BVOC Course Kya Hai Details in Hindi – BVOC Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में हम बी.वीओसी पाठ्यक्रम क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों आजकल की युवा पीढ़ी का झुकाव ज्यादातर विदेश में नौकरी पाने की ओर होता है. ताकि उन्हें अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ बेहतर लाइफस्टाइल भी मिल सके.
लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण न केवल विदेश में बल्कि अपने देश में भी अपनी पसंद की अच्छी नौकरी पाना मुश्किल हो गया है. जिससे आज के छात्र छोटी उम्र से ही अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं.
ऐसे में अधिकतर छात्र विदेश जाकर एसटीईएम कोर्स (STEM Courses) यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित की पढ़ाई करना चाहते हैं. इसका एक प्रमुख कारण पारंपरिक इंजीनियरिंग डिग्री में सभी आवश्यक कौशल की कमी है.
इस कमी को दूर करने के लिए भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है ताकि सभी छात्र बेहतर भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें.
अगर आप भी अच्छी नौकरी पाकर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो B.VOC कोर्स करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. और आप B.VOC कोर्स के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि BVOC Course Kya Hai Detail in Hindi – BVOC Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, कोर्स लिस्ट, बेनिफिट्स, सैलरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
B.VOC Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor in Vocation
- Hindi – व्यवसाय में स्नातक
बीवीओसी कोर्स क्या है? (BVOC Course Kya Hai Details in Hindi)
B.VOC का पूर्ण नाम “Bachelor in Vocation” होता है. जिसे हिंदी में “बैचलर ऑफ वोकेशन या व्यवसाय में स्नातक” कहा जाता है. यह तीन साल का डिग्री कोर्स है. जो विभिन्न विषयों में जैसे Entrepreneurship Development, Hotel Management, Metal Construction, Healthcare Skills आदि में किया जा सकता है.
इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ विभिन्न आधुनिक क्षेत्रों में काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना है.
आपको बता दें कि इसकी मदद से युवा अपने अंदर छिपे हुनर को विकसित कर सकेंगे. अच्छी नौकरी और बेहतर जीवन शैली के लिए नए अवसरों और कुशल नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बैचलर ऑफ वोकेशन डिग्री काफी कारगर साबित हो रही है.
बीवीओसी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for B.VOC Course)
- इच्छुक छात्र जो बीवीओसी कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- अगर आप 10वीं के बाद करना चाहते हैं तो आपको 2 साल का आईटीआई कोर्स करना होगा. तभी आपको बैचलर ऑफ वोकेशनल के कोर्स के लिए योग्य माना जाएगा.
- या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करने वाले छात्र बी.वोक डिग्री के लिए पात्र हैं.
- Bachelor in Vocation कोर्स के लिए प्रवेश ज्यादातर हर साल जुलाई के महीने में होते है, आप चाहें तो एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.
यह भी पढ़ें
B.VOC Course Entrance Exam
बैचलर ऑफ वोकेशन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. जो हर साल जुलाई के महीने में इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. जबकि इसके लिए 3 से 4 महीने पहले आवेदन लिए जाते हैं.
- AMUEEE
- IPU CET
- CUCET
- CUSAT CAT
इन प्रवेश परीक्षाओं के अलावा भारत में प्रवेश परीक्षाएं भी कॉलेजों द्वारा ली जाती हैं. जिसके माध्यम से इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है. लेकिन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है. उस मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉलेज में छात्र को एडमिशन दी जाती है.
बी.वीओसी कोर्स फीस (B.VOC Course Fees)
बी.वोक कोर्स फीस की बात करें तो यह पूरी तरह से कॉलेज के कोर्स और उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करता है. बी.वोक कोर्स की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है.
फिर भी देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में औसत फीस 20 हजार से 30 हजार के बीच होती है. वहीं निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 50 हजार से एक लाख के आसपास है.
बी.वीओसी कोर्स की समयावधि (Duration of B.VOC Course)
B.VOC कोर्स यह तीन साल का स्नातक डिग्री कोर्स है. इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. परीक्षा प्रत्येक सेमेस्टर के बाद आयोजित की जाती है. और प्रत्येक सेमेस्टर में सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जाती है.
आपको बता दें कि नौकरी पाने के लिए इस कोर्स के बाद इंटर्नशिप ट्रेनिंग ही करनी होती है. जिससे 3 साल की डिग्री पूरी करने के बाद इंटरशिप में बिताया गया समय बर्बाद नहीं होता है.
बीवीओसी कोर्स कैसे करें? (How to do B VOC Course)
इच्छुक छात्र B.VOC कोर्स करना चाहते हैं और BVOC Course Kya Hai इसके बारे में जानना चाहते है, तो इसे करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास करनी होगी. अगर आप 10वीं के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 2 साल का आईटीआई कोर्स करना होगा. किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्र बी. वोक डिग्री कर सकते हैं.
Bachelor of Vocation कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित Entrance Exam उत्तीर्ण करनी होती है. जो हर साल जुलाई के महीने में इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. जबकि इसके लिए 3 से 4 महीने पहले आवेदन लिए जाते हैं.
बी.वीओसी कोर्स यह तीन साल का स्नातक डिग्री कोर्स है. इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. प्रत्येक सेमेस्टर के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है. और प्रत्येक सेमेस्टर में Theoretical and Practical शिक्षा दी जाती है.
आपको बता दें कि एक समान होटल प्रबंधन या सामान्य इंजीनियरिंग डिग्री एक बीवोक डिग्री के रूप में ज्यादा महत्व नहीं रखती है. इसका कारण यह है कि इसमें पढ़ने के साथ-साथ आप स्किल भी सीखते हैं.
इसमें आप हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, कॉमर्स, डेयरी फार्मिंग कोर्स जैसे विभिन्न विषय कर सकते हैं. मेडी कंस्ट्रक्शन और तकनीशियन जैसे तकनीकी पाठ्यक्रम भी हैं. इसमें छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए एक मशीन दी जाती है.
प्रत्येक छात्र को काम के विवरण को बेहतर ढंग से समझने के लिए, प्रत्येक छात्र को स्विस ट्रेनर की देखरेख में मशीन पर व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. हर साल छात्र को यूनिवर्सिटी में 6 महीने और बाकी 6 महीने इंडस्ट्री में ट्रेनिंग दी जाती है.
बी.वोक कोर्स स्पेशलाइजेशन लिस्ट (B.Voc Course Specialization List)
भारत में बी वोक कोर्स विभिन्न क्षेत्रों से किया जा सकता है. मुख्य क्षेत्र के नाम कुछ प्रकार है –
- Bakery and Cooking
- Retail Management
- Banking and Finance
- Printing and Publication
- Hospitality and Tourism
- Interior Design
- Software Development
- Logistics Management
- Organic Agriculture
- Tea Husbandry & Technology
- Web Technologies
- Animation and Multimedia
- Automobile Technology
- Refrigeration & Air-Conditioning
- Applied Computer Technology
- Health Care
- Food Science
- Green House Technology
- Theatre and Acting
- Soil and Water Conservation
- Beauty & Wellness
- Hospitality Studies
- Industrial Automation
- Hospital Administration
- Culinary Management
- Manufacturing Technology
- Building Construction
- Acting and stage configuration
- Apparel Design
- Dairy Production and Technology
- Rubber Technology
- Aeronautic Administration
- Accounting Taxation and Auditing
- Agricultural Operation and Management
- Augmented Reality and Virtual Reality
- Medical Laboratory Technology
- Film Production and Media Technology
- Mass Communication and Journalism
- Floriculture and Landscape Gardening
- Fashion Technology and Apparel Designing
- Business Process Service and Data Analysis
- Food Processing and Quality Management
- Catering Technology and Hotel Management
- Early Childhood Centre Management and Entrepreneurship
उपरोक्त दी गई बी वोक कोर्स विशेषज्ञता सूची के अलावा, कई अन्य विशेषज्ञताएँ भी हैं. जिसमें बी वोक कोर्स के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
B.VOC कोर्स के लिए कॉलेज (College For B.VOC Course)
- UNIPUNE (पुणे विश्वविद्यालय) – सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
- BBAU Lucknow – बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
- ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनूं
- स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर
- ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर
- पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर
- उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर
- गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान, डिंडीगुल
- डीईआई आगरा – दयालबाग शैक्षिक संस्थान
- तेजपुर विश्वविद्यालय, तेजपुर
- लखनऊ विश्वविद्यालय – लखनऊ विश्वविद्यालय
- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़
- डॉ एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
B.VOC कोर्स के फायदे (Benefits of B.VOC Course)
- बैचलर ऑफ वोकेशन कोर्स छात्रों को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी नौकरी पाने में सक्षम बनाता है.
- इस कोर्स में अधिक विकल्प होने के कारण छात्रों को काम सीखने और अपनी पसंद के क्षेत्र में नौकरी पाने का भी मौका मिलता है.
- बी.वी.ओ.सी. कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के भी अवसर मिलते हैं, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है.
- अच्छे कौशल और ज्ञान के कारण छात्रों में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का आत्मविश्वास बढ़ता है.
- हर देश और कंपनी इस कोर्स को करने वाले अच्छे स्किल कैंडिडेट्स की तलाश में रहती है.
- व्यावसायिक शिक्षा (Vocational education) छात्रों को अपने सपनों की नौकरी पाने का अवसर देती है ताकि वे अपनी पसंद की नौकरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.
Job Field after B.VOC Course
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- अकाउंटेंट
- स्टेज एक्सपर्ट
- टेक्निकल एक्स्पर्ट
- थिएटर एक्सपर्ट
- ब्यूटीशियन
- फोटो टेक्नीशियन
इनके अलावा आप B.Voc में जो कोर्स चुनते हैं, उससे संबंधित क्षेत्र में जॉब मिल सकती है.
B.VOC कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BVOC Course)
B.VOC कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो हर उम्मीदवार B.VOC कोर्स के बाद अच्छी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी चाहता है. लेकिन इस क्षेत्र में वेतन ज्यादातर नौकरी क्षेत्र और नौकरी पद तथा उम्मीदवार के अनुभव पर निर्भर करता है.
फिर भी वोकेशनल कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में फ्रेशर के तौर पर 20 हजार से 30 हजार प्रति माह तक सैलरी पा सकते हैं. जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है जो 40 हजार से 50 हजार हो जाती है.
B.VOC कोर्स से जुड़े FAQs
Question – B.VOC का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बी.वीओसी का फुल फॉर्म Bachelor in Vocation होता है.
Question – बी.वीओसी कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – B.VOC कोर्स की फीस देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में औसत फीस 20 हजार से 30 हजार के बीच होती है. वहीं निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 50 हजार से एक लाख के आसपास है.
Question – B.VOC कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – बैचलर ऑफ वोकेशन यानी B.VOC कोर्स यह तीन साल का डिग्री कोर्स है.
Question – बीवीओसी कोर्स को कितने सेमेस्टर में बांटा गया है?
Answer – B.VOC कोर्स यह तीन साल का स्नातक डिग्री कोर्स है. इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. परीक्षा प्रत्येक सेमेस्टर के बाद आयोजित की जाती है.
Question – B.VOC को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – “बैचलर ऑफ वोकेशन या व्यवसाय में स्नातक” B.VOC को हिंदी में कहा जाता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BVOC Course Kya Hai Details in Hindi – BVOC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी से अवगत कराया गया है. जो इस प्रकार है –
- B.VOC Full Form in Hindi & English
- बीवीओसी कोर्स क्या है? (B.VOC Course Kya Hai)
- बीवीओसी कोर्स के लिए योग्यता
- B.VOC Course Entrance Exam
- बी.वीओसी कोर्स फीस
- B.VOC कोर्स की समयावधि
- बी.वीओसी कोर्स कैसे करें?
- B.Voc Course Specialization List
- B.VOC कोर्स के लिए कॉलेज
- Benefits of B.VOC Course
- Job Field after B.VOC Course
- B.VOC कोर्स के बाद सैलरी
- B.VOC कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में BVOC Course Kya Hai Details in Hindi – BVOC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है, की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी B.VOC Course Kya Hai इस बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे, धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply