B.Sc Course Kya Hai | B.Sc Course Kaise Kare बीएससी कोर्स करने के लिए क्या करें? – नमस्कार दोस्तों जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. इस लेख में आप बीएससी कोर्स क्या है कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी जानेंगे.
जैसे की बीएससी क्या है? बीएससी कोर्स कैसे करे? इसके लिए क्या शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) होनी चाहिए? साथ ही बीएससी के कोर्स (Course) तथा सब्जेक्ट (Subject) क्या है? इसकी फीस (Fees) कितनी होती है. इसके अलावा कोर्स के लिए कॉलेज (College) तथा जॉब स्कोप (Job Scope) क्या है? इससे संबंधित जानकारी विस्तार के साथ बताने वाले है.
अगर आप भी बीएससी कोर्स (B.Sc Course) करने की सोच रहे हैं, या B.Sc Science कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
दोस्तों, यदि हम बीएससी कोर्स की बात करें, तो B.Sc कोर्स भारत में सबसे लोकप्रिय कोर्स है. जिसे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद किया जाता है. देखा जाए तो अधिकतर छात्र बीएससी कोर्स करने के बारे में सोचते हैं. लेकिन ऐसे कई छात्र हैं, जो किसी भी कोर्स में एडमिशन तो लेते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते है.
इसका एकमात्र कारण यह है, कि छात्र को उस कोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है जिस कारण वह उस कोर्स को पूरा नहीं कर पाता है. अगर आप भी B.Sc कोर्स करना चाहते हैं, तो B.Sc. कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, कि बीएससी क्या है? बीएससी कोर्स (B.Sc Course) कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Qualification) आवश्यक है? और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है? इन सभी से संबंधित जानकारी इस लेख में देने जा रहे हैं.
बी.एससी फुल फॉर्म (B.Sc Full Form)
- English – Bachelor of Science
- Hindi – विज्ञान स्नातक/बैचलर ऑफ़ साइंस
BSc क्या है? (What is BSc In Hindi)
यदि हम बीएससी कोर्स (B.Sc Course) की बात करें, तो B.Sc को बैचलर ऑफ़ साइंस (Bachelor of Science) तथा हिंदी में विज्ञान स्नातक कहा जाता है. बीएससी एक बैचलर डिग्री कोर्स है. जो तीन वर्ष के अवधि का होता है. इसमें 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं. इसे आप 12वीं साइंस के बाद कर सकते हैं.
इसके अलावा B.Sc भारत में सबसे अच्छे स्नातक पाठ्यक्रमों में से एक है, और बहुत लोकप्रिय है. जिसे करने के लिए अधिकांश छात्र 12वीं साइंस पूरी करने के पश्चात बीएससी में एडमिशन लेना चाहते हैं.
क्योंकि बीएससी वह कोर्स है, जिसमें नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है. और साथ ही बीएससी ऐसी शिक्षा है जिसे पूरा करने के पश्चात आप सफल व्यक्ति बन सकते हैं. तो आइए आगे जानते हैं, कि B.Sc कोर्स करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) होनी चाहिए?
B.Sc कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for B.Sc Course)
- आपको सर्वप्रथम किसी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से 11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- साथ ही आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- बीएससी में एडमिशन के लिए कई कॉलेज प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है, जिसे पास करने के बाद ही B.Sc में एडमिशन दिया जाता है. लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहाँ 12वीं के उच्चतम अंको के आधार पर डायरेक्ट प्रवेश लेते है.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
Entrance Exam for B.Sc.
- BHU UET
- OUAT Exam
- GSAT Entrance Exam
- एएमयू Entrance Exam
- JMI Entrance Test
- JNU Entrance Exam
- DU Entrance Test
बीएससी कोर्स कैसे करे? (How to do B.Sc Course In Hindi)
यदि आप बीएससी कोर्स (B.Sc Course) करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले साइंस सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. और साथ ही आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है.
