इस लेख में आप Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai – Which is the Largest State of India? इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों आज इस लेख में आप जानेंगे कि क्षेत्रफल तथा जनसंख्या की दृष्टि से Bharat Ka Sabse Bada Rajya कौन सा है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत की जनसंख्या 139 करोड़ से भी अधिक है. वहीं क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है.
हालांकि जनसंख्या के मामले में चीन सबसे आगे है. लेकिन भारत जनसंख्या में दूसरे स्थान पर है. भारत के हर राज्य में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. हर राज्य की संस्कृति अलग-अलग होती है, फिर भी भारत देश में एकता आपको देखने को मिलती है.
पहले भारत में 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश थे, लेकिन वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. इसका मुख्य कारण 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया. जिससे भारत में राज्यों की संख्या 29 से घटकर 28 रह गई. और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 7 से बढ़कर 8 हो गई.
लेकिन हम इस लेख में Bharat Ka Sabse Bada Rajya कौन-सा है? इस विषय पर बात कर रहे, बता दे की क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. जबकि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है. तो आइए जानते हैं लिस्ट के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है.
भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है? (Bharat Ka Sabse Bada Rajya क्षेत्रफल की दृष्टि से)
क्षेत्रफल की दृष्टि से आपको बता दें कि राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. क्योंकि इसका क्षेत्रफल लगभग 342,239 वर्ग किलोमीटर है. वहीं राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,85,48,237 है. इसकी स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी और इसकी राजधानी जयपुर है, जिसे गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है.
बता दें कि राजस्थान में कुल जिला 33 और लोकसभा सिट 25 है. जिसकी मुख्य बोली राजस्थानी है. राजस्थान सबसे शानदार और प्राचीन महलों तथा किलों का घर है, जिन्हें सरकार और पिछले शाही परिवारों द्वारा अच्छी तरह से बनाए रखा गया है. तो आइए नीचे क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्यों की सूची देखते है –
क्रं. राज्य का नाम क्षेत्रफल (km2)
01 राजस्थान (Rajasthan) 342,239
02 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 308,245
03 महाराष्ट्र (Maharashtra) 307,713
04 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 240,928
05 गुजरात (Gujrat) 196,024
06 कर्नाटक (Karnataka) 191,791
07 आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) 162,968
08 ओडिशा (Odisha) 155,707
09 छत्तीसगढ़ (Chhatisgadh) 135,191
10 तमिल नाडु (Tamilnadu) 130,058
11 तेलंगाना (Telangana) 112,077
12 बिहार (Bihar) 94,163
13 वेस्ट बंगाल (West Bengal) 88,752
14 अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) 83,743
15 झारखण्ड (Jharkhand) 79,714
16 असम (Assam) 78,438
17 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 55,673
18 उत्तराखंड (Uttarakhand) 53,483
19 पंजाब (Punjab) 50,362
20 हरियाणा (Haryana) 44,212
21 केरला (Kerala) 38,863
22 मेघालय (Meghalaya) 22,429
23 मणिपुर (Manipur) 22,327
24 मिजोरम (Mizoram) 21,081
25 नागालैंड (Nagaland) 16,579
26 त्रिपुरा (Tripura) 10,486
27 सिक्किम (Sikkim) 7,096
28 गोवा (Goa) 3,702
जनसंख्या अनुसार Bharat का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है? (Which is the Largest State of India by Population)
उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य (Bharat Ka Sabse Bada Rajya) है. हालांकि क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है. लेकिन जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. जिनकी कुल जनसंख्या 19,98,12,341 है. इसकी स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी. उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं. जहां की लोकसभा सीट 80 है. और इसकी राजधानी लखनऊ है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर 67 फीसदी है, जो भारत के सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों में आती है. तो आइए जानते हैं जनसंख्या के लिहाज से भारत के सबसे बड़े राज्यों की सूची.
क्र. राज्य (State) का नाम जनसंख्या (2011 की जनगणना के अनुसार)
1 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 199,812,341
2 महाराष्ट्र (Maharashtra) 112,374,333
3 बिहार (Bihar) 104,099,452
4 पश्चिम बंगाल (West Bengal) 91,276,115
5 आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) 84,580,777
6 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 72,626,809
7 तमिलनाडु (Tamilnadu) 72,147,030
8 राजस्थान (Rajasthan) 68,548,437
9 कर्नाटक (Karnataka) 61,095,297
10 गुजरात (Gujrat) 60,439,692
जनसंख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश (India’s Largest Union Territory by Population)
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश, भारत की राजधानी दिल्ली है. क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की कुल जनसंख्या 16,787,941 है. वहीं वर्तमान में 2022 में दिल्ली की अनुमानित जनसंख्या 2.02 करोड़ है. दिल्ली क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1,484 वर्ग किमी तक है.
क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश (India’s Largest Union Territory by Area)
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर है. क्योंकि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का क्षेत्रफल 2,22,236 वर्ग किमी है. इस केंद्र शासित प्रदेश की दो राजधानियां हैं. जैसे की पहिली जम्मू शीतकालीन राजधानी है और दूसरी श्रीनगर ग्रीष्मकालीन राजधानी है.
इंडिया का सबसे बड़ा राज्य (India’s Largest State)
राजस्थान Bharat Ka Sabse Bada Rajya है, जिसमें मौखिक कहानी के साथ-साथ लिखित साहित्यिक कलाओं की लंबी विरासत है. साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान भारत के सबसे रंगीन राज्यों में से एक है और असीमित विविधता का क्षेत्र है. राजस्थान सबसे शानदार और प्राचीन महलों तथा किलों का घर है, जिन्हें सरकार और पिछले शाही परिवारों द्वारा अच्छी तरह से बनाए रखा गया है. पेशेवर गाइड जो आपको राजस्थान के किलों और स्मारकों की अद्भुत कहानियों से परिचित करा सकते हैं.
क्योंकि इनमें से ज्यादातर महल और होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. होटल, महलों और किलों के परिसरों में रेस्तरां पर्यटकों के साथ रॉयल्टी के साथ व्यवहार करते हैं और कभी-कभी उनके मनोरंजन के लिए संगीतकार और नर्तक होते हैं.
FAQs related to Bharat Ke Sabse Bada Rajya
Question – भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल में कौन सा है?
Answer – राजस्थान क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य है.
Question – जनसंख्या में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
Answer – उत्तर प्रदेश जनसंख्या में 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी कुल जनसंख्या 199,812,341 है.
Question – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
Answer – कच्छ (गुजरात) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला है. क्योंकि यह 45,652 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है.
Question – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Answer – माहे (पांडुचेरी) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला है. यह 9 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक है.
Question – भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
Answer – सिक्किम भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है, जिसकी कुल जनसंख्या 610,557 है.
Question – क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
Answer – भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से जम्मू और कश्मीर है, जिसका क्षेत्रफल 2,22,236 वर्ग किमी है.
Question – जनसंख्या के दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
Answer – भारत की राजधानी दिल्ली जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है. क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की कुल जनसंख्या 16,787,941 है. वहीं वर्तमान में 2022 में दिल्ली की अनुमानित जनसंख्या 2.02 करोड़ है.
Question – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
Answer – गोवा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है, जिसका क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किलोमीटर है.
Question – जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
Answer – चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है.
Question – क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
Answer – रूस क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai – Which is the Largest State of India? in Area से संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह लेख Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai यह जानने में उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- भारत में कुल कितने जिले है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- इंडिया का फुल फॉर्म
- भारत की जनसंख्या कितनी है.
- दुनिया के 10 सबसे गरीब देश
- भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं
- भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Leave a Reply