Banking Interview GK Questions in Hindi : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग में SBI PO, IBPS PO, RBI, IBPS Clerk, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा और आप आसानी से किसी भी बैंकिग इंटरव्यू (Banking Interview) में सफलता प्राप्त कर सकते है.
Banking Interview GK Questions – टॉप 50 बैंकिंग जीके सवाल और जवाब
1. देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋणदाता बैंक कौन सा है?
A) एचडीएफसी बैंक
B) भगवान कृष्ण बैंक
C) सेंचुरियन बैंक
D) यूटीआई बैंक
सही जवाब – D) यूटीआई बैंक
2. यदि एक एचआर मैनेजर रोबर्ट कैल्पैन द्वारा निर्मित रिपोर्ट का उपयोग करता है, जोकि कर्मचारियों के कार्य प्रदर्शन का पता लगाने के लिए प्रमाणित अभिकल्प, विधियों तथा ऑटोमेशन टूल्स से युक्त है, तो वह किस का उपयोग कर रहा है?
A) कर्मचारी रिपोर्ट
B) बैलेंस स्कोर कार्ड
C) युग्मित तुलना
D) 360 अंश मुल्यानकन
सही जवाब – B) बैलेंस स्कोर कार्ड
3. लाभांश आमतौर पर किसके प्रतिशत के रूप में भुगतान किए जाते है?
A) शुद्ध लाभ
B) अधिकृत शेयर पूंजी
C) प्रदत्त पूंजी
D) मांगी गई पूंजी
सही जवाब – C) प्रदत्त पूंजी
4. कौन सा शीर्ष संस्थान भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित्त संभालता है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) सिडबी
C) नाबार्ड
D) सेबी
सही जवाब – C) नाबार्ड
5. कौन सा बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा प्रायोजित किया जाता है?
A) राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
B) भारतीय रिजर्व बैंक
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) भारत सरकार
सही जवाब – A) राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
6. आपकी कंपनी के लिए 4,000 रूपये के अशोध्य ऋण है| वर्ष के आरंभ में अशोध्य ऋणों का संचय रु. 2,000 था| आप 3,000 रुपए का संचय बनाना चाहते है| आपको लाभ व् हानि खाते में कितना अतिरिक्त संचय प्रदान करना होगा?
A) 3000 रुपए
B) 1000 रुपए
C) 9000 रुपए
D) 5000 रुपए
सही जवाब – D) 5000 रुपए
7. चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन सा है?
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – (A) भारतीय स्टेट बैंक
8. पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?
A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – (A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया
9. कौन भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?
A) सरकार के लिए बैंकर के रूप में कार्य करना
B) विदेशी मुद्रा आरक्षित रखना
C) एक रुपये के नोट और सिक्के जारी करना
D) देश में ऋण का विनियमन
सही उत्तर – C) एक रुपये के नोट और सिक्के जारी करना
10. भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
A) आईसीआईसीआई बैंक
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) आईसीआईसीआई बैंक
11. किस प्रकार के ऋणों से संबंधित टीज़र दरें हैं?
A) घर के लिए ऋण
B) व्यक्तिगत ऋण
C) ऑटो ऋण
D) बंधक ऋण उलट
सही जवाब – A) घर के लिए ऋण
12. केन्द्रीय बैंक व्यवसाय कार्य भारत में किस बैंक के द्वारा किया जाता है?
A) भारतीय रिज़र्व बैंक
B) बैंक ऑफ बड़ौदा
C) केनरा बैंक
D) वर्ल्ड बैंक
सही जवाब – A) भारतीय रिज़र्व बैंक
13. सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
14. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) भारतीय रिजर्व बैंक
15. भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए सहायता करता है?
A) एक्जिम बैंक
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) एक्जिम बैंक
16. किस वर्ष इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया को भारतीय स्टेट बैंक के रूप में फिर से पंजीकृत किया गया था?
A) 1955
B) 1957
C) 1962
D) 1965
सही जवाब – A) 1955
17. विश्व में कहाँ पर विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है?
A) कैलिफ़ोर्निया में
B) लंदन में
C) वाशिंगटन डी. सी. में
D) डेनमार्क में
सही जवाब – C) वाशिंगटन डी. सी. में
18. बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली एम-बैंकिंग सुविधा में एम क्या है?
A) पैसे
B) सीमांत
C) संदेश
D) मोबाइल फोन
सही जवाब – D) मोबाइल फोन
19. विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति किस प्रकार के बैंकों को प्राप्त है?
A) राष्ट्रीयकृत बैंक
B) विदेशी बैंक
C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – A) राष्ट्रीयकृत बैंक
20. किस भारतीय बैंक की सबसे अधिक शाखाएँ हैं?
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) भारतीय स्टेट बैंक
21. वित्तीय बैंकिंग क्षेत्रों में प्रयुक्त शब्द LIBOR को विस्तार पूर्वक बताइए?
A) स्थानीय भारतीय बैंक ने दर की पेशकश की
B) लंदन-भारत विनियम ब्यूरो
C) लिबरल इंटरनेशनल बैंक आधिकारिक अनुपात
D) लंदन इंटर बैंक ने दर की पेशकश की
सही जवाब – D) लंदन इंटर बैंक ने दर की पेशकश की
22. भारत के किस पब्लिक सेक्टर बैंक की विदेशों में सर्वाधिक शाखाएँ हैं?
A) बैंक ऑफ बरोडा
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) बैंक ऑफ बरोडा
23. किस वर्ष भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ था?
A) 2 जून 1960
B) 2 अगस्त 1956
C) 1 जनवरी 1949
D) 16 सितम्बर 1957
सही जवाब – C) 1 जनवरी 1949
24. किस समिति के सिफारिश के आधार पर NABARD की स्थापना की गई थी?
A) शिवरामन समिति
B) रघुराजन समिति
C) देवमार्ग समिति
D) सोहन लाल समिति
सही जवाब – A) शिवरामन समिति
25. भारत में बैंकिंग किसके नियंत्रण में होता है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) केंद्रीय वित्त आयोग
C) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
D) केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय
सही जवाब – A) भारतीय रिजर्व बैंक
26. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) मनीला में
B) चीन में
C) पाकिस्तान में
D) स्विट्जरलैंड में
सही जवाब – A) मनीला में
27. भारत का भारतीय रिजर्व बैंक किस दर का निर्धारण नहीं करता है?
A) रिवर्स रेपो दर
B) रेपो दर
C) आयकर दर
D) बैंक दर
सही जवाब – C) आयकर दर
28. भारतीय स्टेट बैंक के बाद किस भारतीय बैंक की सबसे अधिक शाखाएँ हैं?
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) पंजाब नेशनल बैंक
29. वर्ष 2009 में भारत के पहले द्विधातु सिक्के किस संप्रदाय में जारी किए गए थे?
A) 100 रुपये
B) 5 रुपये
C) 10 रुपये
D) 1 रुपये
सही जवाब – C) 10 रुपये
30. ऋण चुकाने के लिए EMI पटाना पड़ता है तो EMI का पूरा नाम क्या है?
A) इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट (Equated Monthly Instalment)
B) Equal Monthly investment
C) Equality monthly instalment
D) Equality monthly investment
सही जवाब – A) इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट (Equated Monthly Instalment)
सवाल 31 – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की राजधानी में राज्य सरकार का कितने % का हिस्सा है?
A) 50%
B) 35%
C) 25%
D) 15%
सही जवाब – D) 15%
सवाल 32 – किस भारतीय व्यावसायिक बैंक का स्वामित्व एवं प्रबन्धन पूर्णतः भारतीयों के पास था?
A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सवाल 33 – किस एक साधारण बैंक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जाती है?
A) बैंकर चेक का उपयोग
B) पी एल आर घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
C) एटीएम का प्रयोग
D) टेली बैकिंग
सही जवाब – B) पी एल आर घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
सवाल 34 – सन् 1956 से पहले भारतीय स्टेट बैंक किस नाम से जाना जाता था?
A) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया
सवाल 35 – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई?
A) 1969
B) 1972
C) 1973
D) 1975
सही जवाब – D) 1975
सवाल 36 – भारतीय स्टेट बैंके के किस सहायक बैंक का सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक में विलय हुआ?
A) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
B) पंजाब बैंक
C) महाराष्ट्र बैंक
D) सिंध बैंक
सही जवाब – A) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
सवाल 37 – क्या भारतीय रिजर्व बैंक की लेखा वर्ष की अवधि है?
A) अगस्त से जुलाई
B) जुलाई से जून
C) अप्रैल से मार्च
D) जनवरी से दिसम्बर
सही जवाब – B) जुलाई से जून
सवाल 38 – SEBI का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) मुंबई में
B) जयपुर में
C) कानपुर में
D) कलकत्ता में
सही जवाब – A) मुंबई में
सवाल 39 – किसको मुद्रा स्फीति से लाभ होता है?
A) ऋणदाता
B) बचत कर्ता
C) ऋणी
D) केंद्र सरकार
सही जवाब – C) ऋणी
सवाल 40 – SEZ का पूरा रूप क्या है?
A) Special Economy Zone
B) Special Eligibility Zone
C) Special E Zone
D) Super Economy Zone
सही जवाब – A) Special Economy Zone
Banking Interview GK Questions
सवाल 41 – भारत में कौन सा बैंक देश का सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक है?
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) वर्ल्ड बैंक
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) पंजाब नेशनल बैंक
सही जवाब – C) भारतीय स्टेट बैंक
सवाल 42 – भारतीय लघु उद्दोग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
A) नई दिल्ली
B) पुणे
C) लखनऊ
D) अहमदाबाद
सही जवाब – C) लखनऊ
सवाल 43 – बैंक दर से आप क्या समझते हैं?
A) वह ब्याज दर जिस पर केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों को ऋण देता है
B) वह ब्याज दर जिस पर राजकीय बैंक दूसरे बेंको को उधार देता हैं
C) वहब्याज दर जिस पर बैंक ऋण लेता हैं
D) वह ब्याज दर जिस पर बैंक लोगों को ऋण देता हैं
सही जवाब – A) वह ब्याज दर जिस पर केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों को ऋण देता है
सवाल 44 – बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
A) सेवा क्षेत्र
B) कर क्षेत्र
C) आय क्षेत्र
D) ऋण क्षेत्र
सही जवाब – A) सेवा क्षेत्र
सवाल 45 – किस पर देश की आर्थिक स्थिति विकास निर्भर करती है?
A) बाजार का आकार
B) प्राकृतिक संसाधन
C) पूँजी निर्माण
D) उपर्युक्त सभी
सही जवाब – D) उपर्युक्त सभी
सवाल 46 – भारत में से मुद्रा स्फीति होने का क्या कारण होता है?
A) उत्पादन में वृद्धि
B) उत्पादन में कमी
C) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि
D) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में कमी
सही जवाब – B) उत्पादन में कमी
सवाल 47 – भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती हैं?
A) रिजर्व बैंक आँफ इण्डिया
B) योजना आयोग
C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
D) वित्त मंत्रालय
सही जवाब – C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
सवाल 48 – भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं?
A) 64
B) 205
C) 305
D) 402
सही जवाब – A) 64
सवाल 49 – भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फण्ड कंपनी कौन सी है?
A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B) बजाज
C) एस बी आई
D) यु टी आई
सही जवाब – D) यु टी आई
सवाल 50 – किसी देश की अर्थव्यवस्था बंद हो जाती है तो इसका क्या मतलब होता है?
A) नियँत्रित पूँजी
B) आयात -निर्यात बंद
C) निर्यात बंद
D) आयात बंद
सही जवाब – B) आयात -निर्यात बंद
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 50 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से Banking Interview GK Questions – टॉप 50 बैंकिंग जीके सवाल और जवाब बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply