BCC Course Kya Hai Details in Hindi – Eligibility, Fees, Duration Jane Yahan – इस लेख में आप बीसीसी कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों आज के समय में इस डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर का महत्व काफी हद तक बढ़ गया है. इसलिए अधिकांश छात्र कंप्यूटर क्षेत्र में और अधिक उन्नत होते जा रहे हैं, जिसके लिए वे कंप्यूटर में कई तरह के कोर्स करते हैं, उनमें से एक कोर्स है बीसीसी कोर्स, जिसे पूरा करने के बाद छात्र कंप्यूटर क्षेत्र में कदम रख सकते हैं.
अगर आप भी बीसीसी कोर्स करने की सोच रहे हैं और कंप्यूटर फील्ड में जाना चाहते हैं तो बीसीसी कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BCC Course Kya Hai Details in Hindi इसके साथ ही हम योग्यता, शुल्क, अवधि आदि के बारे में बताने जा रहे हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ –
BCC Full Form in Hindi & English
- English – Basic Computer Course
- Hindi – बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- B – Basic
- C – Computer
- C – Course
- बी – बेसिक
- सी – कंप्यूटर
- सी – कोर्स
बीसीसी कोर्स क्या है (BCC Course Kya Hai Details in Hindi)
BCC का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Basic Computer Course” होता है. जिसे हिंदी में “बेसिक कंप्यूटर कोर्स” कहते है. यह कोर्स NIELIT के द्वारा कराये जाने वाला कोर्स है. इस कोर्स में बेसिक कंप्यूटर कोर्स की जानकारी प्रदान की जाती है. इस कोर्स की अवधि 3 महीने की होती है. लेकिन कुछ संस्थान 6 महीने भी पढ़ाते हैं.
वैसे तो भारत में कंप्यूटर से संबंधित कोर्सेज की कोई कमी नहीं है, लेकिन काम और उपयोग के हिसाब से सभी कोर्सेज को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. उन्हीं कोर्स में से एक है बीसीसी कोर्स.
जिसमें आपको कंप्यूटर ऑन करना होता है, फाइलों को कैसे प्रिंट और सेव करना होता है, साथ ही Microsoft Office का इस्तेमाल कैसे करना है, कंप्यूटर को कॉर्पोरेट कैसे करना है आदि के बारे में बताया जाता है. इसके अलावा Computer Hardware और Software की बेसिक जानकारी दी जाती है.
नाइलिट द्वारा चलाए जाने वाले पाठ्यक्रम कम समय और कम लागत में पूरे किए जाते हैं. जिसके माध्यम से आप निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में कंप्यूटर की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
बीसीसी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BCC Course)
कंप्यूटर कोर्स में बीसीसी कोर्स करने के लिए योग्यता की बात करें तो इन कोर्स के लिए ऐसी कोई योग्यता नहीं रखी गई है जो छात्र कंप्यूटर में रुचि रखते हैं चाहे वे 8वीं, 10वीं या 12वीं पास हों या स्नातक की डिग्री हासिल की हो, वह इस कोर्स को कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इस BCC कोर्स को कोई भी उम्र का छात्र या व्यक्ति कर सकता है.
BCC कोर्स शुल्क (BCC Course Fees)
बीसीसी कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग होती है. इसलिए बीसीसी कोर्स करने से पहले यह जरूर जान लें कि वह संस्थान रजिस्टर्ड है या नहीं, अगर है तो आप एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स की फीस लगभग 3,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक होती है.
बीसीसी कोर्स की अवधि (BCC Course Duration)
बेसिक कम्प्यूटर कोर्स वैसे तो 3 महीने का होता है लेकिन कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो 6 महीने तक भी पढ़ाते हैं. जिसे पूरा करने के बाद आपको संस्थान द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और आप उस सर्टिफिकेट को सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी या कहीं भी जहां कंप्यूटर कोर्स की बेसिक नॉलेज मांगी जाती है वहां अप्लाई कर सकते हैं.
बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
आप इस BCC कोर्स के सिलेबस के हिसाब से तय कर सकते हैं कि आपको इस कोर्स को कितने समय में पूरा करना है. और मैं आपको बता दूं कि आप इस कोर्स को 36 घंटे में पूरा कर सकते हैं. लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को कैसे करना चाहते हैं और आप इस कोर्स को कितना समय दे सकते है.