अगर आप 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से उत्तीर्ण करते है. तो आपको किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से बीएससी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है. अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आपको कॉलेज में बीएससी कोर्स करने के लिए एडमिशन दिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए बीएससी कोर्स (B.Sc Course) करना चाहते हैं, तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर कर सकते हैं.
यदि आपका कॉलेज में बीएससी कोर्स करने के लिए पूर्ण रूप से एडमिशन हो जाता है, तो आपको बीएससी कोर्स की पढाई तीन वर्ष तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ करनी होती है.
क्योंकि बीएससी की परीक्षा कठिन होती है. इसलिए आपको मन लगाकर पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा अगर आप बीएससी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको बीएससी की डिग्री दी जाती है.
और आप बीएससी डिग्री हासिल करने के पश्चात आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं. या फिर आप किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
बीएससी कोर्स के सब्जेक्ट (Subjects of B.Sc Course)
- फिजिक्स – (Physics)
- मैथमेटिक्स – (Mathematics)
- जूलॉजी – (Zoology)
- केमिस्ट्री – (Chemistry)
- बायोकेमिस्ट्री – (Biochemistry)
- बॉटनी – (Botany)
- बायोलॉजी – (Biology)
- कंप्यूटर साइंस – (Computer Science)
- एनवायर्नमेंटल साइंस – (Environmental Science)
- इलेक्ट्रॉनिक्स – (Electronics)
- खाद्य प्रौद्योगिकी – (Food Technology)
- सूक्ष्मजैविकी – (Microbiology)
- मल्टीमीडिया – (Multimedia)
बीएससी के कोर्स (B.Sc Courses)
- B.Sc Computer Science
- बीएससी mathematics
- B.Sc Chemistry
- बीएससी Electronics
- B.Sc Nursing
- B.Sc Information Technology
- बीएससी Agriculture
- BSc Computer Science
- BSc Computer Applications
- बीएससी Computer Science Hons
- BSc Hotel Management
- BSc Llb
- BSc Biochemistry
- BSc Physical Sciences
- बीएससी Geography
- BSc Geology
- BSc Environmental Science
- बीएससी Operation Theatre Technology
- BSc Fashion Design
- BSc Pathology
- बीएससी Finance
- BSc Interior Design
- BSc Biotechnology
- बीएससी Botany
- BSc Botany Honours
- BSc Perfusion Technology
- BSc Medical Lab Technology
- बीएससी Microbiology
- BSc Nautical Science
- BSc Non Medical
- BSc Economics
- BSc Nutrition And Dietetics
- बीएससी Forestry
- BSc Physician Assistant
- BSc Genetics
- BSc Electronics
- BSc Occupational Therapy
- बीएससी Perfusion Technology
- BSc Food Technology
- BSc Animation
- BSc Astrophysics
- BSc Hons
- बीएससी Audiology
- BSc Horticulture
- BSc Aviation
- BSc In Beauty Cosmetology
- BSc Industrial Chemistry
- बीएससी ITBSc Biology
बीएससी कोर्स की फीस (B.Sc Course Fees)
B.Sc कोर्स की फीस की बात करें, तो सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में B.Sc कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. इसलिए ध्यान रहे कि एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज की फीस के बारे में जान लें. इसके अलावा अगर कॉलेज और यूनिवर्सिटी फीस की बात करें, तो इसकी फीस लगभग 25,000 से 80,000 के आसपास होती है.
यह भी पढ़े
बीएससी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for B.Sc Course)
- हंसराज कॉलेज नई दिल्ली
- इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- डॉ. बी.आर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
- मद्रास विश्वविद्यालय
- भारथिअर विश्वविद्यालय
- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
- विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय
- जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
- आंध्र विश्वविद्यालय
- निज़ाम कॉलेज, हैदराबाद
- पटना यूनिवर्सिटी
बीएससी के बाद जॉब स्कोप (Job Scope after B.sc)
- फाइनेंसियल सर्विसेज
- बैंकिंग इंडस्ट्री
- मेडिकल इंडस्ट्री
- एजुकेशन इंडस्ट्री
- रिसर्च लैब्स
- एग्रीकल्चर
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट
- एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
- डाटा कम्युनिकेशन
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
इसके अलावा भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जिन्हें आप अपने रूचि के अनुसार चुन सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है, कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, और आप किस क्षेत्र को चुनते हैं.
बीएससी के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते है, तो आप इस प्रकार के कोर्स कर सकते है. जो निम्नलिखित है.
- MSC
- MCA
- B.TECH
- MBA
- JOB भी कर सकते है.
- BED और BTC भी कर सकते है.
- और आप GOVT जॉब की तैयारी भी कर सकते हैं. और साथ ही आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा बीएससी कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को कई अच्छी नौकरियां प्राप्त होती है. और नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है.
बीएससी के बाद नौकरी के विकल्प
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- बैंकिंग
- तकनीकी लेखन
- विमानन
- सेवा सलाहकार
- समुद्री भूविज्ञानी
- वित्तीय अधिकारी
- जीवविज्ञान शोधकर्ता
- शैक्षिक संस्थान
- आनुवंशिक अनुसंधान
- एनिमेशन
- विपणन
- फोरेंसिक अपराध अनुसंधान
- कृषि
- जैव प्रौद्योगिकी
- अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान
Salary after B.Sc
बीएससी के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके जॉब सेक्टर पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि बीएससी पूरा होने के बाद नौकरी के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं, इसलिए यह आपके कौशल और क्षेत्र पर अधिक निर्भर करता है. फिर भी आप बीएससी के बाद सालाना 4 से 5 लाख तक कमा सकते हैं या आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं, ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी में काम करते हैं.
B.Sc से संबंधित FAQ
Question – बीएससी कोर्स क्या है?
Answer – B.Sc यानी Bachelor of Science तथा हिंदी में इसे विज्ञान स्नातक कहा जाता है. यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है. जो तीन वर्ष का होता है. और इसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया हैं. यह 12वीं साइंस के बाद किया जाने वाला कोर्स हैं.
Question – बीएससी कितने साल की होती है?
Answer – BSc 3 वर्ष की अवधि की होती है.
Question – बीएससी की फीस कितनी है?
Answer – B.Sc की फीस लगभग 25,000 से 80,000 के करीब-करीब होती है.
Question – बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
Answer – B.Sc के बाद फाइनेंसियल सर्विसेज, बैंकिंग इंडस्ट्री, मेडिकल इंडस्ट्री, एजुकेशन, इंडस्ट्री, रिसर्च लैब्स, एग्रीकल्चर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, डाटा कम्युनिकेशन, एकाउंटिंग एंड फाइनेंस आदि नौकरी प् सकते है. लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जिन्हें आप अपने रूचि के अनुसार चयन सकते हैं.
Question – बीएससी में कौन से कोर्स होते हैं?
Answer – B.Sc Computer Science, mathematics, Chemistry, Electronics, B.Sc Nursing, Information Technology, B.Sc Agriculture आदि. इसके अलावा इस कोर्स में कई अन्य सब्जेक्ट भी होते है.
Question – बीएससी के बाद क्या करें?
Answer – B.Sc के बाद MSC, MCA, B.TECH, MBA क्र सकते है. इसके अलावा आप JOB भी कर सकते है, या फिर BED और BTC भी कर सकते है. या GOVT जॉब की तैयारी भी कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में बीएससी क्या है? बीएससी कोर्स (B.Sc Course) कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- बीएससी क्या है?
- B.Sc कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता
- Entrance Exam for B.Sc.
- बीएससी कोर्स कैसे करे?
- B.Sc Course के सब्जेक्ट
- बीएससी के कोर्स
- B.Sc Course की फीस
- बीएससी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- B.Sc के बाद जॉब स्कोप
- बीएससी के बाद आगे की पढ़ाई
- बीएससी के बाद नौकरी के विकल्प
- Salary after B.Sc
- B.Sc से संबंधित FAQ
दोस्तों, इस लेख में मैंने B.Sc Course Kya Hai | B.Sc Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख बीएससी कोर्स करने के लिए उयोगी साबित हो सकता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ साझा करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply