इस लेख में आप B Pharma Kya Hai | B Pharma Kaise Kare – इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. जैसे की B Pharma क्या है? बी फार्मा (B Pharma) कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इसकी फीस कितनी है. और इसके विषय (Subject) क्या है? इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज कौन से है. साथ ही उनकी सैलरी (Salary) क्या होती है. इससे जुड़ी तमाम जानकारीयों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
अगर आप भी बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करने की सोच रहे हैं, या बी फार्मा कोर्स कर मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें –
दोस्तों अक्सर छात्र अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. वे यह सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. अगर आप अपना करियर बनाने के लिए मेडिकल फील्ड को चुनते हैं, तो यह आपके एक अच्छा विकल्प है.
क्योंकि इस चिकित्सा क्षेत्र में ऐसी कई सारी नौकरियां उपलब्ध होती हैं. अगर आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) कर आसानी से अपना करियर बना सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, कि B Pharma क्या है? बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है. हिंदी में.
B Pharma Full Form English & Hindi
- B Pharma Full Form in English – Bachelor of Pharmacy
- B Pharma Full Form in Hindi – फार्मेसी स्नातक
बी फार्मा क्या है? (B Pharma Kya Hai in Hindi)
यदि हम बी फार्मा (B Pharma) के बारे में बात करें, तो बी फार्मा को अंग्रेजी में “Bachelor of Pharmacy” तथा हिंदी में “फार्मेसी स्नातक” कहा जाता है. और यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है. जो चार साल का होता है. जिसे 8 सेमिस्टर में विभाजित किया गया है.
और इस बैचलर डिग्री कोर्स में आपको औषधि, ड्रग्स, तथा दवाईयों से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है. और साथ ही इसमें दवा कब देनी चाहिए. और दवा कब लेनी चाहिए? कौन सा टेस्ट कब करवाना चाहिए? और साथ ही इस कोर्स में मरीज को कौन सी दवा किस समय देनी चाहिए आदि. जैसी जानकारीया बताई जाती है.
अगर आप बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 12वी कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. क्योंकि इस बी फार्मा कोर्स को करने के बाद विदेशों में इस कोर्स की डिमांड कुछ अधिक होती है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इस कोर्स में फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजियोलॉजी तथा बायोकेमिस्ट्री आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. और साथ ही Pharmacy के अंतर्गत भी आप D Pharma, B Pharma, और M Pharma जैसे कोर्स करके दवाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तो आइए आगे विस्तार से जानते हैं, कि बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करने के क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
Bachelor of Pharmacy के लिए योग्यता
अगर आप बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करना चाहते हैं, तो आपके पास आवश्यक योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- बी फार्मा कोर्स करने के लिए सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स/बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पास करना होगा.
- 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% से 55%अंक होने चाहिए.
- बी फार्मा कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करें
यह भी पढ़े
बी फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam for B Pharma)
अगर आप बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है.
क्योंकि आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही आपको बी फार्मा कोर्स करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है. और सरकारी कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार है. जैसे EAMCET, Wbjee, BITSAT, Tsmcet, WBJEE, GPAT, MHT-CET, Jharkhand Combined आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम देकर सरकारी कॉलेज में प्रवेश पा सकते है.
इसके अतिरिक्त अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो आप प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेकर कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह कोर्स आपको नियमित रूप से ही करना है. जिससे आपको सभी दवाईयों के साथ-साथ अन्य जानकारी भी मिल सके.
अगर आप प्राइवेट कॉलेज से सीधी परीक्षा देकर बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. लेकिन इसमें आप सीधी परीक्षा देकर डिग्री तो प्राप्त कर लेंगे. लेकिन आप दवाइयों के बारे में नहीं जान पाएंगे.
बी फार्मा कोर्स फीस (B Pharma Course fees)
बी फार्मा कोर्स की फीस (B Pharma Course fees) सभी सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग होती है. यदि हम प्राइवेट कॉलेजों के फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेजों की फीस 15,000 रुपये से 1,20,000 रुपये वार्षिक पाठ्यक्रम शुल्क होती है.