समय और दिन
- प्रतिदिन 1 घंटा – 36 दिन
- Daily 2 Hour – 18 Days
- प्रतिदिन 3 घंटे – 12 दिन
- प्रतिदिन 4 घंटे – 09 दिन
- Daily 5 Hour – 07 Days
- प्रतिदिन 6 घंटे – 06 दिन
अगर आप इस कोर्स को कम समय में करना चाहते हैं तो आप संस्थान की शर्तों के अनुसार इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं. मैंने आपको उपर उदाहरण के तौर पर चीजों को समझाया है कि कम समय में बेसिक कंप्यूटर कोर्स कैसे पूरा किया जा सकता है.
BCC Course Syllabus (Syllabus for Basic Computer Course (BCC) – NIELIT)
1. कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer)
- Computer Introduction
- Computer Fundamental
- Parts of Computer
- Input & Output Device
- History of computer
- Types of computer
- Full Form Related to Computer
- Windows Overview
- Software & Hardware
2. Operating system
3. Word Processing
4. Ms Excel
5. Introduction to the Internet, WWW, and Web Browsers
6. Communications and Collaboration
7. Making a Small Presentation
8. Financial Literacy for Banking Scheme and Applications
NIELIT के द्वारा कराये जाने वाले कोर्स (Courses offered by NIELIT)
- Awareness in Computer Concept (ACC)
- Basic Computer Science (BCC)
- Course on Computer Concept (CCC)
- Course on Computer Concept plus (CCCP)
- Expert Computer Course (ECC)
यह कोर्स आप अपने किसी नजदीकी संस्थान से कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको उस संस्थान के बारे में जानना होगा कि वह रजिस्टर्ड है या नहीं, यदि रजिस्टर्ड है, तो आप इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
BCC कोर्स के बाद जॉब
NIELIT द्वारा संचालित कोर्स BCC कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आप कंप्यूटर ऑपरेटर या डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम कर सकते हैं. क्योंकि बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भारत के किसी भी कोने में कंप्यूटर जॉब के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
Salary after BCC Course
बीसीसी कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी सरकारी या निजी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें आप कंप्यूटर ऑपरेटर या डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं, तो शुरुआत में आपको 10 हजार से 15 हजार तक की सैलरी बड़ी आसानी से मिल जाती है.
BCC कोर्स से जुड़े FAQs
Question – बीसीसी का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BCC का फुल फॉर्म Basic Computer Course होता है.
Question – बीसीसी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – जो छात्र BCC यानी Basic Computer Course करना चाहते है उन छात्रों के जानकारी के लिए बता दे की इस कोर्स के लिए ऐसी कोई योग्यता नहीं रखी गई है और नाहीं किसी प्रकार की आयु सीमा रखी गई है. इस कोर्स को 8वीं, 10वीं या 12वीं पास हों या स्नातक की डिग्री हासिल की हो, वह इस कोर्स को कर सकते हैं.
Question – बीसीसी कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – BCC कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग होती है. फिर भी लगभग 3,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक होती है.
Question – बीसीसी कोर्स कितने अवधि का होता है?
Answer – BCC यानी Basic Computer Course 3 महीने का होता है लेकिन कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो 6 महीने तक भी पढ़ाते हैं. जिसे पूरा करने के बाद आपको संस्थान द्वारा एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.
Question – बीसीसी का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बेसिक कंप्यूटर कोर्स बीसीसी का हिंदी फुल फॉर्म है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BCC Course Kya Hai Details in Hindi इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- BCC Full Form in Hindi & English
- बीसीसी कोर्स क्या है
- बीसीसी कोर्स के लिए योग्यता
- BCC कोर्स शुल्क
- बीसीसी कोर्स की अवधि
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
- BCC Course Syllabus
- NIELIT के द्वारा कराये जाने वाले कोर्स
- BCC कोर्स के बाद जॉब
- Salary after BCC Course
- BCC कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BCC Course Kya Hai Details in Hindi इससे सम्बंदित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BCC Course Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
Leave a Reply