते हैं तो उन्हें अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी दी जाती है. हालांकि, नौकरी के क्षेत्र और प्रोफाइल के आधार पर, वेतन भिन्न-भिन्न हो सकता है. फिर भी बी.पी.एड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी 20 हजार से 25 हजार प्रति माह हो सकती है. और जैसे-जैसे उनका अनुभव समय के साथ बढ़ता जाता है, उनका वेतन बढ़ता जाता है जो 35 हजार से 45 हजार प्रति माह या इससे भी अधिक हो सकता है.
FAQs Related to B.P.Ed Course
Question – क्या 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद BPED कोर्स करना सही है?
Answer – B.P.Ed Course आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है. लेकिन यदि आप 12वीं के बाद इस कोर्स को करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा. क्योंकि इससे आपका समय बर्बाद नही होगा. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करना चाहते है, तो आप BPED Course कर सकते हैं.
Question – B.P.Ed Course कितने वर्ष का होता है?
Answer – बी.पी.एड कोर्स यह ग्रेजुएशन कोर्स है, जो तीन या चार वर्ष का होता है.
Question – क्या मैं ग्रेजुएशन के बाद बी.पी.डी. कोर्स कर सकता हूँ?
Answer – जी हां, ग्रेजुएशन के बाद भी आप B.P.Ed Course कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
Question – B.P.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – B.P.Ed को इंग्लिश में “Bachelor in Physical Education” कहते है. वहीं हिंदी में इसका मिनीग “शारीरिक शिक्षा में स्नातक” होता है.
Question – बी.पी.एड कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – आप 12th के बाद BPED Course कर सकते हैं. या फिर आप चाहें तो ग्रेजुएशन के बाद भी इसको कर सकते हैं. अगर आप इंटरमीडिएट के बाद इसको करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं में 50% से 55% अंक होने चाहिए.
Question – B.P.Ed का क्या मतलब होता है?
Answer – B.P.Ed का अर्थ है बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (Bachelor of Physical Education) होता है. और यह स्नातक के बाद 2 साल का शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो छात्रों को स्कूल शिक्षक, स्वास्थ्य, योग, एरोबिक्स प्रशिक्षकों, खेल आयोजन आयोजकों, अवकाश क्लब प्रशिक्षकों, जिम प्रशिक्षकों के रूप में करियर बनाने के लिए तैयार करता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में B.P.Ed Course Kya Hai – B.P.Ed Course Kaise Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- BPEd Ka Full Form in Hindi & English
- बी.पी.एड कोर्स क्या है?
- B.P.Ed Course के लिए योग्यता
- बी.पी.एड कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया
- बी.पी.एड कोर्स फीस
- B.P.Ed Course Syllabus
- 1. प्रथम वर्ष (First Year)
- 2. द्वितीय वर्ष (Second Year)
- 3. तृतीय वर्ष (Third Year)
- B.P.Ed Practical Syllabus
- बीपीएड कोर्स कैसे करें?
- B.P.Ed कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- बी.पी.एड के बाद क्या करे?
- B.P.Ed के बाद Job Field
- Job Profile after B.P.Ed
- Salary after B.P.Ed
- FAQs Related to B.P.Ed Course
दोस्तों इस लेख में मैंने B.P.Ed Course Kya Hai – B.P.Ed Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी B.P.Ed Course करने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथं जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply