इस लेख में आप Bharat Ki Badi Company Konsi Hai – 10 Largest Company of India – India’s Number One Company – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
दुनिया की बड़ी कंपनियों की बात करें तो अमेरिका, जापान और चीन जैसे देशों का नाम आगे आता है और क्यों न आता हो, क्योंकि इन देशों की बड़ी-बड़ी कंपनियां पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं. जिसके बारे में आप सभी जानते ही होंगे. लेकिन यदि आप भारत से हैं तो क्या आपको पता हैं कि भारत की सबसे बड़ी कंपनी (Bharat Ki Badi Company) कौन-सी है.
भारत देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो लगातार प्रगति कर रही हैं, वे देश-विदेश में अपने उत्पाद, सर्विस या सेवा को लगातार उपलब्ध करा रही हैं. साथ ही बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. जो हर महीने करोड़ों रुपये कमाती हैं. हालांकि यह अमेरिका और चीन जैसे देशों की बड़ी कंपनियों से काफी पीछे है.
लेकिन हां यह भी सच है कि इंडिया में कई ऐसी बड़ी कंपनियां हैं, जो धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रही हैं. हालांकि भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. लेकिन कंपनियों के मुकाबले में यह अभी भी अमेरिका और चीन जैसे देशों से पीछे है.
बता दे की किसी भी देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में उस देश की कंपनियां अहम भूमिका निभाती हैं. यही कारण है कि आज अमेरिका चीन जापान जैसे देश आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं.
लेकिन ऐसे में आप जानना चाहेंगे कि भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन-सी है, तो इस लेख में हम आपको बताएँगे की Bharat Ki Badi Company Konsi Hai – 10 Largest Company of India तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन-सी है? (Which is the Biggest Company of India)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. जिसका नेतृत्व भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कर रहे है. इसकी सुरुआत धीरुभाई अंबानी द्वारा 8 मई 1974 में हुई थी.
आपको बता दें कि यह कंपनी तेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, टेक्सटाइल की तरह काम करती है, रिलायंस कंपनी दुनिया भर की सबसे बड़ी कंपनियों में फॉर्च्यून ग्लोबल के तहत 500 की सूची में आती है.
इसके अलावा 2020 के आंकड़ों के मुताबिक इसका राजस्व 6,59,205 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 44,324 करोड़ रुपये रहा. यह कंपनी भारत की अन्य कंपनियों से काफी आगे है.
साथ ही आपको बता दें कि यह भारत की पहली कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण 164 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं, जो Jio और Reliance कंपनी का मालिक है.
10 Largest Company in India
इंडिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में हर साल ग्रोथ कम और ज्यादा देखने को मिल रही है. जिसमें कोई कंपनी लाभ में ऊपर आती है, तो को नीचे जाती है. यानी हर साल भारत की बड़ी कंपनियों में बदलाव देखने को मिलता है. लेकिन जिसमें रिलायंस कंपनी कुछ सालों से लगातार नंबर 1 पर बनी हुई है. तो आइए जानते हैं भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट. जो निम्नलिखित है.
- Reliance industry
- Tata Consultancy Service
- HDFC Bank
- Infosys
- Hindustan Unilever limited
- ICICI
- State Bank of India
- Kotak Mahindra Bank
- Bajaj finance
- Indian oil
1. रिलायंस उद्योग (Reliance industry)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) भारत की सबसे नंबर 1 कंपनी है. जिसके मालिक मुकेश अंबानी है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1,350,183.97 करोड़ है.
2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (Tata Consultancy Service)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) भारत के सबसे बड़े कंपनी के लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है. और ये एक आईटी कंपनी है. जिसका अधिकतर बिज़नेस US, Europe, और Africa जैसे देशो से आता है.
इस साल इसका मार्केट कैप 1,163,018.74 करोड़ रुपये है. जबकि पिछले साल इसका मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये था. पिछले साल भी यह दूसरे नंबर पर था.
3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
इंडिया के सबसे बड़े कंपनी के लिस्ट में तीसरा स्थान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का आता है. जिसका Market Cap 828,341.24 करोड़ रुपये है. HDFC Bank का मैन Headquarter Mumbai, Maharashtra में है. HDFC बैंक पर्सनल बैंकिंग, रिटेल लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, गाडी के लिए लोन तथा अन्य सुविधा देती है. पिछले वर्ष इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये था.
4. इंफोसिस (Infosys)
इंफोसिस कंपनी भारत में चौथे नंबर पर आती है. Infosys के मालिक नारायण मूर्ति ने 1981 में अपने 10 दोस्तों के साथ मात्र 1000/- रुपये से शुरुआत की और उन्होंने अपनी पत्नी से 1000/- रुपये उदार के तौर पर लिए थे, लेकिन आज Infosys की गिनती भारत की सबसे बड़ी कंपनी में होती है. और यह देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है.
इसका मुख्यालय Bangalore, Karnataka में है. Infosys भी टीसीएस की तरह एक सेवा, परामर्श या आउटसोर्सिंग कंपनी है. इंफोसिस के लिए दुनिया भर से सबसे बड़ा राजस्व उत्तरी अमेरिका और यूरोप से आता है, जो उनके राजस्व के 84% के बराबर है और केवल 3% राजस्व भारत से आता है. इसका मार्केट कैप फिलहाल 598,604.10 करोड़ रुपये है.
5. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever limited)
HUL का मतलब हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) है, जो भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. Hindustan Unilever Limited के पास एएक्स स्प्रे, डोव, लाइफबॉय, लक्स, पेप्सोडेंट, पॉन्ड्स, रेक्सोना, सनसिल्क शैम्पू, वैसलीन, क्लियर शैम्पू, क्लोजअप, लैक्मे, नाशपाती, फेयर एंड लवली जैसे कई अन्य सौंदर्य उत्पाद हैं. जिसकी गिनती करते-करते थक जायेंगे. इसकी सुरुआत 1933 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 545,762.50 करोड़ रुपये है.
6. आईसीआईसीआई (ICICI)
ICICI यानी की Industrial Credit and Investment Corporation of India जो भारत के सबसे बड़े कंपनी में छठवें नंबर है. जो देश दूसरी सबसे बड़ी बैंक है. जिसका मुख्य मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. आईसीआईसीआई बैंक की 5275 बैंक शाखाएं और 15000 से अधिक एटीएम मशीनें हैं और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आईसीआईसीआई बैंक न केवल भारत में बल्कि 17 और देशों में भी अपना बैंकिंग व्यवसाय चला रहा है. इसका मार्केट कैप फिलहाल 445,206.50 करोड़ रुपये है.
7. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
सातवें नंबर पर SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है, और यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जो सरकार से संबंधित है. इसका मार्केट कैप फिलहाल 376,663.23 करोड़ रुपये है.
8. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
आठवें नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक आता है. उदय कोटक ने 1985 में एक फाइनेंस कंपनी के रूप में कोटक महिंद्रा फाइनेंस की शुरुआत की थी. फिर बाद में 2003 में, उन्हें आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस मिला और कोटक महिंद्रा फाइनेंस पहली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बन गई जो पूरी तरह से बैंक में एकीकृत हो गई. इसका मार्केट कैप फिलहाल 356,849.67 करोड़ रुपये है.
9. बजाज फाइनेंस (Bajaj finance)
Bajaj Finance, bajaj finserv की एक सहायक कंपनी है जिसे 1987 में राहुल बजाज द्वारा शुरू किया गया था. जिसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है. और यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी में नौवें नंबर पर आती है, इसका मार्केट कैप फिलहाल 338,589.27 करोड़ रुपये है.
10. भारतीय तेल (Indian oil)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) शीर्ष 10 की सूची में दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसका बाजार पूंजीकरण 328,589.27 करोड़ रुपये है.
FAQs Related to India’s Largest Company
Question – भारत की सबसे नंबर 1 कंपनी कौन सी है?
Answer – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) भारत की सबसे नंबर 1 कंपनी है.
Question – भारत में कितनी विदेशी कंपनियां हैं?
Answer – इंडिया में कुल 12,458 विदेशी कंपनियां सक्रिय हैं.
Question – भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सी है?
Answer – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है.
Question – एशिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?
Answer – Asia में सबसे बड़े बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी चीनी उद्योगपति जैक मा की अलीबाबा है. इसका मार्केट कैप 518.74 अरब डॉलर है.
Question – भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?
Answer – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) भारत के सबसे बड़े कंपनी के लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है. और ये एक आईटी कंपनी है. जिसका अधिकतर बिज़नेस US, Europe, और Africa जैसे देशो से आता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Bharat Ki Badi Company Konsi Hai – 10 Largest Company of India – India’s Number One Company से जुडी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Bharat Ki Badi Company Konsi Ha यह जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- भारत में कुल कितने जिले है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- इंडिया का फुल फॉर्म
- भारत की जनसंख्या कितनी है.
- दुनिया के 10 सबसे गरीब देश
- भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं
- भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Leave a Reply