General Knowledge Trending Quiz: दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल- बेर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Interesting Question: आखिर बेर खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर बेर खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
- Location :- India
1. हाल ही में किस संस्था ने ‘State of Globel Climate’ शीर्षक पर रिपोर्ट जारी की है?
जवाब : WMO
2. किसे हाल ही में 64 साल बाद व्यक्तिगत रूप से ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ मिला है?
जवाब : दलाई लामा
3. हाल ही में ‘स्मोक एन्ड एसेज’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
जवाब : अमिताव घोष
4. किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की पहली गर्भपात गोली को मंजूरी दी है?
जवाब : जापान
5. ‘महिला बचत पत्र सम्मान योजना’ हाल ही में किसने शुरू की है?
जवाब : स्मृति ईरानी
6. ‘माउंट अन्नपूर्णा’ पर चढ़ने वाले हाल ही में पहले भारतीय कौन बने हैं?
जवाब : अर्जुन वाजपेयी
7. ‘SCO शिखर सम्मलेन’ की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब : नई दिल्ली
8. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘12000 रन’ बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज कौन बने हैं?
जवाब : बाबर आजम
9. ‘हेरिटेज फेस्टिवल 2023’ कहाँ शुरू हुआ है?
जवाब : गोवा
10. बेर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
आज के सवाल का जवाब: इसका सही उत्तर है, बेर खाने से कब्ज की बीमारी ठीक होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर बेर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन सा पौधा है जो मांस खाता है?
- ऐसा कौन-सा पति है जो जंगल और घर दोनों में रहता है?
- कौन-से फल खाने से बालों का झड़ना रुख जाता है?
Leave a Reply