BFF Full Form – Meaning of बीएफएफ – BFF Full Form in English & Hindi – इस लेख में आप जानेंगे बीएफएफ Full Form in English & Hindi
दोस्तों आज की डिजिटल दुनिया में हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करता है, जिसमें WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram और इसी तरह के अन्य सोशल मीडिया शामिल हैं.
अगर आप भी सोशल मीडिया से जुड़े हैं, तो आपने सोशल मीडिया पर कई बार BFF के बारे में सुना और देखा होगा. क्योंकि अक्सर लोगों को इसके full form के बारे में नहीं पता होता है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें BFF Full Form नहीं पता है, तो आपको कई जाने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BFF Full Form क्या है? इसका मतलब क्या है? BFF Full Form in English & Hindi से जुडी जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप BFF की फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BFF क्या है? (What is BFF in Hindi)
अगर हम BFF Full Form की बात करें तो BFF Full Form in English “बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर (Best Friends Forever)” होता है. जिसका हिंदी में मतलब “हमेशा के लिए अच्छे दोस्त” होता है.
यह शब्द विशेष रूप से आपके बहुत करीबी दोस्त के लिए प्रयोग किया जाता है. क्योंकि यह शब्द एक प्रकार के मित्र की विशेषता, विश्वास और स्थायित्व को दर्शाता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर (Best Friends Forever) शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर मिडिल और हाई स्कूल के किशोरों, किशोरियों तथा युवाओं और युवा लड़कियों के बीच दोस्ती के लिए किया जाता है.
यह शब्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि पर सबसे अधिक और संक्षिप्त रूप से बातचीत के लिए या किसी कहानी या स्थिति में कैप्शन के रूप में उपयोग किया जाता है.
बीएफएफ का फुल फॉर्म (BFF Full Form in English & Hindi)
इंग्लिश में बीएफएफ का फुल फॉर्म “Best Friends Forever” होता है. जिसका हिंदी अर्थ “हमेशा के लिए अच्छे दोस्त” होता है. जिसका इस्तेमाल अपने बहुत ही करीबी दोस्त या जिगरी यार के लिए किया जाता है. और इसका अधिकतर उपयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि पर किया जाता है.
BFF Full Form in English – Best Friends Forever है.
- B – Best
- F – Friends
- F – Forever
बीएफएफ Full Form in Hindi – हमेशा के लिए अच्छे दोस्त होता है.
- बी – बेस्ट
- एफ – दोस्त
- एफ – हमेशा के लिए
बीएफएफ History
बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर (Best Friends Forever) के इतिहास की बात करें तो इस शब्द को 16 सितंबर 2010 को न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी (New Oxford American Dictionary) में जोड़ा गया था और एक डिक्शनरी में कहा गया है कि यह शब्द साल 1996 में बनाया गया था. फेसबुक कमेंट्स में इस शब्द को स्पेशल कमेंट स्टेटस भी दिया गया है, जब आप कमेंट में BFF टाइप करते हैं तो यह शब्द हरे रंग में बदल जाता है.
बीएफएफ का मतलब (Meaning of BFF)
दोस्तों हमारे जीवन में अन्य दोस्तों के अलावा एक ऐसा खास दोस्त होता है जो हमारे सबसे करीब होता है, जिससे हम जीवन में कभी अलग नहीं होना चाहते, ऐसा सिर्फ एक के साथ नहीं होता, सबके साथ होता है.
हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा खास दोस्त होता है जिसके साथ वक्त बिताना, उसके साथ घूमना, उससे बातें करना हमें अच्छा लगता है. वो दोस्त हमारे दिल के सबसे करीब होता है.
क्यूंकि हम अपनी सारी बातें उससे शेयर करते हैं, चाहे अच्छी हो या बुरी, हम उस पर बहुत भरोसा करते हैं, ऐसे दोस्त जो दु:ख में और सुख में हमेशा साथ रहते हैं. ऐसे दोस्त को आज का युवा BFF यानी Best Friend Forever के नाम से बुलाया जाता है.
BFF का उपयोग
BFF का इस्तेमाल ज्यादातर युवा लड़कियां और लड़के Social Media पर करते हैं. जब कोई लड़का या लड़की सोशल मीडिया पर अपने Best Friend के साथ अपनी फोटो शेयर करते हैं तो कैप्शन में उनके दोस्त को BFF दिखाया जाता है.
यानी इस युग में यह शब्द एक लोकप्रिय शब्द बन गया है जिसका प्रयोग सोशल मीडिया में अधिक किया जाता है. यह शब्द आपको अक्सर Caption, Post, Status में लिखा हुआ मिलेगा.
क्योंकि जब आप अपने किसी करीबी को बाकी सामान्य दोस्तों से पहली बार मिलवाते हैं, तो वहां आप बीएफएफ बोलकर बाकी सामान्य दोस्तों से करीबी दोस्त का introduction करा सकते हैं.
BFF के अन्य फुल फॉर्म (Other Full Form of BFF in English & Hindi)
- Boy Friend Forever – प्रेमी हमेशा के लिए
- Bicycle Film Festival – साइकिल फिल्म महोत्सव
- Best Forward fight – बेस्ट फॉरवर्ड फाइट
- Best Female Friend – बेस्ट फीमेल फ्रेंड
- Binners Family Farm – बिनर्स फैमिली फार्म
- Ben’s First Fans – बेन के पहले प्रशंसक
- Best Feline Friend – बेस्ट फेलिन फ्रेंड
- Be Faithful Forever – हमेशा के लिए वफादार रहो
- Backends for Frontends – फ़्रंटएंड के लिए बैकएंड
- Backstabbing Fake Friend – नकली दोस्त पीठ में छुरा घोंपना
- British Forces Foundation – ब्रिटिश फोर्सेज फाउंडेशन
- Bank Failure Friday – बिज़नेस के लिए
- Basic Fuzzing Framework – सॉफ्टवेयर के लिए
- Battle Friends Forever – दोस्त के लिए
BFF से रिलेटेड FAQs
Question – बीएफएफ का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या होता है?
Answer – BFF का फुल फॉर्म in English “Best Friends Forever” होता है.
Question – BFF का इस्तेमाल कहा होता है?
Answer – WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram और इसी तरह के अन्य सोशल मीडिया में BFF का इस्तेमाल अधिकतर किया जाता हैं.
Question – बीएफएफ का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?
Answer – “हमेशा के लिए अच्छे दोस्त” BFF का फुल फॉर्म हिंदी में होता है.
Question – BFF इस शब्द को कब और किस शब्दकोश में जोड़ा गया था?
Answer – इस शब्द को 16 सितंबर 2010 को न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी (New Oxford American Dictionary) में जोड़ा गया था और एक डिक्शनरी में कहा गया है कि यह शब्द साल 1996 में बनाया गया था.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BFF Full Form – बीएफएफ का मतलब – BFF Full Form in English & Hindi से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- BFF क्या है?
- BFF History
- बीएफएफ का फुल फॉर्म
- BFF Full Form in English
- बीएफएफ Full Form in Hindi
- बीएफएफ का मतलब
- BFF का उपयोग
- बीएफएफ के अन्य फुल फॉर्म
- BFF से रिलेटेड FAQs
दोस्तों इस लेख में BFF Full Form – बीएफएफ का मतलब – BFF Full Form in English & Hindi से संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BFF Full Form जानने में उपयोगी साबित लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- Computer फुल फॉर्म
- WIFI फुल फॉर्म
- Virus का फुल फॉर्म
- BIOS का फुल फॉर्म
- Internet क्या है?
- World Wide Web क्या है?
- EOD फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
Leave a Reply