इस लेख में आप B.Sc Forestry Course Kya Hai – B.Sc Forestry Course Karne Ke Liye Kya Kare – Eligibility, Fees, Syllabus, Colleges, Jobs, Salary – आदि से सम्बंदित जानकारी डिटेल में जानेंगे.
दोस्तों आज कल हर किसी को प्रकृति से लगाव होता है. अगर आपको भी प्रकृति से लगाव है, तो आप आसानी से फोरेस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं. क्योंकि आज के समय में पर्यावरण की सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है. इसी वजह से आज के समय में वानिकी विशेषज्ञ (Forestry Specialist) की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
वैसे बहुत से लोग हैं जो बी.एससी फॉरेस्ट्री कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के बारे में जानकारी नही होने के कारण वे इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं.
अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स कर अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि B.Sc Forestry Course Kya Hai इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही हम फीस, सिलेबस, कॉलेज, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
B.Sc Forestry Full Form
- Bachelor of Science in Forestry
- वानिकी में विज्ञान स्नातक
बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स क्या होता है? (What is B.Sc Forestry Course in Hindi)
बीएससी फॉरेस्ट्री की बात करे, तो B.Sc Forestry का फुल फॉर्म “Bachelor of Science in Forestry” होता है, जिसे हिंदी में “वानिकी में विज्ञान स्नातक” कहा जाता है.
यदि आप पेड़ों, पौधों, जंगलों की देखभाल करने में अधिक रुचि रखते हैं या इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं कि उन्हें कैसे विकसित किया जाए, तो आप यह बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स कर सकते हैं, जो कि वनों की देखभाल और उन्हें विकसित करने के बारे में होता है, वह विज्ञान है और उसे वानिकी कहा जाता है.
इतना ही नहीं, वन और उससे जुड़े संसाधनों को ध्यान से विकसित करने के विज्ञान को फॉरेस्ट्री कहा जाता है. वनों के प्रबंधन, संरक्षण और रखरखाव की प्रक्रिया में हमारी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है. वानिकी के तहत ग्लोबल वार्मिंग, अंधाधुंध वनों की कटाई, जल संकट, प्राकृतिक आपदाएं और ग्रीनहाउस प्रभाव और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों को ध्यान में रखा जाता है.
यह बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है. इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है, वैसे तो आमतौर पर बीएससी कोर्स 3 साल का होता है लेकिन यह कोर्स 4 साल का होता है. जिसमें हर साल अलग-अलग सिलेबस पढ़ाया जाता है.
योग्यता (Eligibility)
अगर आप बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
आपको बता दे की यदि आप इसका बैचलर कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपका 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है. क्योंकि यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जो 12th कम्पलीट करने के बाद ही किया जा सकता है.
वैसे हमारे देश मे कई अधिक यूनिवर्सिटी में यह कोर्स नियमित रूप से संचालित होता है. हालांकि इसमें एडमिशन के लिए एक Entrance Exam का आयोजन किया जाता है. जिसे पास करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है.
B.Sc Forestry Course में एडमिशन लेने के लिए Entrance exam
- ICAR — India Council of Agricultural Research
- AIEE — All India Entrance Exam (This entrance exam is conducted by National Testing Agency)
- JCECE — Jharkhand Combined Entrance Competition Exam (conducted by Jharkhand University)
- OUAT — Odisha University and Agriculture and Technology
Admission Process of B.Sc Forestry Course
अगर आप बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आप मेरिट के आधार पर या फिर एंट्रेंस एग्जाम देकर किसी भी बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
लेकिन इस बात की सबसे अधिक संभावना है कि आपको इसमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा. बहुत कम कॉलेज ऐसे होंगे जिनमें मेरिट के आधार पर आपको इस कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा.
अगर आप इस कोर्स में किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. तभी आपको आपके एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स फीस (B.Sc Forestry Course Fees)
बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए शुल्क हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भिन्न-भिन्न होती है. और यह फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करेगी कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं. लेकिन देखा जाए तो औसतन इस कोर्स की फीस 40-45 हजार रुपए तक हो सकती है.
