इस लेख में आप Bank Manager Kaise Bane | Bank Manager Banne Ke Liye Kya Kare इससे सम्बंदित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेगे.
जैसे की इस लेख में बैंक मैनेजर (Bank Manager) कैसे बनें? बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करे? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? और कौन सा कोर्स (Course) करना चाहिए? साथ ही बैंक मैनेजर की चयन प्रक्रिया (Selection Process) तथा वेतन (Salary) क्या होता है. इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू होंगे.
अगर आप भी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे है. या बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते है. औ इसके बारे में जानकारी सर्च कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की Bank Manager Kaise Bane | Bank Manager Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी तमाम जानकारी देने जा रहे है. तो इस लेख के साथ बने रहिए अंत तक –
दोस्तों अगर हम बैंक मैनेजर पद की बात करें, तो यह पद किसी भी बैंक की ब्रांच का सबसे बड़ा पद है. इसलिए कई जगह पर बैंक मैनेजर को बैंक का प्रभारी भी कहा जाता है. बैंक मैनेजर किसी भी बैंक की ब्रांच का मुख्य व्यक्ति होता है. इसलिए ब्रांच के सभी कर्मचारी उसके आदेशो का पालन करते है.
इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि बैंक की नौकरी आरामदायक जगह पर की जाने वाली नौकरी है. यदि कोई नौकरी ही करना चाहता है, तो वह ऐसी ही नौकरी की कामना जरुर करता होगा.
केवल यहीं नहीं, बल्कि बैंक की नौकरी में मान-सम्मान के साथ वेतन भी बहुत अच्छा मिलता है. इसलिए अधिकांश लोगो की रुचि बैंकिंग क्षेत्र में अधिक बढ़ रही हैं.
यहीं वजह है कि ज्यादातर लोग बैंक में नौकरी करना पसंद करते है. और बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं. अगर आप भी उन्ही में से एक है, तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम बैंक मैनेजर बनने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को कवर करेंगे.
तो दोस्तों, चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं – Bank Manager Kaise Bane बैंक मैनेजर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इसके लिए कौन सा कोर्स (Course) करना आवश्यक है? इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी बताने जा रहे है, हिंदी में.
बैंक मैनेजर कैसे बने? (How to Become a Bank Manager in Hindi)
दोस्तों, सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि आप सरकारी बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं या निजी बैंक में, क्योंकि मैनेजर बनने की प्रक्रिया सरकारी तथा निजी दोनों ही बैंकों में अलग-अलग होती है.
वैसे, दोनों तरह के बैंकों में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ धैर्य रखना भी जरूरी है. क्योंकि बैंकिंग में कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ता है, अगर ऐसी स्थिति में, यदि आप अपना धैर्य खो देते है, तो आप बैंक की नौकरी हासिल नहीं कर पाएंगे.
बैंक मेनेजर बनने के लिए योग्यता (Eligibility) एवं कुछ जरुरी बातें
दोस्तों, यदि आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है, और आप जानना चाहते है, कि 12 वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए, तो आपको बता दूँ कि सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
ग्रेजुएशन के बाद, आपको एक अच्छे और मान्यता प्राप्त कॉलेज से मैनेजमेंट कोर्स (MBA OR PGDBM) करना होगा. उसके बाद आप मैनेजर पद के लिए पात्र हो जाते हैं.
मैनेजमेंट कोर्स में, आपको मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से परिचित कराया जाता है, ताकि आप आगे मैनेजमेंट में अपना करियर बना सकें.
इसके अलावा, आप ग्रेजुएशन के बाद बैंक पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि पीओ बनने के बाद, आप कुछ वर्षों में असिस्टेंट मैनेजर और फिर बैंक मैनेजर बन सकते है.
दोस्तों, आपके पास बैंक मैनेजर बनने के लिए ये दो विकल्प हैं, जिन्हें आप अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं. अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट कोर्स करें, क्योंकि मैनेजमेंट कोर्स के बाद आपके लिए अच्छे और अधिक करियर विकल्प खुल जाते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद, आप बैंक में पीओ बन जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन अगर आप मैनेजमेंट कोर्स करते हैं, तो यकीनन आप अपने करियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं. क्योंकि मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपके सामने ढेरो करियर विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं.
बैंक मैनेजर के लिए चयन प्रक्रिया (Bank Manager Selection Process)
बैंक मैनेजर के पद के लिए, आपको चार परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, जो इस प्रकार है –
1) प्रारंभिक परीक्षा
2) मुख्य परीक्षा
3) साक्षात्कार
4) समूह विचार विमर्श
1) प्रारंभिक परीक्षा (लिखित परीक्षा)
बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको प्रारभिक परीक्षा देनी होती है, अगर आप प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं.
2) मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, तो उसके बाद आप मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में कठिन होती है. जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है.
3) साक्षात्कार
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार के लिए आपको अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना होता है, साक्षात्कार में आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, और आपको उन सवालों के सही जवाब देने होते हैं. यदि आप साक्षात्कार भी सफलतापूर्वक पास कर लेते है, तो आपको मेरिट सूचि में शामिल किया जाता है.
4) समूह विचार विमर्श
यह बैंक मैनेजर बनने के लिए अंतिम चरण होता है, इसमें आपसे एक समूह विचार विमर्श करता है, वहां आपको अपनी काबिलियत साबित करनी होती है कि आप बैंक मैनेजर पद के काबिल है. यदि आप उस समूह को काबिल लगते है, तो वहीँ से आपको बैंक मैनेजर के लिए नियुक्त किया जाता है.
बैंक मैनेजर के प्रकार (Types of Bank Manager)
- ब्रांच मैनेजर (Branch Manager)
- सर्विस मैनेजर (Service Manager)
- सीनियर बैंक मैनेजर (Senior Bank Manager)
- जूनियर बैंक मैनेजर (Junior Bank Manager)
बैंक मैनेजर के लिए आवश्यक कौशल (Skills Required for Bank Manager)
अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास आवश्यक कौशल होना चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- नेतृत्व कौशल
- ग्राहक सेवा कौशल
- व्यवसाय प्रबंधन कौशल
- जवाबदेही
- सहयोग और सहयोग
- सांख्यिकीय विश्लेषण
बैंक मैनेजर के काम और जिम्मेदारी (Job and Responsibilities of Bank Manager)
बैंक प्रबंधक बैंक का प्रभारी होता है. इसलिए उन्हें सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखनी होती है, तो आइए जानते हैं बैंक मैनेजर के काम और जिम्मेदारियां क्या होती हैं?
- बैंक के कर्मचारियों को उनके दिन-प्रतिदिन के कार्य में नेतृत्व और मार्गदर्शन करना एक बैंक मैनेजर का काम है.
- Bank की सफलता के लिए रणनीति और परिचालन रसद विकसित करना.
- बैंक प्रबंधक दिन भर के लेन-देन का लेखा-जोखा सुनिश्चित करते हैं.
- ग्राहकों के लिए आकर्षक उत्पादों और सेवाओं का विकास करना.
- यह सुनिश्चित करना कि बैंक रिकॉर्ड और स्टेटमेंट ठीक से बनाए गए हैं की नही.
- ग्राहकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना.
- बैंकिंग परिचालन से संबंधित विभिन्न डेटाबेस बनाना और विकसित करना.
बैंकिंग कोर्सेज (Banking Courses)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी कॉम)
- मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम कॉम)
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर (एमबीए)
बैंक मैनेजर का वेतन (Bank Manager Salary)
एक बैंक मैनेजर को बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है, एक जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर को 20-25 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक की सैलरी प्रदान की जाती है, साथ ही उन्हें कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं.
बैंक प्रबंधक को मिलने वाले अन्य भत्ते
बैंक प्रबंधक को मिलने वाले कई अन्य भत्ते होते है, जो निम्नलिखित है.
