BE Engineering Course Kya Hai | Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों इस लेख में बीई इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
जैसे बीई इंजीनियरिंग कोर्स क्या है? बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) कैसे करे? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके कोर्स तथा करियर विकल्प क्या है? इसके अलावा इनकी सैलरी कितनी होती है. इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराने वाले है.
यदि आप भी बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करने की सोच रहे हैं. या फिर बीई इंजीनियरिंग कोर्स कर इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा जा रहा है. क्योंकि इस लेख में BE Engineering Course Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं. तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े –
BE Engineering Course Kya Hai | Kaise Kare
बीई फुल फॉर्म (BE Full Form)
BE Full Form in English – Bachelor of Engineering
BE Full Form in Hindi – इंजीनियरिंग स्नातक / बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग
बी.ई क्या है? (What is BE? in Hindi)
अगर हम बीई के बारे में बात करते हैं, तो बीई को बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) कहा जाता है. बीई एक लोकप्रिय इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है. जो चार वर्ष का होता है. जिसे आप सरकारी या फिर प्राइवेट संस्थान से इस कोर्स को कर सकते है.
क्योंकि इस कोर्स के तहत आप अलग-अलग तरह के इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं. जिसमें कंप्यूटर साइंस, आईटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक और सिविल जैसे विषय शामिल हैं.
इसके अलावा बीई (BE) में एडमिशन लेने के लिए आपको राज्य स्तर पर होने वाली एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है. क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. उसी तरह कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां उच्चतम अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.
क्योंकि बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद उम्मीदवार के पास कई करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं. इसलिए अधिकतर छात्र बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करने के लिए अधिक उत्साहित रहते हैं. क्योंकि बीई ही एकमात्र कोर्स है, जो इंजीनियरिंग फिल्ड में करियर बनाने के अवसर प्रदान करता है.
तो आइए आगे जानते हैं, बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करने के लिए योग्यता (Qualification) क्या होनी चाहिए.
Bachelor of Engineering Eligibility
अगर आप बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
बीई कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. और साथ ही कुछ इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय भी जरूरी है. इसके अलावा 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे.
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बीई कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. लेकिन ध्यान रहे की प्रवेश परीक्षा आपको अच्छे अंको के साथ पास करना है. क्योंकि आपके उच्चतम अंको के आधार पर ही आपको बीई कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
Entrance Exam for BE Course
- अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT-JEE)
- इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट(GATE)
- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE)
- दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DUCEE)
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
बीई इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे (How to do BE Engineering Course in Hindi)
यदि आप बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Physics, Chemistry तथा Mathematics सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी. और साथ ही 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे.
उसके बाद आपको बीई इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए राज्य स्तरीय होनी वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. क्योंकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करना बहुत जरूरी है.
क्योंकि आपके उच्चतम अंकों के आधार पर आपको बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज या विश्वविद्यालय दिया जाता है. इसलिए आप प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए बीई में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्टर का एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों के मुकाबले में थोड़ी ज्यादा होती है.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीई इंजीनियरिंग का कोर्स (BE Engineering Course) चार साल का होता है. जिसमें हर साल 2 सेमेस्टर तथा चार साल में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं.
और साथ ही इस कोर्स के तहत आप विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं. लेकिन यह आपकी पढ़ाई पर भी निर्भर करता है कि आप उन्हें 4 साल में कवर कर सकते हैं या फिर कुछ साल अधिक लगाते हैं.
बीई इंजीनियरिंग कोर्स की फीस (BE Engineering Course Fees)
बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) की फीस की बात करें, तो सरकारी कॉलेज में बीई कोर्स की फीस कम होती है. वही अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 40 हजार से 2 लाख सालाना तक देनी पड़ सकती है. लेकिन अधिकतर कॉलेजों में अलग-अलग फीस निर्धारित की गई रहती है. इसलिए ध्यान रखें की एडमिशन लेने से पूर्व ही उस कॉलेज की फीस की जानकारी ज्ञात कर ले.
बीई इंजीनियरिंग कोर्स सूची (BE Engineering Course List)
- Computer Science and Engineering
- Mechanical Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics and Telecommunication Engineering
- Civil Engineering
- Information Technology
- System Engineering
- Chemical Engineering
- Mining Engineering
- Automotive Engineering
- Textiles Engineering
- Aerospace Engineering
- Software Engineer
- Electronics and Power Engineering
इसके अतिरिक्त भी कई ऐसे कोर्स हैं, जो बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) के तहत अपनी रुचि के अनुसार किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़े
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
बीई इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद करियर (Career after doing BE Engineering Course)
अगर आप बीई इंजीनियरिंग कोर्स (BE Engineering Course) करने के बाद अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीई इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आपके लिए नौकरी के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. जिसमें आप अपनी रुचि के अनुसार जॉब का चयन कर अपना करियर बना सकते हैं.
जैसे कि डाटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रेलवे इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, एरोनॉटिकल, आर्कटिक और कंस्ट्रक्शन मैनेजर या फिर कंस्ट्रक्शन इंजीनियर आदि. इसके अतिरिक्त भी कई विकल्प हैं. जहां आप अपने कोर्स के हिसाब से अपनी फील्ड का चुनाव कर सकते हैं.
बीई इंजीनियरिंग के बाद वेतन (Salary after BE Engineering)
अगर हम बीई इंजीनियरिंग (BE Engineering) के बाद सैलरी की बात करें, तो यह आपके कौशल और अनुभव पर निर्भर करता है. उसी प्रकार यह आपके व्यापार तथा आपको नौकरी देने वाली कंपनी पर भी निर्भर करता है. फिर भी बीई इंजीनियरिंग के बाद आपको सालाना सैलरी 5 से 6 लाख तक मिल सकती है. या इससे अधिक भी हो सकती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BE Engineering Course Kya Hai | BE Engineering Course Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- BE फुल फॉर्म
- बी.ई क्या है?
- Bachelor of Engineering Eligibility
- Entrance Exam for BE Course
- बीई इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे
- बीई इंजीनियरिंग कोर्स की फीस
- BE Engineering Course List
- बीई इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद करियर
- बीई इंजीनियरिंग के बाद वेतन
दोस्तों इस लेख में मैंने BE Engineering Course Kya Hai | BE Engineering Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे आशा है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको यह जानकारी बीई इंजीनियरिंग कोर्स करने में उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
Leave a Reply