Interesting GK Questions: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – शिवपुराण के अनुसार भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: शिवपुराण के अनुसार भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
पौराणिक हिंदूधर्म से जुड़े जीके महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. चंद्रदेव अपनी किस पत्नी को ज्यादा प्यार व सम्मान नहीं दे सके जिस कारण दक्ष प्रजापति क्रोधित हो गए थे?
जवाब : रोहिणी
2. भगवान श्री कृष्ण ने अपना देह त्याग किया था वह कौन सा तीर्थ स्थान है?
जवाब : भालका तीर्थ
3. हिंदू धर्म में यमुना किसकी पुत्री है?
जवाब : सूर्य देव
4. भगवान धन्वंतरी का जन्म कब हुआ था?
जवाब : कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि
5. मुस्लिम धर्म में नर्क किसे कहते हैं?
जवाब : जहन्नुम को
6. भगवान श्री गणेश जी की पत्नी कौन है?
जवाब : रिद्धि, सिद्धि, बुद्धि भगवान श्री गणेश जी की पत्नीया है.
7. बचपन में कार्तिकेय की देखभाल किसने की थी?
जवाब : कृतिका, सप्त ऋषि की पत्नी ने
8. भगवान शिव कहां निवास करते हैं?
जवाब : कैलाश पर्वत पर
9. भगवान कार्तिकेय की पत्नी कौन थी?
जवाब : देवसेना भगवान कार्तिकेय की पत्नी थी
10. शिव पुराण के अनुसार भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग कौन सा है?
जवाब : सोमनाथ महादेव 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग है. जो गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर शिवपुराण के अनुसार भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन है जिसने विश्राम करते समय श्री कृष्ण को गलती से तीर मारा था?
- किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
- आखिर क्यों चाँद को चंदा मामा कहा जाता है चाचा, ताऊ या फूफा क्यों नही?
- यमराज की जीवन साथी कौन है?
Leave a Reply