BEMS Course Kya Hai Details in Hindi – BEMS Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप बीईएमएस कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने सही खान-पान और शारीरिक संतुलन पर कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. जिससे वे बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. इससे बचने के लिए वे तरह-तरह की दवाएं लेते हैं.
इसलिए इसका दुष्प्रभाव उनके शरीर पर देखने को मिलता है. चिकित्सा प्रणाली द्वारा निर्मित दवाओं की अत्यधिक मांग है. बढ़ती मांग के कारण छात्र भी चिकित्सा के इस क्षेत्र में अधिक रुचि ले रहे हैं.
क्योंकी भारत में इस फिल्ड में जाने के लिए कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं जिनके जरिए कोई भी छात्र दवाई बनाना सीख सकता है. उनमें से एक कोर्स बीईएमएस कोर्स है, जो काफ़ी पापुलर है.
अगर आप भी बीईएमएस कोर्स करना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BEMS Course Kya Hai Details in Hindi – BEMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BEMS Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Electro-Homeopathy Medicine and Surgery
- Hindi – बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी
English में BEMS Full Form
- B – Bachelor
- E – Electro-Homeopathy
- M – Medicine
- S – Surgery
Hindi में BEMS Full Form
- बी – स्नातक
- ई – इलेक्ट्रो-होम्योपैथी
- एम – मेडिसिन
- एस – सर्जरी
बीईएमएस कोर्स क्या है (BEMS Course Kya Hai Details in Hindi)
BEMS का मतलब “Bachelor of Electro-Homeopathy Medicine and Surgery” होता है. जिसका हिंदी अर्थ “बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी” होता है. बीईएमएस कोर्स एक स्नातक डिग्री कोर्स है, जो कुल 4.5 वर्ष के अवधि का होता है.
इस कोर्स में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के माध्यम से दवाओं का निर्माण सिखाया जाता है. साथ ही इस प्रणाली में केवल पेड़ के पौधे के अर्क का उपयोग करके दवाएं तैयार की जाती हैं. यह कोर्स केवल प्राकृतिक तरीकों से इलाज करना सिखाता है. यह कोर्स आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस पाठ्यक्रम में सिखाई जाने वाली इस चिकित्सा पद्धति का उपयोग गठिया, अवसाद, माइग्रेन, अल्सर और कई अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.
यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप इस कोर्स के माध्यम से पैरामेडिक, मेडिकल कोडर, हेल्थ क्लेम मैनेजर, टीचर/लेक्चरर, होम्योपैथिक डॉक्टर आदि के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
बीईएमएस कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BEMS Course)
जो छात्र बीईएमएस कोर्स करना चाहते हैं उनके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. यदि आपके पास आवश्यक योग्यताएं हैं तो आप बीईएमएस कोर्स करने के योग्य हैं.
- बीईएमएस कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
- 12वीं कक्षा में छात्र के पास साइंस विषय होना चाहिए, जिसमें साइंस विषयों में Biology और Chemistry का होना अनिवार्य है.
- छात्र के पास 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है, कुछ अन्य कॉलेजों में कक्षा 12 वीं में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाती है और उसके आधार पर एडमिशन दिया जाता है.
- छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
Admission in BEMS Course
आप निम्न प्रकार से बीईएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं. पहले आप इसे कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं और दूसरा आप इसे 12 वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर ले सकते हैं.
इस कोर्स के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सीधे कॉलेज जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.
यदि आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेज में प्रवेश करना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा, तभी आपको अपने प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
वहीं अगर आप 12वीं की मेरिट लिस्ट के मुताबिक एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं क्लास में सबसे ज्यादा मार्क्स लाने होंगे. क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं. और उस मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.
BEMS कोर्स की फीस (BEMS Course Fees)
हर कॉलेज में बीईएमएस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. चाहे वह सरकारी कॉलेज हो या निजी, यह शुल्क पूरी तरह से कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और शिक्षा के स्तर और कॉलेज के पाठ्यक्रम पर आधारित है.
बीईएमएस कोर्स की फीस औसतन लगभग 40,000 से 1,00,000 तक हो सकती है. कुछ राज्य स्तरीय कॉलेजों में बीईएमएस पाठ्यक्रम शुल्क 40,000 से कम है. जबकि कुछ निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 1,00,000 से अधिक हो सकती है.
बीईएमएस कोर्स की अवधि (Duration of BEMS Course)
BMS कोर्स की अवधि 4.5 वर्ष की होती है. शैक्षणिक पाठ्यक्रम पहले 4 वर्षों में पूरा किया जाना है. कॉलेज के शैक्षणिक पाठ्यक्रम को चार वार्षिक सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. परीक्षा हर सेमेस्टर के बाद आयोजित की जाती है.
अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो भी आपको अगले सेमेस्टर में प्रवेश मिल जाता है. कॉलेज की एकेडमिक पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुभव के लिए 6 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग करना अनिवार्य है. जब तक आप इस 6 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग को पूरा नहीं कर लेते, तब तक आपको सभी परीक्षाएं पास करने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है.
BEMS कोर्स के सिलेबस (BEMS Course Syllabus)
BEMS Syllabus for 1st Year
- Anatomy-1
- Physiology -1
- Food and Hygiene
- Electro-Homeopathy-Pharmacy
Second Year BEMS Syllabus
- Anatomy-2
- Physiology-2
- Electro-Homeopathy (Materia-Medica)
- Pathology
Third Year BEMS Syllabus
- Electro-Homeopathy and Practice of Medicine – 1
- Gynaecology
- ENT
- Ophthalmology
BEMS Syllabus for Fourth Year
- Electro-Homeopathy and Practice of Medicine-2
- Surgery
- Medical jurisprudence
- Pediatrics and Obstetrics
Best Colleges for BEMS Course
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिकल साइंस-एनआईईएमएस, नई दिल्ली
- पंजाब मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल ऑफ इलेक्ट्रोपैथी-पीएमआईएचई, जालंधर
- करुण्या मेडिकल कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रोपैथी-केएमसीई, कन्याकुमारी
- श्री जेसी बोस मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल ऑफ इलेक्ट्रोपैथी-एसजेसीबीएमआईएचई, जयपुर-राजस्थान
- हरियाणा चिकित्सा संस्थान, हिसारी
- विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपैथी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदनगर
- अन्नाई निवेथा इलेक्ट्रोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, शिवगंगा
- डीसीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी डीसीएमआईएमपीटी, अमृतसर
BEMS कोर्स के बाद क्या करे
जो छात्र बीईएमएस डिग्री करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहता है, वह कर सकता है, जिसमें आप इस तरह के कोर्स कर सकते हैं. जैसे की ..
Doctor of Medicine (MD Electro Homeopathy)
डॉक्टर ऑफ Philosophy (PhD Homeopathy)
Doctor of Medicine (MD Homeopathy)
Post Graduate Diploma in Homeopathic Medicine and Surgery (PGDHMS)
डॉक्टर ऑफ Medicine (MD Practice of Medicine Homeopathy)
इसके अलावा अगर आप बीईएमएस कोर्स की डिग्री करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास नौकरी के कई तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं. आप सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों, निजी अस्पतालों, निजी क्लीनिकों, स्वास्थ्य परामर्श केंद्रों आदि में नौकरी कर सकते हैं या आप अपना खुद का मेडिकल सेंटर यानी इलेक्ट्रो होम्योपैथी थेरेपी सेंटर खोल सकते हैं.
बीईएमएस कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र (Job Areas After BEMS Course)
- Government Hospital
- Medical Colleges and Universities
- Private Hospital
- Private Clinics
- Health Counseling Center
- Drug Store
- Freelancing (Medical)
Job Posts after BEMS Course
- Medical Coder
- Health Medicine Manager
- Homeopathic Doctor
- Physician Assistant
- Teacher
- Lecturer
BEMS कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BEMS Course)
बीईएमएस कोर्स करने के बाद अलग-अलग सेक्टर में अलग-अलग तरह के पदों पर नौकरी मिल सकती है. उन सभी नौकरियों में अलग-अलग नौकरियां हैं, तो वेतन भी भिन्न होता है. फिर भी, बीईएमएस पाठ्यक्रम के डिग्री धारक को शुरू में लगभग 20 हजार से 30 हजार प्रति माह तक वेतन मिल सकता है. वहीं इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव मिलने के बाद छात्रों को करीब 40 हजार से 50 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिल सकता है.
FAQs Related to BEMS Course
Question – बीईएमएस का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BEMS का फुल फॉर्म “Bachelor of Electro-Homeopathy Medicine and Surgery” होता है.
Question – बीईएमएस कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – BEMS कोर्स एक स्नातक डिग्री कोर्स है, जो कुल 4.5 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – BEMS कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – बीईएमएस कोर्स की फीस औसतन लगभग 40,000 से 1,00,000 तक हो सकती है. कुछ राज्य स्तरीय कॉलेजों में बीईएमएस पाठ्यक्रम शुल्क 40,000 से कम है. जबकि कुछ निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 1,00,000 से अधिक हो सकती है.
Question – बीईएमएस कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – बीईएमएस कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से Biology और Chemistry सब्जेक्ट से कम से कम 55% से 60% अंक से पास होना चाहिए.
Question – बीईएमएस को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – BEMS को हिंदी में “बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी” कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BEMS Course Kya Hai Details in Hindi – BEMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. BEMS Full Form in Hindi & English
- 2. बीईएमएस कोर्स क्या है?
- 3. बीईएमएस कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Admission in BEMS Course
- 5. BEMS कोर्स की फीस
- 6. बीईएमएस कोर्स की अवधि
- 7. BEMS कोर्स के सिलेबस
- 7. 1 – BEMS Syllabus for 1st Year
- 7. 2 – Second Year BEMS Syllabus
- 7. 3 – Third Year BEMS Syllabus
- 7. 4 – BEMS Syllabus for Fourth Year
- 8. Best Colleges for BEMS Course
- 9. BEMS कोर्स के बाद क्या करे
- 10. बीईएमएस कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र
- 11. Job Posts after BEMS Course
- 12. BEMS कोर्स के बाद सैलरी
- 13. FAQs Related to BEMS Course
दोस्तों इस लेख में मैंने BEMS Course Kya Hai Details in Hindi – BEMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BEMS Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी साबित होता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply