इस लेख में आप Bhart Ka Sabse Amir Shahar Konsa Hai – 10 Richest Cities in India – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. दोस्तों हमारा भारत देश जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के टॉप 10 देशों में आता है. जनसंख्या में भले ही चीन सबसे आगे है, लेकिन भारत दूसरे स्थान पर है, वहीं क्षेत्रफल में सातवें नंबर पर मौजूद है. लेकिन अगर देश की अर्थव्यवस्था की बात करें तो भारत शीर्ष देशों में आता है.
भारत एक विकासशील देश है. हालाँकि इस देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है. लेकिन कई शहर भारत की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार हैं. जिस कारण भारत की आर्थिक स्थिति बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही भारत एक पूर्ण विकसित देश बन जाएगा.
अगर भारत के सबसे अमीर शहरों (Bhart Ka Sabse Amir Shahar) की बात करें, तो सबसे पहले भारत के बड़े शहरों का नाम आता है. लेकिन हर कोई जानना चाहता है कि अमीर और गरीब देशों को कैसे आंका जाता है, तो आपको बता दें कि इसका पता जीडीपी (GDP) की मदद से लगाया जाता है.
क्योंकि यह राज्य और शहरों की आर्थिक ताकत को दर्शाता है, साथ ही इन शहरों के पर्यटकों, रोजगार, कारोबार को भी काफी बेहतर तरीकेसे देखा जा सकता है.
अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि भारत का शीर्ष सबसे अमीर बड़ा शहर कौन-सा है, तो चलिए हम आपको उस टॉपिक पर ले चलते हैं जो आप जानना चाहते हैं, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे अमीर शहर कौन-सा है (Bhart Ka Sabse Amir Shahar Konsa Hai) , तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
भारत का सबसे अमीर शहर कौन-सा है? (Bhart Ka Sabse Amir Shahar Konsa Hai)
अगर हम Bhart Ka Sabse Amir Shahar की बात करें तो आपको बता दें कि भारत के 10 ऐसे सबसे अमीर बड़े शहर हैं, जिनमें सबसे अधिक आमिर शहर प्रथम स्थान पर आता है, मुंबई, जी हां दोस्तों, मुंबई शहर में सबसे अधिक आमिर शहर है, तो आइए जानते हैं भारत के उन 10 सबसे बड़े अमीर शहरों की लिस्ट जो निम्नलिखित है –
- मुंबई (Mumbai)
- दिल्ली (Delhi)
- कोलकाता (Kolkata)
- बेंगलुरु (Bangalore)
- हैदराबाद (Hyderabad)
- चेन्नई (Chennai)
- अहमदाबाद (Ahmedabad)
- पुणे (Pune)
- सूरत (Surat)
- विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)
भारत के 10 सबसे अमीर शहर (10 Richest Cities in India)
1. मुंबई – Mumbai
मुंबई भारत के सबसे अमीर (Bharat Ka Sabse Amir) शहरों में पहले स्थान पर है. क्योंकि मुंबई की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई भारत का अमीर सबसे बड़ा शहर है. देश के सबसे अमीर लोग मुंबई में रहते हैं. मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है. इस बंदरगाह शहर का देश की अर्थव्यवस्था में 70 प्रतिशत लेनदेन होता है. इसके अलावा यह शहर कुल भारतीय अर्थव्यवस्था में 6 प्रतिशत का योगदान देता है. इतना ही यहा लगभग 46,000 करोड़पति और 28 अरबपति मुंबई में रहते हैं, भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में $310 billion की अनुमानित GDP के साथ सूची में सबसे ऊपर है.
2. दिल्ली – Delhi
भारत की राजधानी दिल्ली है, जो भारत के सबसे अमीर (Bharat Ka Sabse Amir) शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर आती है. आपको बता दें कि दिल्ली में बहुत अमीर लोग रहते हैं. क्योंकि यहां सरकार और आर्थिक सरकार के लोग काम करते हैं. सेवा क्षेत्र में अर्थव्यवस्था में दिल्ली का योगदान 80% है, इसीलिए दिल्ली देश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में उभरा है. दिल्ली में करीब 26,000 करोड़पति और 18 अरबपति रहते हैं. इस समय दिल्ली की कुल जीडीपी 215 अरब डॉलर है. तभी तो Bhart Ke Sabse Amir Shahar के लिस्ट में द्वितीय स्थान पर है.
3. कोलकाता – Kolkata
कोलकाता भारत के सबसे अमीर शहरों में से एक है. जो भारत के सबसे अमीर शहरों में तीसरे नंबर पर है. आपको बता दें कि दिल्ली से पहले कोलकाता भारत की राजधानी हुआ करती थी. इसे एक बंदरगाह शहर भी माना जाता है. कई बड़ी वैश्विक कंपनियों के मुख्यालय यहां स्थित हैं. यहां 9600 करोड़पति और 4 अरबपति भी रहते हैं. साथ ही आपको बता दें कि कोलकाता उत्तर पूर्व क्षेत्र का वित्तीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र है. कोलकाता की जीडीपी $150.1 बिलियन आंकी गई है.
4. बेंगलुरु – Bangalore
बेंगलुरु भारत के सबसे अमीर शहरों में चौथे स्थान पर आता है. आपको बता दें कि भारत का बेंगलुरु शहर अपनी तकनीक के लिए काफी मशहूर है. दुनिया की कई बड़ी कंपनियां यहां काम करती हैं. इतना ही नहीं, बेंगलुरु देश का सबसे बड़ा आईटी हब है. इसके अलावा, यहां भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो स्थित है. साथ ही यहां 7700 करोड़पति और 8 अरबपति रहते हैं. जिनकी कुल अनुमानित जीडीपी 110 अरब डॉलर है.
5. हैदराबाद – Hyderabad
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में बहुत बड़ा योगदान है. यह भारत का पांचवां सबसे अमीर शहर है. आपको बता दें कि हैदराबाद का प्राचीन नाम भाग्य नगर था, जो काफी ऐतिहासिक शहर माना जाता था. इसे मोतियों का शहर भी कहा जाता है. साथ ही यह शहर अपने इतिहास, खान-पान और बहुभाषी संस्कृति के लिए जाना जाता है. हैदराबाद में करीब 9,000 करोड़पति और 6 अरबपति हैं. हैदराबाद की कुल जीडीपी 75.2 अरब डॉलर है.
6. चेन्नई – Chennai
चेन्नई सबसे अमीर शहरों की सूची में छठे नंबर पर आता है. यह शहर ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर सेवाओं तथा हार्डवेयर निर्माण के लिए प्रसिद्ध है. यानी चेन्नई को देश का दूसरा सबसे बड़ा आईटी हब माना जाता है. बता दें कि चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है. और यह शहर आर्थिक रूप से बहुत अच्छा है. यहां करीब 6,600 करोड़पति और 4 अरब अरबपति रहते हैं. चेन्नई की कुल जीडीपी 66 अरब डॉलर है. इसलिए चेन्नई Bhart Ka Sabse Amir Shahar है
7. अहमदाबाद – Ahmedabad
अहमदाबाद इस सूची में सातवें स्थान पर आता है. और यह गुजरात की राजधानी भी है. इस शहर में बहुत अमीर लोग हैं, जो इस शहर में अडानी ग्रुप, अरविंद मिल्स, निरमा, कैडिला आदि जैसी देश की बड़ी कंपनियों का केंद्र है. अहमदाबाद डेनिम के साथ-साथ गहनों और रत्नों का सबसे बड़ा निर्यातक शहर है. इस शहर की कुल जीडीपी 64 अरब डॉलर है.
8. पुणे – Pune
पुणे, महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर, भारत के सबसे अमीर शहरों की सूची में आठवें स्थान पर है. और यह मुंबई से लगभग 150 किमी दूर है. आपको बता दें कि पुणे में आईटी कंपनियों और ऑटोमोबाइल का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पुणे में 45,00 करोड़पति और 5 अरबपति रहते हैं. इसकी कुल जीडीपी 48 अरब डॉलर है.
9. सूरत – Surat
सूरत भारत का नौवां सबसे अमीर शहर है. सूरत अपने हीरों के निर्यात के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसा माना जाता है कि भारत के 90% हीरे सूरत से निर्यात किए जाते हैं. इसलिए सूरत को भारत का डायमंड हब भी कहा जाता है. यह शहर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. सूरत को भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक माना जाता है. सूरत की जीडीपी 40 अरब डॉलर है.
10. विशाखापट्टनम – Visakhapatnam
विशाखापत्तनम भारत के सबसे अमीर शहरों की सूची में दसवें स्थान पर आता है. और यह लोकप्रिय रूप से विजाग के रूप में माना जाता है और साथ ही यह आंध्र प्रदेश में उत्तरी गोदावरी नदी के तट पर स्थित है. विशाखापत्तनम को विजंग के नाम से भी जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर कारोबार होता है. विशाखापत्तनम की कुल जीडीपी 26 अरब डॉलर है.
FAQs
Question – भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Answer – मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर है.
Question – भारत का दूसरा सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Answer – दिल्ली भारत का दूसरा सबसे अमीर शहर है.
Question – मुंबई में लगभग कितने करोड़पति और अरबपति हैं?
Answer – मुंबई में लगभग 46,000 करोड़पति और 28 अरबपति है.
Question – भारत का चौथा सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Answer – बेंगलुरु भारत का चौथा सबसे अमीर शहर है.
Question – भारत में जीडीपी की सूची के अनुसार अमीरों में कौन सा शहर आगे है?
Answer – जीडीपी की सूची के अनुसार अमीरों में मुबई शहर आगे है, जिसकी जीडीपी $310 billion है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Bharat Ka Sabse Amir Shahar Konsa Hai – 10 Richest Cities in India इससे जुडी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Bharat Ka Sabse Amir Shahar Konsa Hai यह जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- भारत में कुल कितने जिले है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- इंडिया का फुल फॉर्म
- भारत की जनसंख्या कितनी है.
- भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं
Leave a Reply