वही अगर हम सरकारी कॉलेज की फीस की बात करें, तो सरकारी कॉलेज की फीस निजी कॉलेज फीस कि तुलना में काफी कम होती है. लेकिन उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना बहुत जरूरी है.
Subjects of B Pharma Course
- Human Anatomy and Physiology
- Pharmaceutical Engineering
- Industrial Pharmacy
- Biochemistry
- Pharmaceutical Analysis
- फार्मास्युटिकल Microbiology
- Pharmaceutical Inorganic Chemistry
- फार्मास्युटिकल Organic Chemistry
- Pharmacognosy and Phytochemistry
- Biopharmaceuticals and Pharmacokinetics
- Computer Applications in Pharmacy Pharmacology
- Remedial Biology/Remedial Mathematics Physical Medicine
B Pharma Course Syllabus
B फार्मा सिलेबस 1st Year
- मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
- फार्मास्युटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान
- फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- फार्मेसी में कंप्यूटर अनुप्रयोग
- औषध बनाने की विद्या
- उपचारात्मक गणित
- जीव रसायन
- पैथोफिजियोलॉजी
- पर्यावरण विज्ञान
- फार्मास्युटिकल विश्लेषण
- उपचारात्मक जीवविज्ञान
बी फार्मा सिलेबस 2nd Year
- औषध विज्ञान
- भौतिक भेषज
- औषधीय रसायन शास्त्र
- Pharmaceutical माइक्रोबायोलॉजी
- फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग
- Pharmaceutical ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री
B Pharma Syllabus 3rd Year
- फार्माकोलॉजी
- औषधीय रसायन शास्त्र
- औद्योगिक फार्मेसी
- औषधीय रसायन शास्त्र
- हर्बल्स ड्रग टेक्नोलॉजी
- फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
- फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी
B Pharma Syllabus 4th Year
- जड़ी-बूटियों का गुणवत्ता नियंत्रण और मानकीकरण
- कॉस्मेटिक प्रायोगिक औषध विज्ञान
- आहार की खुराक और न्यूट्रास्यूटिकल्स
- औद्योगिक फार्मेसी
- उपन्यास दवा वितरण प्रणाली
- विश्लेषण के वाद्य तरीके
- फार्मेसी अभ्यास
- कंप्यूटर एडेड ड्रग डिजाइन
- फार्माकोविजिलेंस
- व्यवहारिक प्रशिक्षण
- परियोजना कार्य
- सेल और आण्विक जीवविज्ञान
- उन्नत इंस्ट्रुमेंटेशन तकनीक
- फार्मास्युटिकल रेगुलेटरी साइंस
- सामाजिक और निवारक फार्मेसी
- जैव सांख्यिकी और अनुसंधान पद्धति
बी फार्मा कोर्स कैसे करें? (How to do B Pharma Course in Hindi)
अगर आप बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करना चाहते हैं, तो आपको 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पास करना होगा. और साथ ही 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे.
अगर आप सरकारी कॉलेज से बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि आपको एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ क्लियर करना होगा.
क्योंकि आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपको बी फार्मा कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है. इसलिए कोशिश करें कि प्रवेश परीक्षा अधिक से अधिक अंकों से पास करें.
यदि आप एंट्रेंस एग्जाम अधिक अंकों से पास करते है, तो आपको सबसे अच्छे सरकारी कॉलेज में प्रवेश के साथ-साथ कोर्स की फीस भी कम लगती है.
इसके अतिरिक्त अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह कोर्स आपको रेगुलरी रूप से करना है.
क्योंकि कुछ छात्र सीधे परीक्षा देकर इस कोर्स को पास तो कर लेते हैं. लेकिन उन छात्रों को दवाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप प्राइवेट कॉलेज से रेगुलर बी फार्मा कोर्स करें. जिससे आपको दवाइयों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बी फार्मा कोर्स चार साल का होता है. और इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है. इसलिए आपको 8 सेमेस्टर की परीक्षा पास करनी होती है. यदि आप अपनी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करते हैं, तो आपको Bachelor of Pharmacy की डिग्री प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
भारत में बी फार्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (Best Colleges for B Pharma in India)
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
- मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) मोहाली, पंजाब
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी
- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
बी फार्मा के फायदे (Benefits of B Pharma)
- बी फार्मा के बाद आप सरकारी विभागों या निजी विभागों में शोध कार्य कर सकते हैं.
- आप चाहें तो बी फार्मा के बाद विदेश जाकर नौकरी कर सकते हैं.
- आप किसी भी कॉलेज में फार्मासिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं.
- अपना मेडिकल लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं.
- बी फार्मा के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बी फार्मा के बाद रोजगार क्षेत्र (Job Field After B Pharma)
अगर आप बी फार्मा (B Pharma) के बाद जॉब करना चाहते हैं, तो आप अपनी मनचाही फील्ड को चुनकर जॉब कर सकते हैं. तो आइए कुछ खास नौकरियों के बारे में जानते हैं.
- ड्रग इंस्पेक्टर
- चिकित्सकीय लिप्यंतरण
- स्वास्थ्य फार्मेसी
- ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर
- प्रोफेसर
- औषधि विश्लेषक
- तकनीकी फार्मेसी
- रिसर्च एजेंसी
- ड्रग तकनीशियन
- मेडिकल स्टोर
- ड्रग थेरेपिस्ट
- हेल्थ सेंटर
- मेडिसिन कंपनी
- टीचिंग
बी फार्मा के बाद सैलरी (Salary After B Pharma)
अगर बी फार्मा के बाद सैलरी की बात करें, तो उनकी सैलरी उनके फील्ड और उनके अनुभव पर निर्भर करती है. फिर भी वे सालाना 3,00,000 से 5,00,000 लाख रुपये कमा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि उन्हें समय के साथ अधिक अनुभव प्राप्त होता है, तो उन्हें और भी अधिक वेतन मिल सकता है.
FAQs Related to B Pharma Course
Question – B फार्मा कोर्स के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?
Answer – बी फार्मा कोर्स के लिए छात्र ने 12वीं PCB के साथ उत्तीर्ण की हो साथ ही छात्र के पास 10+2 में न्यूनतम 50% से 60% अंक होने आवश्यक हैं. और उम्र सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Question – B Pharma का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बी फार्मा को Bachelor of Pharmacy कहते है.
Question – बी फार्मा कितने साल का कोर्स है?
Answer – B Pharma यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है. जो चार साल का होता है.
Question – बी फार्मा की फीस कितनी है?
Answer – यदि हम प्राइवेट कॉलेजों के फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेजों की फीस 20,000 रुपये से 1,20,000 रुपये वार्षिक पाठ्यक्रम शुल्क होती है. वही अगर हम सरकारी कॉलेज की फीस की बात करें, तो सरकारी कॉलेज की फीस निजी कॉलेज फीस कि तुलना में काफी कम होती है.
Question – बी फार्मा की सरकारी फीस कितनी है
Answer – B Pharma की सरकारी फीस की बात करे तो आपको लगभग 15000 से 40000 रुपए तक की सालाना फीस देनी पड़ सकती है, हालांकि फीस की सटीक जानकारी आप कॉलेज यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से या फिर कॉलेज जाकर ही पता कर सकते हैं.
Question – बी फार्मा को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – बी फार्मा को हिंदी में फार्मेसी स्नातक कहते है.
Question – B Pharma कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – बी फार्मा कोर्स में कुल 8 सेमेस्टर होते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में B Pharma Kya Hai | B Pharma Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- B Pharma Full Form English & Hindi
- बी फार्मा क्या है?
- बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता
- B Pharma के लिए प्रवेश परीक्षा
- बी फार्मा कोर्स फीस
- Subjects of B Pharma Course
- B Pharma Course Syllabus
- बी फार्मा कोर्स कैसे करें
- भारत में बी फार्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
- B Pharma के फायदे
- बी फार्मा के बाद रोजगार क्षेत्र
- बी फार्मा के बाद सैलरी
- FAQs Related to B Pharma Course
दोस्तों, इस लेख में मैंने B Pharma Kya Hai | B Pharma Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और साथ ही आपको B Pharma कोर्स करने में उपयोगी लह रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ हो सके तो अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
Leave a Reply