फॉरेस्ट्री कोर्स (Forestry Course)
यदि आप फॉरेस्ट्री में बीएससी करना चाहते हैं तो और भी कई कोर्स हैं जिनमें आप आसानी से दाखिला ले सकते हैं. जिनमे से कुछ कोर्स जो निम्नलिखित है.
- BSc in Forestry
- B.Sc in Wildlife
- MSc in Forestry
- MSc in Wildlife
- MSc in Wood Science and Technology
- Post Graduate Diploma in Forest Management
- MPhil in Forestry
- PhD in Forestry
B.Sc Forestry Syllabus
बीएससी फॉरेस्ट्री First Year Syllabus
सेमेस्टर – I
- Basic Mathematics
- Principles of Plant physiology
- Introductory Botany
- Chemistry and Fertility of Soils
- Fundamentals of Geology and Soil Science
- Structural Grammar and Spoken English (NC)
- Plant Biochemistry and Biotechnology
- Elementary Statistic and Computer Application
सेमेस्टर – II
- Ethnobotany
- Agrometeorology
- Environmental Science
- Fundamentals of Horticulture
- Medicinal and Aromatic Plants
- Principles of Cytology and Genetics
- Fundamentals of Extension Education
- Principles of Hydrology, Soil and Water Conversation
बीएससी फॉरेस्ट्री Second Year Syllabus
सेमेस्टर – III
- Wood Anatomy
- Tree Physiology
- Forest Mensuration
- Tree Seed Technology
- Logging and Ergonomics
- Forest Engineering & Survey
- Introductory Forest Economics
- Soil Survey, Remote Sensing & Watershed Development
सेमेस्टर – IV
- Forest Pathology
- Fundamentals of Wildlife
- Silviculture of Indian Trees
- Wood Products & Utilization
- Wood Science and Technology
- Principles and Practices of Silviculture
- Forest Ecology, Biodiversity & Conservation
- Nursery Management & Commercial Forestry
Bsc Forestry Third Year Syllabus
सेमेस्टर – V
- Dendrology
- Plantation Forestry
- Wildlife Management
- Silvicultural Systems
- World Forestry Systems
- Tribology and Anthropology
- Rangeland Management
- Experimental techniques in Forestry
- Fundamental Forest Business Management
सेमेस्टर – VI
- Project Planning and Evaluation
- Principles of Forest Economics
- Forest Entomology and Nematology
- Agroforestry Systems and Management
- Marketing and Trade of Forest Produce
- Forest Management, Policy and Legislation
- Utilization of Non-timber Forest Products
- Principles and Methods of Tree Improvement
- Entrepreneurship Development and Communication Skills
Bsc Forestry Forth Year Syllabus
- Silwater Management
- Bioenergy
- Environment Impact Assessment
- Forestry Work Experience
- Climate Changes
- Forest Project
Best Colleges for B.Sc Forestry Course
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल
- जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश
- फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, देहरादून
- वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून
- बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रांची .
- कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, त्रिशूर, केरल
- नरेन्द्र देवा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
- ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
- कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, सोलन, हिमाचल प्रदेश
- इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल फॉरेस्ट्री एंड इकोरिहैबिलिटेशन, इलाहाबाद
बीएससी वानिकी कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile after B.Sc Forestry Course)
फॉरेस्ट्री कोर्स करने के बाद आपको सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में काम करने का मौका मिल सकता है. हमने निचे किस फील्ड में किस पद पर क्या काम कर सकते है, इसकी सूचि बताई है, जो आप देख सकते है.
- फॉरेस्टर
- रिसर्चर
- टीचर
- वाइल्ड लाइफ जर्नलिस्ट
- एनवायरनमेंट रिसर्चर
- फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर
- वाइल्डलाइफ रेंज मैनेजर
- वाइल्डलाइफ रेफ्यूज मैनेजर
- फोटोग्राफर
- जू क्यूरेटर
- फॉरेस्ट रेंजर
- डेन्ड्रोलॉजिस्ट
- इथनोलॉजिस्ट
- एन्टोमोलॉजिस्ट
- सिल्विकल्चरिस्ट
फॉरेस्टर के कार्य (Forester’s Work)
- वन और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कानूनों में बदलाव की जानकारी रखना
- बंजर भूमि के विकास में सहायता करना
- वन भूमि मालिकों को पौधों की प्रजातियों के चयन, रोपण विधियों, बजट और पारिस्थितिक सर्वेक्षण पर सलाह देना
- ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में मदद करना
- वनों को अवैध कटाई, कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए उपाय करना
- वनों का संरक्षण और उन वन क्षेत्रों को लाना जो अपने मूल स्वरूप में विनाश के कगार पर पहुँच चुके हैं
- टिम्बर व्यापारियों, वन भूमि मालिकों, स्थानीय प्रशासन और ग्राहकों से संपर्क करना
बी.एससी फॉरेस्ट्री कोर्स के बाद सैलरी (Salary after B.Sc Forestry Course)
बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के बाद आमतौर पर इस फील्ड में हाई लेवल सैलरी पैकेज ऑफर किए जाते हैं. साथ ही आपको बता दें कि वेतन भी आपके पद और अनुभव पर निर्भर करता है. फिर भी शुरुआत में इसमें 30 से 35 हजार रुपए आसानी से मिल जाते हैं. अगर आपने इसमें मास्टर डिग्री या इससे अधिक अनुभव हासिल किया है तो आपको 60 हजार से 80 हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकते हैं.
FAQs Related to BSc Forestry
Question – बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए प्रमुख कोर्स कौन से है?
Answer – बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए प्रमुख कोर्स BSc Forestry, MSc Forestry, MPhil/ PhD Forestry आदि.
Question – बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – B.Sc फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है. क्योंकि यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 12th कम्पलीट करने के बाद Entrance Exam पास कर इस कोर्स को किया जा सकता है.
Question – B.Sc फॉरेस्ट्री कोर्स में स्पेशलाइजेशन के विषय कौन से है?
Answer – फॉरेस्ट मैनेजमेंट, कमर्शियल फॉरेस्ट्री, फॉरेस्ट इकोनॉमिक्स, वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फॉरेस्ट इकोनॉमिक्स, फॉरेस्ट्री करियर आदि.
Question – बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – B.Sc Forestry कोर्स के लिए फीस हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भिन्न-भिन्न होती है. लेकिन देखा जाए तो औसतन इस कोर्स की फीस 40-45 हजार रुपए तक हो सकती है.
Question – फॉरेस्ट्री किसे कहते हैं?
Answer – वनों की देखभाल और उन्हें विकसित करने के विज्ञान को फॉरेस्ट्री कहते हैं.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में B.Sc Forestry Course Kya Hai – B.Sc Forestry Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी प्रदान की है. जो इस प्रकार है –
- 1. B.Sc Forestry Full Form
- 2. बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स क्या होता है?
- 3. बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए योग्यता
- 4. B.Sc Forestry Course में एडमिशन लेने के लिए Entrance exam
- 5. Admission Process of B.Sc Forestry Course
- 6. बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स फीस
- 7. फॉरेस्ट्री कोर्स
- 8. B.Sc Forestry Syllabus
- 8.1 बीएससी फॉरेस्ट्री First Year Syllabus
- 8.2 बीएससी फॉरेस्ट्री Second Year Syllabus
- 8.3 Bsc Forestry Third Year Syllabus
- 8.4 Bsc Forestry Forth Year Syllabus
- 9. Best Colleges for B.Sc Forestry Course
- 10. बीएससी वानिकी कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
- 11. फॉरेस्टर के कार्य
- 12. बी.एससी फॉरेस्ट्री कोर्स के बाद सैलरी
- 13. FAQs Related to BSc Forestry
दोस्तों इस लेख में मैंने B.Sc Forestry Course Kya Hai – B.Sc Forestry Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी बी.एससी फॉरेस्ट्री कोर्स क्या है? योग्यता, फीस, कोर्स, सिलेबस, कॉलेज, जॉब, सैलरी आदि. जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply