इस लेख में आप BFA Course Kya Hai Details in Hindi – BFA Course Karne Ke Liye Kya Kare – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों ऐसे बहुत से युवा हैं जो कला में रुचि रखते हैं. जो छात्र अपनी रुचि के अनुसार कला, डिजाइनिंग, पेंटिंग आदि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. और इस फील्ड में करियर बनाने के लिए बैचलर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं. ऐसे छात्रों के लिए बीएफए कोर्स एक बेहतर विकल्प है.
अगर आप भी कला के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और आप बैचलर डिग्री कोर्स में बीएफए कोर्स करने की सोच रहे हैं और इसके बारे में जानकारी तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BFA Course Kya Hai Details in Hindi – BFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही एडमिशन प्रोसेस, फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, सैलरी से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BFA Full Form in Hindi & English
- English – Bachelors in Fine Arts
- Hindi – ललित कला में स्नातक/ बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
बीएफए कोर्स क्या है? (BFA Course Kya Hai Details in Hindi)
BFA का मतलब (Meaning of BFA) “Bachelor of Fine Arts” होता है. जिसे हिंदी में “ललित कला में स्नातक/ बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स” कहते है. यह अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो 3 या 4 साल का होता है.
इस कोर्स में ड्राइंग, पेंटिंग, मूर्तिकला, डांस, फोटोग्राफी, डिजाइनिंग जैसे सब्जेक्ट का अध्धयन कराया जाता है. साथ ही यह कोर्स फुल टाइम पार्ट टाइम ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के रूप में किया जा सकता है.
इसके अलावा बीएफए के तहत विजुअल आर्ट (Visual Arts) और परफॉर्मिंग आर्ट (Performing Arts) की पढ़ाई होती है. Visual Arts के तहत आप आइडल स्कल्पचर, पेंटिंग, लिटरेचर, एनिमेशन, फोटोग्राफी आदि जैसे कई विषय पढ़ाते हैं. इस कोर्स के तहत हमें कला विषय की सभी शाखाओं को पढ़ाया जाता है.
परफॉर्मिंग आर्ट्स के तहत आपको एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, थिएटर जैसे कला विषय पढ़ाते हैं. इस कोर्स के तहत छात्रों को कला संकाय के विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलता है. साथ ही इस कोर्स के तहत आप इन सभी विषयों पर स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
बीएफए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BFA Course)
इच्छुक छात्र जो बीएफए कोर्स करना चाहते हैं, ऐसे छात्रों के पास इस कोर्स को करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- बीएफए कोर्स करने के लिए सबसे पहले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करनी होती है.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- आप इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या मेरिट सूची के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं.
Entrance Exam for BFA Course
विभिन्न विश्वविद्यालय बीएफए कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं, जिन्हें अपने चुने हुए कॉलेज के हिसाब से एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है. जिन में से कुछ एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार है.
- BHU UET
- UPSEE
- AUCET
- ITM NEST
- DU
Skills Required for BFA Course
जो छात्र बीएफए कोर्स करके कला के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, ऐसे छात्रों के पास कुछ आवश्यक कौशल होना चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- कलात्मक कौशल
- मूर्तिकला कौशल
- चित्रकारी कौशल
- वस्त्र डिजाइन
- फोटोग्राफी
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- नाटक और रंगमंच
- दृश्य कौशल
- प्रदर्शन कौशल
- स्केचिंग स्किल
- अभिनय कौशल
- संचार कौशल
- ड्राइंग स्किल
- लेखन कौशल
- नृत्य कौशल
- गायन कौशल
- रचनात्मक और कल्पनाशील कौशल
बीएफए कोर्स में एडमिशन प्रोसेस (Admission Process in BFA Course)
इच्छुक छात्र बीएफए कोर्स में दो तरह से प्रवेश ले सकते हैं. अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बीएफए कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम के अंको के आधार पर आपको प्रवेश दिया जाता है.
वहीं अगर आप मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ प्राइवेट कॉलेज 12वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं. जिस छात्र का नाम उस मेरिट लिस्ट में होता है, उसे सीधे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है. इसलिए 12वीं कक्षा में हो सके तो अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें.
Application Fee for BFA Course
बीएफए कोर्स का आवेदन शुल्क लगभग 200 से 1500 तक हो सकता है. क्योंकि आवेदन शुल्क हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर आधारित होती है. प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने अनुसार आवेदन शुल्क तय करता है.
बीएफए कोर्स फीस (BFA Course Fees)
अलग-अलग कॉलेजों में बीएफए कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. लेकिन अगर आप इसे किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आप कम फीस में यह कोर्स पूरा कर सकते हैं.
क्योंकि निजी कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में कई अधिक होती है. सरकारी कॉलेज में फीस सालाना 15 हजार से 30 हजार तक हो सकती है.
जबकि निजी कॉलेजों में यह फीस 50 हजार से 1 लाख सालाना तक हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करें.
बीएफए कोर्स कैसे करे? (How to do BFA Course)
बीएफए कोर्स करने के लिए छात्रों को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 55% से 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होती है.
कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आप दो तरह से प्रयास कर सकते हैं. पहले आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा हैं और दूसरी आप 12 वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर लेकिन यदि आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको अपने चुने हुए कॉलेज की प्रवेश परीक्षा अच्छी तरह से पास करनी होगी.
क्योंकि आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उसी मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप सीधे 12वीं के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं क्लास में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने होंगे. क्योंकि कुछ प्राइवेट कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं, उसी मेरिट लिस्ट के मुताबिक जिस छात्र का नाम लिस्ट में शामिल होता है, उसे सीधे कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.
एडमिशन लेने के बाद आपको इस कोर्स को पूरी मेहनत और लगन से करना होगा. क्योंकि यह कोर्स 3 साल की अवधि का होता है. यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपको Bachelors in Fine Arts की डिग्री प्रदान की जाती है.
जिसके बाद आप पेंटर, डिज़ाइनर, डांस टीचर, फोटोग्राफर, इलेस्ट्रेटेर, UX डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर और भी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अच्छी जॉब हासिल कर सकते है.
Subjects and Syllabus of BFA Course
प्रथम वर्ष का सब्जेक्ट सिलेबस
- सौंदर्यशास्र
- पोर्ट्रेट पेंटिंग
- चित्रण
- कला का इतिहास और प्रशंसा
- फुल फिगर से पेंटिंग
- पोस्टर डिजाइन
- तरीके और सामग्री 1
- कम्पोजीशन पेंटिंग प्रेस
- विज्ञापन
द्वितीय वर्ष का सिलेबस
- ग्राफिक्स
- प्रिंट तैयार
- पत्रिका
- विज्ञापन
- पर्यावरण शिक्षा
- तरीके और सामग्री
- सिरेमिक और मोल्ड्स
- सौंदर्यशास्त्र 1
- संरचना संरचना बी, आयामी, पत्थर, और लकड़ी की नक्काशी
तृतीय वर्ष के विषय
- इतिहास और प्रशंसा
- रचना चित्रकारी
- विधि और सामग्री 2 जीवन अध्ययन
- ड्राइंग 3
- सौंदर्यशास्त्र 2
- प्रिंट तैयार
- भारतीय सौंदर्य
- पोर्ट्रेट पेंटिंग
बीएफए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for BFA Course)
- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- निम्स विश्वविद्यालय, मुंबई
- एमिटी विश्वविद्यालय
- पटना विश्वविद्यालय, पटना
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
- पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
- छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, मुंबई
- अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल
Job Areas After BFA Course
- फिल्म सेक्टर
- ड्राइंग एंड पेंटिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- फोटोग्राफी
- एडवरटाइजिंग
- टीचिंग
- म्यूजियम
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग
- टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
- डांस एंड कोरियोग्राफी
BFA कोर्स के बाद जॉब पद (Job Posts After BFA Course)
- पेंटर
- फोटोग्राफ़र
- प्रोडक्ट डिज़ाइनर
- इंटीरियर डिज़ाइनर
- इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर
- कोरियोग्राफर
- डांस टीचर
- टेक्निकल डिज़ाइनर
- थिएटर आर्टिस्ट
- आर्ट टीचर
- आर्ट कंजरवेटर
- फाइन आर्टिस्ट
- फिल्म सेट डिज़ाइनर
- फैशन डिज़ाइनर
- कार्टूनिस्ट
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर
- एनिमेटर
- एलेस्टर
- UX डिज़ाइनर
- टेक्सटाइल डिज़ाइनर
- फ़िल्म इंडस्ट्री में आर्ट डायरेक्टर
बीएफए कोर्स के बाद वेतन (Salary after BFA Course)
बीएफए कोर्स करने के बाद सैलरी आपके जॉब फील्ड और अनुभव पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि Bachelors in Fine Arts करने के बाद आप जिस क्षेत्र में कदम रखेंगे उसी के अनुसार वेतन दिया जाएगा. फिर इस क्षेत्र में शुरुआती वेतन 15 हजार से 25 हजार प्रति माह तक होता है. जैसे-जैसे इस क्षेत्र में आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी.
BFA कोर्स से जुड़े FAQs
Question – BFA Full Form क्या है?
Answer – बीएफए का फुल फॉर्म “Bachelors in Fine Arts” होता है.
Question – बीएफए कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – BFA कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में सालाना 15 हजार से 30 हजार तक हो सकती है. जबकि निजी कॉलेजों में यह फीस 50 हजार से 1 लाख सालाना तक हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करें.
Question – बीएफए कोर्स के सब्जेक्ट क्या है?
Answer – बीएफए कोर्स में पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है –
Applied Arts
Plastic Arts
Textile Design
Digital Arts
Calligraphy
Cartooning
Illustration
Photography
Printmaking
Graphic Designing
Music
Drama
Theatre
Dance
Pottery
Sculpture
Painting
Question – बीएफए कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – BFA कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो 3 या 4 साल का होता है. लेकिन अधिकतर कॉलेजों में 3 साल के अवधि का ही होता है.
Question – बीएफए कोर्स की एप्लीकेशन फीस कितनी होती है?
Answer – BFA course का आवेदन फीस करीब 200 से 1500 तक होती है. क्योंकि आवेदन फीस हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर आधारित होती है. प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने अनुसार आवेदन फीस तय करते है.
Question – BFA को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – बीएफए को हिंदी में “ललित कला में स्नातक/ बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स” कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BFA Course Kya Hai Details in Hindi – BFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. BFA Full Form in Hindi & English
- 2. बीएफए कोर्स क्या है
- 3. BFA कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Exam for BFA Course
- 5. Skills Required for BFA Course
- 6. बीएफए कोर्स में एडमिशन प्रोसेस
- 7. Application Fee for BFA Course
- 8. बीएफए कोर्स फीस
- 9. बीएफए कोर्स कैसे करे
- 10. Subjects and Syllabus of BFA Course
- 10. 1 – प्रथम वर्ष का सब्जेक्ट सिलेबस
- 10. 2 – द्वितीय वर्ष का सिलेबस
- 10. 3 – तृतीय वर्ष के विषय
- 11. बीएफए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 12. Job Areas After BFA Course
- 13. BFA कोर्स के बाद जॉब पद
- 14. बीएफए कोर्स के बाद वेतन
- 15. BFA कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BFA Course Kya Hai Details in Hindi – BFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BFA Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे.धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
Leave a Reply