भगवान विष्णु को समर्पित पुरी का जगन्नाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, भगवान विष्णु को समर्पित पुरी का जगन्नाथ मंदिर कहाँ स्थित है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण सवाल का जवाब हिंदी में
1. रमन अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है?
जवाब : चेन्नई में स्थित है.
2. भारत का प्रथम परमाणु विस्फोट 18 मई, 1974 को किस स्थान पर किया गया?
जवाब : पोखरण – राजस्थान में
3. कौन-सी पंचवर्षीय योजना पूरी तरह से असफल रही?
जवाब : तृतीय पंचवर्षीय योजना पूरी तरह से असफल रही.
4. सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य होते हैं?
जवाब : कुल 15
5. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है?
जवाब : नीदरलैंड में स्थित है.
6. रावतभाटा परमाणु विद्युतघर किस राज्य में है?
जवाब : राजस्थान में है.
7. संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) में हिंदी में भाषण देने वाला प्रथम व्यक्ति कौन है?
जवाब : अटल बिहारी वाजपेयी है.
8. पहली पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
जवाब : हेरॉड डोमर मॉडल पर आधारित थी.
9. दुनिया का “पुलिस मैन” किसे कहा जाता है?
जवाब : सुरक्षा परिषद को दुनिया का पुलिस मैन कहा जाता है.
10. भगवान विष्णु को समर्पित पुरी का जगन्नाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
जवाब : भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में भगवान विष्णु को समर्पित पुरी का जगन्नाथ मंदिर स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भगवान विष्णु को समर्पित पुरी का जगन्नाथ मंदिर कहाँ स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस ग्रह को पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहा जाता है?
- भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है?
- भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौनसा हैं?
- हुसैन सागर झील कहाँ है और इसे किसने बनवाया है?
Leave a Reply