• Job & Career
  • Education
  • Tech
  • Documents

GK Hindi Gyan

GK Information in Hindi

Bank Me Account Kaise Khole – बैंक में खाता कैसे खोले? Offline & Online जानें

November 23, 2023 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

Bank Me Account Kaise Khole | Bank Me Account Kholne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों इस लेख में हम आपको बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जाता है इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं.

दोस्तों आज के इस दौर में सभी लोंगो का किसी न किसी बैंक में अकाउंट (Bank Me Account) होता है. क्योंकि बैंक में खाता होने से बैंक में मिलने वाली सभी सुविधाओं तथा योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. अगर आपका किसी बैंक में खाता नहीं है, तो आप तुरंत खाता खुलवा लें. ताकि आप भी बैंक में मिलने वाली सुविधाओं तथा योजनाओं का लाभ उठा सकें.

बैंक में अकाउंट (Bank Me Account) होने से आप अपने पैसे को बैंक में सुरक्षित रख सकते हैं. हालाँकि विभिन्न प्रकार के बैंक खाते हैं. लेकिन इसमें आपको बता दूं कि आपके बैंक खाते के साथ-साथ आपको बैंक एटीएम की भी सुविधा प्रदान करती है. जिससे आपको यह फायदा होता है, कि आप जहां भी पैसे निकालना चाहते है, वहां एटीएम के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.

अगर आप भी किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है और बैंक खाता कैसे खुलवाया जाता है. इसके बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको बैंक खाता कैसे खोले (Bank Me Account Kaise Khole) इसकी सारी जानकारी से रूबरू कराने जा रहे है, तो इस लेख को पूरा पढ़े –

Bank Me Account Kaise Khole - बैंक में खाता कैसे खोले? Offline & Online
Bank Account Kaise Khole

 

बैंक में खाते के प्रकार (Bank Account Type) और बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप घर से निकलने से पहले यह तय कर ले की आप किस प्रकार का खाता खुलवाना चाहते है. क्योंकि बैंक में खाते भी कई प्रकार के होते है. इसलिए यह तय कर ले की आप किस प्रकार का खाता खोलना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं बैंक में कितने प्रकार के खाते हैं.

  • चालू खाता (Current Account)
  • बचत खाता (Saving Account)
  • सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
  • आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
  • ऋण खाता (Credit Account)

 

चालू खाता / करंट अकाउंट

चालू खाते को करंट अकाउंट (Current Account) के रूप में भी जाना जाता है. चालू खाता व्यवसायी और किसी भी कंपनी या फिर बिजनेसमेन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि उनके व्यापार तथा उनके बिजनेस में प्रतिदिन लाखों का लेन-देन होता है. इसलिए वे अपनी मर्जी से बैंक खाते में रोजाना लाखों का लेनदेन कर सकते हैं.

क्योंकि चालू खाते में बचत खाते की तुलना में लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती है. इस प्रकार के खाते में खाताधारक को कोई ब्याज नहीं मिलता है.

 

बचत खाता / सेविंग अकाउंट

जब आप किसी बचत खाते या सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करते हैं, तो जमा की गई राशि पर बैंक द्वारा ब्याज मिलता है. इसमें आपका पैसा बैंक में सुरक्षित रहता है. क्योंकि इस सेविंग अकाउंट में आप जब चाहें पैसा डाल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निकाल भी सकते हैं. अगर आप भी अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और अपने पैसे कि बचत करना चाहते हैं, तो आपके लिए सेविंग अकाउंट खुलवाना बेहतर विकल्प है.

 

फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट / सावधि जमा खाता

फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट / सावधि जमा खाता में निवेश करने का एक अच्छा और बेहतर विकल्प है. जिसमें आप अपने पैसे को एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करते हैं, तो आपको उस पर बैंक द्वारा आपकी जमा राशि पर एक निश्चित ब्याज मिलता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की सुविधा 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की होती है. इसलिए बैंकों में ब्याज दर 4 से 11 फीसदी के बीच होती है.

 

रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट / आवर्ती जमा खाता

रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट / आवर्ती जमा खाता यह खाता निवेश करने के लिए अच्छा ऑप्सन है. क्योंकि इसमें आपको एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित राशि किश्तों में जमा करनी होती है. और इस रेकरिंग डिपॉजिट की सीमा पूरी हो जाने के बाद जमा किये गए धन पर अच्छा ब्याज मिलता है.

 

ऋण खाता

ऋण खाते में खाताधारक से ब्याज लिया जाता है. और इस अकाउंट को खोलने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट देने होते हैं. क्योंकि इस अकाउंट को खोलते वक्त इसकी एक लिमिट तय की जाती है. और उस निर्धारित सीमा के अंतर्गत आप जब चाहें तब ऋण प्राप्त कर सकते हैं. यह खाता कोई भी व्यवसायी या फिर किसान ऋण लेने के लिए खुलवा सकता है.

 

 बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Opening a Account)

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड,
  • वोटर आई-डी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबइल नंबर
  • ईमेल आईडी

 

बैंक में खाता कैसे खोले? (Bank Account Kaise Khole Information in Hindi)

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करे? ऑफलाइन बैंक खाता प्रोसेस

यदि आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. यदि आपके पास बैंक खाता खोलने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज हैं तो आप किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं.

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बैंक में आप दो तरह से खाता खुलवा सकते हैं, जैसे कि पहला आप ऑफलाइन खोलना चाहते हैं, तो आप बैंक में जाकर फॉर्म भरकर खोल सकते हैं. दूसरा, आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर खाता खोल सकते हैं. तो आइए जानते हैं, बैंक में जाकर बैंक खाता खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया.

  • अगर आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी बैंक में जाकर खाता खोलने का फॉर्म लेना होगा. जो बैंक द्वारा फॉर्म खाता खुलवाने के लिए फ्री में दिया जाता है.
  • खाता खोलने के लिए बैंक फॉर्म लेने के पश्चात आपको सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरनी होगी.
  • फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी भरनी होगी. लेकिन ध्यान रहे कि फॉर्म भरते समय नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करें.
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, पता, स्थायी पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, नॉमिनी का नाम, अकाउंट का प्रकार आदि जानकारी.आपको सही-सही  भरना है.
  • फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में बताए अनुसार 3 से 4 बार अपना सिग्नेचर करना है.
  • इसके बाद फॉर्म में फोटो चिपकाएं और मांगे गए सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दस्तावेज़ संलग्न करते समय सभी दस्तावेज़ों पर अपना हस्ताक्षर करना न भूलें.
  • अगर आप ATM और Checkbook भी चाहते है, तो उसे भी फॉर्म में दिए गए ATM और Checkbook ऑप्सन पर टिक कर दें
  • उसके बाद बैंक कर्मचारी से अपना फॉर्म चेक करवाकर उनके बताए अनुसार स्लिप के साथ राशि जमा कराए   और फॉर्म सबमिट कर दें
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. और आप दो से तिन के बाद बैंक से अपना अकाउंट पासबुक प्राप्त कर सकते हैं.

 

बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online for Bank Account Opening)

यदि आप बैंक में खाता (Bank Me Account) खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो उदाहरण के तौर पर हम आपको भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताते हैं.

  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ऑफिसियल वेबसाईट https://sbi.co.in/ पर जाकर open करे.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आप Apply For SB/ Current Account पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपको For रेजिडेंट इंडिविजुअल्स पर क्लिक करना है. और उसके बाद आप सेविंग बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुल जाएगा.
  • खाता खोलने का फॉर्म खुल जाने के पश्चात आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को दर्ज कर सबमिट कर दें.
  • उसके बाद आपको अपना PAN card नंबर डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपसे डॉक्यूमेंट से जुड़ी हर तरह की जानकारी पूछी जाएगी. जिसमें आपको अपनी सही जानकारी के साथ फॉर्म भरना है.
  • सही जानकारी के साथ फॉर्म भरना के बाद आपको सभी मांगी गई डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है. और पासफोटो साइज़ फोटो को अपलोड कर सबमिट कर देना है.
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को दर्ज करें और ओपन अकाउंट पर क्लिक करें. जिसके बाद आपकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

 

बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए विभिन्न बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट

  • एसबीआई बैंक (SBI Bank) :-      https://sbi.co.in/

 

  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) :-    https://www.bankofindia.co.in

 

  • इंडियन बैंक (Indian Bank) :-   https://apps.indianbank.in/

 

  • पीएनबी बैंक (PNB Bank) :-   https://www.pnbindia.in/

 

  • पोस्ट ऑफिस बैंक (Post Office Bank) :- https://www.ippbonline.com/

 

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) :- https://www.hdfcbank.com/

 

  • बीओबी बैंक (BOB Bank) :- https://www.bankofbaroda.in/

 

  • एक्सिस बैंक (Axis Bank) :- https://www.axisbank.com/

 

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) :- https://www.icicibank.com/

 

  • इंडसइंड बैंक (Indus Ind Bank) :- https://www.indusind.com/in/

 

  • बीओएम बैंक (BOM Bank) :- https://bankofmaharashtra.in/

 

  • आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) :-  https://www.idfcfirstbank.com/

 

  • कोटक बैंक (Kotak Bank) :- https://www.kotak.com/in/

 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) :- https://www.bankofbaroda.in/

 

SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in SBI Bank)

अगर आप घर बैठे एसबीआई बैंक का ऑनलाइन बैंक अकाउंट (SBI Bank online bank account) या मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप एसबीआई बैंक का ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं.

  • SBI Bank account खोलने के लिए सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन मोबाइल में SBI की ऑफिशियल मोबाइल ऐप YONO App को डाउनलोड करना होगा
  • YONO ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इंस्टॉल कर लें
  • इंस्टॉल करने के बाद आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी जिसे आपको अलाव कर देना है
  • Allow के बाद New To SBI के विकल्प पर click करना है
  • click करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर Open Saving Account का option दिखाई देगा, जिसे आपको सिलेक्ट करना है और Without Branch Visit के विकल्प का चयन करना है
  • इसके बाद आपको Insta Plus Savings Account को सेलेक्ट करना होगा
  • सेलेक्ट करने के बाद Start a New Application का ऑप्शन चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें और Next पर click करें
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आप संबंधित box में भरकर सबमिट पर click कर दें
  • इसके बाद एप्लिकेशन के लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा और फिर सुरक्षा के लिए एक प्रश्न और उसके उत्तर का चयन करना होगा और डिक्लेरेशन को टिक कर सबमिट कर दें
  • अब आप आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे शाखा का नाम, राज्य, माता का नाम, पिता का नाम, वार्षिक आय, नॉमिनी का नाम और पता आदि भरें
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद आपको नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा और Next button पर click करना होगा
  • जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP box में डालना है और Next पर क्लिक करना है
  • अब आप डेबिट कार्ड में जो नाम डालना चाहते हैं उसे टाइप करें और सबमिट कर दें
  • ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आखिर में वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए आपको Start/Schedule a Video Call पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच बैंक अधिकारी का फोन आएगा. इस कॉल के जरिए आपको अपने दस्तावेज दिखाकर वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी
  • वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होते ही आपका खाता एसबीआई बैंक में खुल जाएगा. इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी
  • उसके बाद पासबुक और ATM कार्ड आपके दिए गए पते पर डाकघर या स्पीड पोस्ट के मध्याम से भेज दिया जायेगा

 

FAQs 

Question –   बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
Answer – आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिंक हो
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
तीन पासपोर्ट साइज फोटो
यदि आपके पास वोटर आई-डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, राशन कार्ड आदि है, तो उनकी Xerox अपने पास जरूर रखे. क्योंकि इन
डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है.

Question –    ऑफलाइन बैंक खाता खोलने के लिए क्या करे?
Answer – अगर आप ऑफलाइन बैंक खाता खोलना चाहते है, तो आप अपने किसी नजदीकी बैंक शाखा जाकर बैंक खाता फॉर्म लेकर अपनी आवश्यक जानकारी के साथ भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट को जोड़ कर फॉर्म को बैंक में जमा कर दे.

Question –  ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए क्या करे?
Answer – यदि आप ऑनलाइन बैंक खाता खोलना चाहते है, तो आप किसी भी बैंक की ऑफीसियिल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते है.

Question –  बैंक में कितने प्रकार के खाते होते है?
Answer – बैंक में खाते के प्रकार कुछ इस प्रकार है –
चालू खाता
बचत खाता
सावधि जमा खाता
आवर्ती जमा खाता
ऋण खाता

Question –   बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
Answer – Bank of Baroda में ऑनलाइन खाता खोलना चाहते है, तो आप इसकी ओफिसियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते है.

 

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों इस लेख में Bank Me Account Kaise Khole | Bank Me Account Kholne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –

  • 1. बैंक में खाते के प्रकार –
  • 1.1  चालू खाता
  • 1.2 बचत खाता
  • 1.3 सावधि जमा खाता
  • 1.4 आवर्ती जमा खाता
  • 1.5 ऋण खाता
  • 2. Bank खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • 3. बैंक में खाता कैसे खोले
  • 4. Bank में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  • 5. बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए विभिन्न बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट
  • 6. SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
  • 7. FAQs

दोस्तों इस लेख में मैंने Bank Me Account Kaise Khole | Bank Me Account Kholne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी आपके सामने प्रस्तुत कि. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी बैंक में खाता (Bank Me Account) खोलने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

  • बैंक मैनेजर कैसे बने
  • Bank में पीओ कैसे बने
  • बैंक में क्लर्क कैसे बने

Filed Under: Education Tagged With: Bank Account Kaise Khole, Bank account type, current account, Documents required for opening a bank account, FAQs, fixed deposit account, How to apply online for bank account opening, How to open online account in SBI Bank, loan account, Official website of various banks to open bank account online, offline bank account process, recurring deposit account, saving account, बैंक में खाता कैसे खोले?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? जीनियस है तो 2 सेंकड में दें जवाब
  • Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से त्‍वचा पर दाद होने लगता है?
  • Today Quiz: राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या जल्दी सुलझाए यह पहेलि…?
  • IAS Full Form- आईएएस क्या होता है? जानिए इसका फुल फॉर्म Details in Hindi
  • Today Quiz: किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
  • Interesting GK Quiz: किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
  • IAS Interview Question: दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
  • GK Quiz: किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
  • Scorpio Girls Names in Hindi: वृश्चिक राशि के यूनिक भाग्यशाली लड़कियों के नाम
  • Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
  • General Knowledge से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में सफल बन देंगे
  • Trending Quiz: सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है? दम है तो 2 सेंकंड में जवाब दो!
  • Hindi Grammar Questions & Answers – GK हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Today Quiz: कौन-सी मछली हवा में उड़ती है? दम है तो 2 सेकंड जवाब दो!
  • List of Defense Ministers of India in Hindi – भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की लिस्ट
  • Quiz General Knowledge: बताओ वो कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
  • Aaj Ki Tithi 2024 – आज की तिथि क्या है? आज 26 जनवरी 2024 है
  • एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी? बताओं क्या
  • Bank Job Kaise Paye – सरकारी बैंक & प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? जाने प्रोसेस
  • Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | कैसे पता करें अपनी राशि? जन्म तिथि से जाने

Categories

  • Bank Quiz
  • Biography
  • Documents
  • Education
  • Educational Full Form
  • Festival
  • Festival List
  • General Knowledge
  • General Knowledge MP
  • GK Questions & Answers
  • Health Tips
  • Independence Day
  • Interesting Facts
  • Internet
  • Jayanti
  • Job & Career
  • Loan
  • Lyrics
  • Post Office
  • Pradhan Mantri Yojana
  • Rashi
  • Recipe
  • Republic Day
  • Tech
  • Uncategorized
  • Yojana
  • बिजली विभाग

DMCA PROTECTED


Copyright © 2023 GK Hindi Gyan - All Rights Reserved 丨 About us 丨 Contact us 丨 Privacy policy