• Job & Career
  • Education
  • Tech
  • Documents

GK Hindi Gyan

GK Information in Hindi

BBA Course Kya Hai | BBA Course कैसे करें? जानिए यहां पूरी जानकारी

February 7, 2025 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

इस लेख में आप BBA Course Kya Hai | BBA Course Kaise Kare बीबीए कोर्स करने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.

जैसे बीबीए कोर्स क्या है? बीबीए कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही बीबीए कोर्स की फीस (Fees), विषय (Subject), लाभ (Benefit) एंव कोर्स के बाद वेतन (Salary) कितना होता हैं. इससे जुड़ी तमाम जानकारी से अवगत होंगे.

अगर आप भी बीबीए कोर्स (BBA Course) करने की सोच रहे हैं या बीबीए कोर्स कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –

BBA Course Kya Hai | BBA Course Kaise Kare योग्यता, फीस, विषय, जॉब, सैलरी
BBA Course Kya Hai | BBA Course Kaise Kare

आज के समय में यदि हम शिक्षा की बात करें, तो पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है. क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. देखा जाए तो इस दौर में अधिकतर युवा पीढ़ी पढ़ाई की ओर अधिक अग्रेसर हो रहे है. क्योकी यह समय प्रतिस्पर्धा का है. इसलिए अधिकांश छात्र अच्छी पढ़ाई कर एक सुनहरा भविष्य बनाना चाहता है.

इसके लिए वे दिन-रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन जो कोर्स वे करना चाहते हैं, उसके बारे में कोई जानकारी न होने के कारण वे उस कोर्स को करने में असफल हो जाते हैं. अगर आप कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. तभी आप उस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे.

तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, BBA कोर्स क्या है? बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करें? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए?

 

बीबीए फुल फॉर्म (BBA Full Form English and Hindi)
  • English – Bachelor of Business Administration
  • Hindi –  व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक
BBA Full Form
  • B – Bachelor of – बैचलर ऑफ
  • B – Business – व्यापार
  • A – Administration – प्रशासन

 

BBA कोर्स क्या है? (What is BBA Course In Hindi)

आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद बीबीए कोर्स (BBA Course) करना चाहते हैं, तो आपके लिए बीबीए कोर्स करना बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि बीबीए कोर्स एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है. जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) होता है. जिसे हिंदी में व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक कहा जाता है.यह कोर्स 3 वर्ष का होता है. जिसमें आपको बिजनस से संबंधित सब्जेक्ट पढाये जाते है.

अगर आप बीबीए कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपको बिजनेस मैनेजमेंट से सम्बंदित जानकारी प्राप्त कर लेते है. इसके बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात आप एक विशेषज्ञ बन जाते हैं. साथ ही बीबीए के बाद आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है. जिसके तहत आप आसानी से अपना करियर बना सकते हैं. तो आइए आगे जानते हैं, कि बीबीए कोर्स (BBA Course) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

 

 योग्यता (Eligibility)

  • बीबीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. चाहे वह आर्ट्स हो या साइंस या कॉमर्स.
  • और साथ ही आपको अपनी 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे.
  • इसके अलावा आपको बीबीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

 

Entrance Exam for BBA

  • UGAT
  • NPAT
  • BHU UET
  • IPMAT
  • AUMAT
  • FEAT

 

यह भी पढ़े

  • एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
  • बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे 
  • डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे 
  • पीएचडी कैसे करे

 

बीबीए कोर्स कैसे करें?  (How to do BBA Course In Hindi)

अगर आप बीबीए कोर्स (BBA Course) करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से किसी भी विषय में अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. उसके पश्चात ही आप बीबीए कोर्स कर सकते हैं. जो 3 वर्ष का होता है. जिसमें 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं.

आप किसी अच्छे कॉलेज से बीबीए कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है. क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद आप उच्चतम अंकों के आधार पर किसी भी अच्छे कॉलेज में प्रवेश पा सकते है.

बीबीए कोर्स के लिए कॉलेज में प्रवेश मिल जाने के बाद आपको इसकी पढ़ाई तीन वर्ष तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ करनी है. क्योंकि इसकी परीक्षा कठिन होती है. जिसके लिए आपको लगन के साथ अधिक पढ़ाई करने की जरूरत होती है. यदि आप बीबीए कोर्स के अंतिम वर्ष की अंतिम परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको बीबीए कोर्स (BBA Course) की डिग्री प्रदान की जाती है.

 

बीबीए कोर्स की फीस (BBA Course Fees)

अगर हम बीबीए कोर्स की फीस की बात करें, तो सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीबीए कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. इसलिए ध्यान रखें कि एडमिशन लेने से पहले कॉलेज फीस की जानकारी ले लें. उसी प्रकार यदि हम किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 1 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है.

इसके अलावा अगर हम सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस की बात करें, तो इसकी फीस प्राइवेट कॉलेजों से कम होती है. फिर भी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस 20 हजार से 25 हजार सालाना होती है.

 

बीबीए कोर्स के सब्जेक्ट (Subjects of BBA Course)

अगर आप बीबीए कोर्स करना चाहते हैं. और जिस फील्ड में आप जाना चाहते हैं, तो आप अपनी रुचि के अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव करें. जो निम्नलिखित है.

  • बीबीए मार्केटिंग
  • BBA फाइनेंस
  • बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस
  • BBA मानव संसाधन प्रबंधन

 

बीबीए कोर्स के सिलेबस (BBA Course Syllabus)

यदि आप बीबीए कोर्स करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीबीए कोर्स को 6 सेमेस्टर में शामिल किया गया है. जो निम्नलिखित है.

  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग के प्रिंसिपल
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • वैश्विक दक्षताओं और व्यक्तित्व विकास
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट
  • ग्रामीण विकास की मूल बातें
  • Business लॉ
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • Business मैथ्स
  • बिज़नेस एकाउंटिंग

 

1 सेमेस्टर

  • प्रबंधन के तत्व
  • संवर्धन कोर्स – I
  • व्यावसायिक गणित- I
  • व्यावसायिक अंग्रेजी- I
  • माइक्रो इकोनॉमिक्स के सिद्धांत
  • वित्तीय लेखांकन के सिद्धांत

 

2 सेमेस्टर

  • कंपनी के खाते
  • व्यावसायिक अंग्रेजी- II
  • व्यावसायिक गणित- II
  • संवर्धन पाठ्यक्रम- II
  • इंट्रोडक्शन टू इंडियन सोसाइटी
  • मैक्रों अर्थशास्त्र के सिद्धांत

 

3 सेमेस्टर

  • सरकार और व्यापार
  • व्यापार में मौखिक संचार
  • व्यापार सांख्यिकी का परिचय
  • संवर्धन पाठ्यक्रम- III
  • प्रबंधकीय कौशल
  • भारतीय व्यापार पर्यावरण का परिचय

 

4 सेमेस्टर

  • अंग्रेजी साहित्य
  • कर लगाना
  • भारतीय व्यापार इतिहास
  • संवर्धन पाठ्यक्रम- IV
  • संचालन अनुसंधान का परिचय
  • संगठनात्मक व्यवहार का परिचय

 

5 सेमेस्टर

  • Business Low ( व्यवसाय कम )
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • वित्तीय प्रबंधन के बुनियादी ढांचे
  • मानव संसाधन प्रबंधन
  • विपणन प्रबंधन
  • संवर्धन पाठ्यक्रम- वी

 

6 सेमेस्टर

  • प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • अनुसंधान पद्धति के सिद्धांत
  • संवर्धन पाठ्यक्रम- VI
  • वित्तीय सेवाएं
  • सामरिक प्रबंधन का परिचय

 

Best Colleges for BBA Course

  • National Institute of Industrial Engineering, Maharashtra
  • National Institute of Management, Rajasthan
  • BITS School of Management, Greater Noida
  • Christ University, Bangalore
  • Institute of Management Studies, Noida
  • Wilson College, Mumbai
  • Shailesh J Mehta School of Management, Mumbai
  • S. P. Jain Institute of Management and Research, Mumbai
  • Amity International Business School, Noida

 

यह भी पढ़े

  • कलेक्टर कैसे बने
  • आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
  • बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
  • बैंक कैशियर कैसे बने

 

बीबीए कोर्स के बाद फायदे (Benefits after BBA Course)

  • बीबीए कोर्स पूरा करने के पश्चात आपको अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिल सकती है.
  • यदि आप बीबीए कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आप व्यवसाय के विशेषज्ञ बन जाते हैं. जिसके पश्चात आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
  • BBA Course पूरा करने के पश्चात आप सरकारी संस्थान या आईटी उद्योग में काम कर सकते हैं.
  • यदि आप बीबीए कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपके पास कई अच्छे काम करने का विकल्प होते है.
  • बीबीए कोर्स के बाद आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आप काफी एक्टिव हो जाते हैं.

 

बीबीए कोर्स के बाद जॉब (Job after BBA Course)

अगर आपने बीबीए कोर्स पूरा कर लिया है, तो आपके पास नौकरी के कई बेहतरीन विकल्प होते हैं. जो निम्नलिखित है.

* वित्तीय संगठन (Financial Organization)

* विपणन प्रबंधक (Marketing Manager)

* शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions)

* व्यापारिक सलाहकार (Business consultant)

* बैंक नौकरियां (Bank jobs)

* मानव संसाधन प्रबंधक (HR manager)

* निर्यात कंपनियों (Export companies)

* एमएनसी (MNC)

* औद्योगिक और व्यावसायिक घराने (Industrial and business House)

* अनुसंधान विश्लेषक (Research Analyst)

 

बीबीए कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BBA Course)

अगर हम बीबीए कोर्स के बाद सैलरी की बात करें, तो आपकी सैलरी आपके टैलेंट और अनुभव के हिसाब से दी जाती है. फिर भी आपकी शुरुआती सैलरी 20,000 हजार से 25,000 हजार तक हो सकती है. इसके अलावा अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आप लगभग 25,000 से 30,000 हजार प्रति माह तक कमा सकते हैं.

 

FAQs Related to BBA Course

Question – बीबीए कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer –  बीबीए कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 55% से 60% अंक प्राप्त करने चाहिए. उसके बाद बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है.

Question  – बीबीए का फुल फॉर्म क्या है? in English
Answer –  BBA का फुल फॉर्म इंग्लिश में Bachelor of Business Administration होता है.

Question – बीबीए कोर्स कितने साल का होता है?
Answer –  यह कोर्स एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, जो तीन वर्ष का होता है.

Question – बीबीए कोर्स में कितने सेमिस्टर होते है?
Answer –  BBA Course में कुल 6 सेमिस्टर होते है.

Question – बीबीए को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – BBA को हिंदी में व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक कहते है.

Question – बीबीए के बाद आगे पढ़ाई के लिए कौन से विकल्प है?
Answer – आप बीबीए के बाद आगे MBA, PGDM, LLB, Chartered accountant,
PG Diploma in Banking, MMS, Masters in Finance Management, PG certification in data science, Masters in Digital Marketing आदि कर सकते है.

 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में बीबीए कोर्स क्या है? बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –

  • BBA कोर्स क्या है?
  • बीबीए कोर्स के लिए योग्यता
  • बीबीए कोर्स कैसे करें?
  • BBA कोर्स की फीस
  • बीबीए कोर्स के सब्जेक्ट
  • BBA कोर्स के सिलेबस
  • बीबीए कोर्स के बाद फायदे
  • BBA कोर्स के बाद जॉब
  • बीबीए कोर्स के बाद सैलरी

दोस्तों, इस लेख में मैंने BBA Course Kya Hai | BBA Course Kaise Kare | BBA Course Karne Ke Liye Kya Kare  इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो. और आप आगे बीबीए कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
  • फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
  • डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
  • तहसीलदार कैसे बने
  • इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
  • इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
  • सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
  • आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
  • आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
  • पायलट कैसे बने
  • डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
  • लेखक कैसे बने
  • बॉडी बिल्डर कैसे बने
  • डॉक्टर कैसे बने
  • रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
  • सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
  • बैंक क्लर्क कैसे बने
  • रेलवे क्लर्क कैसे बने
  • आर्मी ड्राइवर कैसे बने 
  • बैंक पीओ कैसे बने
  • आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
  • एक्टर कैसे बने
  • पीसीएस अधिकारी कैसे बने
  • एमएससी क्या है? कैसे करे 
  • बीसीए क्या है? कैसे करे
  • एम.कॉम क्या है? कैसे करे 
  • एम.ए क्या है? कैसे करे 

Filed Under: Education Tagged With: BBA course, BBA course Benefits, BBA course fee, BBA Course Subjects, BBA course syllabus, Best Colleges for BBA Course, Eligibility for BBA course, Entrance Exam for BBA, FAQs Related to BBA Course, job after bba course, Salary after BBA course, बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करें?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? जीनियस है तो 2 सेंकड में दें जवाब
  • Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से त्‍वचा पर दाद होने लगता है?
  • Today Quiz: राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या जल्दी सुलझाए यह पहेलि…?
  • IAS Full Form- आईएएस क्या होता है? जानिए इसका फुल फॉर्म Details in Hindi
  • Today Quiz: किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
  • Interesting GK Quiz: किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
  • IAS Interview Question: दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
  • GK Quiz: किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
  • Scorpio Girls Names in Hindi: वृश्चिक राशि के यूनिक भाग्यशाली लड़कियों के नाम
  • Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
  • General Knowledge से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में सफल बन देंगे
  • Trending Quiz: सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है? दम है तो 2 सेंकंड में जवाब दो!
  • Hindi Grammar Questions & Answers – GK हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Today Quiz: कौन-सी मछली हवा में उड़ती है? दम है तो 2 सेकंड जवाब दो!
  • List of Defense Ministers of India in Hindi – भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की लिस्ट
  • Quiz General Knowledge: बताओ वो कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
  • Aaj Ki Tithi 2024 – आज की तिथि क्या है? आज 26 जनवरी 2024 है
  • एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी? बताओं क्या
  • Bank Job Kaise Paye – सरकारी बैंक & प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? जाने प्रोसेस
  • Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | कैसे पता करें अपनी राशि? जन्म तिथि से जाने

Categories

  • Bank Quiz
  • Biography
  • Documents
  • Education
  • Educational Full Form
  • Festival
  • Festival List
  • General Knowledge
  • General Knowledge MP
  • GK Questions & Answers
  • Health Tips
  • Independence Day
  • Interesting Facts
  • Internet
  • Jayanti
  • Job & Career
  • Loan
  • Lyrics
  • Post Office
  • Pradhan Mantri Yojana
  • Rashi
  • Recipe
  • Republic Day
  • Tech
  • Uncategorized
  • Yojana
  • बिजली विभाग

DMCA PROTECTED


Copyright © 2023 GK Hindi Gyan - All Rights Reserved 丨 About us 丨 Contact us 丨 Privacy policy