- डियरनेस अलाउंस (DA)
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
- स्पेशल Allowance
- सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस (CCA)
- चिकित्सकीय सहायता
- यात्रा भत्ता
- लीज्ड एकोमोडेशन
- नई पेंशन योजना
- पेट्रोल अलाउंस
- अख़बार रीइंबर्समेंट
- सफाई सामग्री एक्सपेंसेस
- मनोरंजन expenses
- टेलीफोन एक्सपेंसेस
असिस्टेंट मैनेजर से कैसे बने? मैनेजर
जैसे ही आप बैंक पीओ की परीक्षा पास करते हैं, तो आपको पीओ के पद पर रहकर 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक अच्छा काम करना होता है. उसके बाद आपको असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाता है. जिसके बाद आपको 3 से 5 वर्ष तक अच्छी तरह से बैंक के कार्य करने होते है, तभी आपको बैंक मैनेजर का पद दिया जाता है.
मेरी राय
दोस्तों, आज के इस वर्तमान समय में, किसी भी प्रकार नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपके पास आत्मविश्वास तथा जुनून का होना जरुरी है. जीसके लिए आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करनी होगी. ताकि आप उस लक्ष्य को हासिल कर सकें और सफलता प्राप्त कर सकें.
Bank Manager FAQs
Question – SBI बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी है?
Answer – अगर एसबीआई बैंक मैनेजर की सैलरी की बात करें तो वे पहले प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO ऑफिसर के तौर पर काम करते हैं, इसलिए उनकी शुरुआती सैलरी करीब 23-24 हजार रुपये होती है. और फिर उसके बाद पदोन्नति के साथ वेतन बढ़ता है, जिसमे पीओ से सहायक प्रबंधक और फिर बैंक प्रबंधक बनने के बाद आपका वेतन भी 80-90 हजार रुपये मासिक तक पहुंच जाता है.
Question – 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बनें?
Answer – अगर आप 12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो 12वीं पास के बाद ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पूरा करें, उसके बाद पीओ परीक्षा पास करें, यदि आप पीओ परीक्षा पास करते हैं, तो आपको PO प्रशिक्षण पूरा करना होगा. जिसके बाद आप एक पीओ से सहायक प्रबंधक बन जाते हैं और कुछ वर्षों के बाद आप फिर बैंक प्रबंधक बन जाते हैं.
Question – बैंक के मुख्य अधिकारी को क्या कहा जाता है?
Answer – बैंक के मुख्य अधिकारी को बैंक मैनेजर कहा जाता है.
Question – बैंक में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति कौन होता है?
Answer – Bank का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति बैंक मैनेजर होता है. जो शाखा प्रमुख होने के साथ साथ बैंक का कार्यभार वहीं संभालता है. इतना ही नही, बैंक मैनेजर के अनेक उत्तरदायित्व होते है. जो उन्हें पूरा करना होता है.
Question – Bank की जॉब पाने के लिए कितनी पढ़ाई करनी चाहिए?
Answer – अगर आप बैंक में जॉब पाना चाहते है, तो आपको 12वीं पास के बाद ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंको से पूरा करना होगा. तभी आप बैंक में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में, मैंने Bank Manager Kaise Bane | Bank Manager Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित सभी जरुरी जानकारी बताई गई है, जो इस प्रकार है –
* बैंक मैनेजर कैसे बने?
* बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता
* Bank Manager पद के लिए चयन प्रक्रिया
* बैंक मैनेजर के प्रकार
* बैंक मैनेजर के लिए आवश्यक कौशल
* Bank Manager के काम और जिम्मेदारी
* बैंकिंग कोर्सेज
* बैंक मैनेजर का वेतन
* बैंक प्रबंधक को मिलने वाले अन्य भत्ते
* असिस्टेंट मैनेजर से मैनेजर कैसे बने?
* Bank Manager FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Bank Manager Kaise Bane | Bank Manager Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी है. मुझे यकीन है कि आप इस लेख को पढ़ने के बाद समझ ही गए होंगे कि बैंक मैनेजर कैसे बनें? साथ ही मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक साझा करना न भूलें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply