BHM Course Kya Hai Details in Hindi – BHM Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप बीएचएम कोर्स क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों आज के समय में युवाओं के लिए किसी भी क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर हैं. इसी प्रकार बढ़ती जनसंख्या के कारण विश्व में होटलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे युवाओं के लिए होटल प्रबंधन के क्षेत्र में अनेक अवसर देखे जा रहे हैं. इसलिए अधिकतर युवा होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.
अगर आप भी होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो बीएचएम कोर्स (BHM Course) करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BHM Course Kya Hai Details in Hindi – BHM Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, पाठ्यक्रम, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BHM Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor Of Hotel Management
- Hindi – बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट/ स्नातक होटल प्रबंधन
English में BHM फुल फॉर्म
- B – Bachelor
- H – Hotel
- M – Management
Hindi में बीएचएम फुल फॉर्म
- बी – स्नातक
- एच – होटल
- एम – प्रबंधन
बीएचएम कोर्स क्या है? (BHM Course Kya Hai Details in Hindi)
BHM का मतलब (Meaning of BHM) “Bachelor Of Hotel Management” होता है. जिसे हिंदी में “स्नातक होटल प्रबंधन / बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट” कहा जाता है. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो तीन वर्ष के समय अवधि का होता है. जिसमे कुल 6 सेमेस्टर शामिल किये गए है. और प्रत्येक सेमेस्टर का आयोजन कॉलेज द्वारा हर छह महीने के अंतराल पर किया जाता है.
इस बीएचएम कोर्स में होटल से संबंधित सभी प्रकार की उचित शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके माध्यम से छात्र होटल प्रबंधन यानि होटल को सुचारू रूप से चलाने में कौशल प्राप्त करता है. इस पाठ्यक्रम में, छात्र को होटल की गतिविधियों के पहलुओं जैसे प्रबंधन स्टाफ, ग्राहकों के साथ व्यवहार करना, उचित होटल व्यवस्था बनाए रखना आदि के बारे में शिक्षित किया जाता है.
आपको बता दें कि बीएचएम होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में छात्रों के लिए बीएचएम कोर्स की मदद से होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सुनहरा मौका है.
बीएचएम कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BHM Course)
होटल मैनेजमेंट में कई अलग-अलग कोर्स हैं. जिसमें प्रवेश लेने की योग्यता भी अलग है, तो आइए जानते हैं कि बीएचएम कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
- जो छात्र बीएचएम कोर्स करना चाहता है, उसके लिए सबसे पहले उस उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- बीएचएम कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 17 साल या उससे ज्यादा 19-22 साल के बीच होनी चाहिए.
- इसमें एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए उम्र में 2-3 साल की छूट है.
- इस कोर्स में आप एंट्रेंस टेस्ट या मेरिट बेस्ड के जरिए एडमिशन ले सकते हैं.
बीएचएम कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Test for BHM Course)
बीएचएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय और राज्य स्तर की होती है. बीएचएम प्रवेश परीक्षा का नाम निम्नलिखित है, जिसके लिए छात्र तैयारी कर सकते हैं.
राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा
- NCHMCT JEE
- AIMA UGAT
- IIHM eCHAT
राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा
- MAH-B.HMCT CET
- UKSEE BHMCT
- UPSEE BHMCT
- WB JEHOM
Skills Required for BHM
- संचार कौशल
- लचीला स्वभाव
- अच्छा श्रोता
- अंग्रेजी बोलना वाला
- सुंदर व्यक्तित्व
- समय प्रबंधी कौशल
- मात्रात्मक क्षमता कौशल
- तार्किक तर्क कौशल
- दबाव में कार्य करने की योग्यता
BHM Course विवरण
- BHM Full Form – Bachelor of Hotel Management
- बीएचएम फुल फॉर्म हिंदी में – बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष
- योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 में कुल 50% से 55% अंक के साथ पास
- आयु सीमा – 17 साल या उससे ज्यादा 19-22 साल के बीच हो
- औसत कोर्स फीस – सरकारी कॉलेज में औसत फीस 1 लाख से 4 लाख तथा निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 4 लाख से 10 लाख तक
- Job Profile – किचन शेफ, फ्रंट डेस्क ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, केबिन क्रू, इवेंट मैनेजर, होटल मैनेजर आदि
- Top Recruiters – ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप, कतर एयरवेज, डोमिनोज, आईटीसी, और कई अन्य
- सैलरी – 4 से 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष
Admission Process for BHM Course
अगर आप बीएचएम कोर्स करना चाहते हैं तो आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं. सबसे पहले, आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या 12वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं. इस कोर्स के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बीएचएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. तभी आपको प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन मिलेगा.
इसके अलावा यदि आप मेरिट के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको कक्षा 12 वीं में उच्चतम अंक लेने होंगे. क्योंकि अधिकांश कॉलेज 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करते हैं. उस सूची के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.
बीएचएम कोर्स फीस (BHM Course Fees)
BHM कोर्स फीस की बात करें तो यह फीस सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग है. तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह कोर्स किस कॉलेज से करते हैं. फिर देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में औसत फीस 1 लाख से 4 लाख तक होती है. जबकि निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 4 लाख से 10 लाख तक हो सकती है. लेकिन अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर होगा.
बीएचएम कोर्स कैसे करें? (How to do BHM Course Information)
जो छात्र बीएचएम कोर्स करना चाहते हैं, उन सभी छात्रों को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी. उसके बाद ही आप कॉलेज में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या 12वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं.
लेकिन एडमिशन के लिए आपको फॉर्म भरना होगा, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन भरना चाहते हैं तो सीधे अपने चुने हुए कॉलेज में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. या फिर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं.
प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको तीन साल तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस कोर्स का अध्ययन करना होगा. क्योंकि इस कोर्स को छह सेमेस्टर में बांटा गया है.
इसलिए आपको तीन साल तक पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा. यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपको बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की जाती है.
जिसके बाद आप रिसेप्शनिस्ट, भोजन & amp बेवरेज एग्जीक्यूटिव, केबिन क्रू, होटल मैनेजर, एग्जीक्यूटिव हाउसकीपर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, किचन शेफ, अकाउंटिंग मैनेजर आदि पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है.
BHM कोर्स के सिलेबस & सब्जेक्ट (BHM Course Syllabus & Subjects)
BHM Course Syllabus 1st Year
सेमेस्टर 1
- Hotel Engineering
- Computer Application
- Principles of Food Science
- Food Production Foundation Course – I
- Front Office -I Foundation Course
- Foundation Course in Housing Operations – I
- Foundation Course in Food and Beverage Service – I
सेमेस्टर 2
- Communications
- Accounting work
- Nutrition
- Foundation Course in Tourism
- Foundation Course – II in Food Production
- फाउंडेशन कोर्स in Front Office – II
- Foundation Course in Food and Beverage Service -II
- फाउंडेशन कोर्स – II in Housing Operations
बीएचएम Course Syllabus 2nd Year
सेमेस्टर 3
- Food Production Operations
- Front Office Operations
- Food and Beverage Operations
- Housing Operation
- फ़ूड Safety and Quality
- Research Methodology
- Hotel Accountancy
- फ़ूड and Beverage Control
सेमेस्टर 4
- Human Resource Management
- Management in Tourism
- Industrial Training
- Communication Skills in English
BHM Course Syllabus 3rd Year
सेमेस्टर 5
- Advanced Food Production Operations
- Advanced Food and Beverage Operations
- Front Office Management
- Housing Management
सेमेस्टर 6
- Strategic Management
- Research Project
- Guest Speaker / Self Study
- Food and Beverage Management
- Facility Plan
Best Colleges for BHM Course
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
- एन आई एम एस विश्वविद्यालय
- एम्स संस्थान
- टी जॉन कॉलेज
- बीएनजी होटल प्रबंधन
- सुभाष बोस इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट
- वेलकमग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट
- होटल मैनेजमेंट के ओरिएंटल स्कूल एमिटी यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट अहमदाबाद
- हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म
- आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
- यूनिवर्सिटी ऑफ स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
BHM कोर्स के बाद क्या करे?
जो छात्र बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं. वे भारत में होटल प्रबंधन के इस क्षेत्र में उनके लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. जो आप देख सकते है. जिसे करने के बाद होटल प्रबंधन में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.
- MBA in Hospitality Management
- MBA in Hotel Management
- Master of Tourism and Hotel Management (MTHM)
- Master of Hotel Management (MHM)
- MSc in Hotel Management
- Post Graduate Diploma in Hotel Management
बीएचएम होटल प्रबंधन नौकरियों के प्रकार (BHM Hotel Management Jobs Types)
- Manager
- Catering Officers
- Catering Supervisors & Assistants
- Teacher
- Faculty
- Cabin Crew & Hostess & Host
- Field Supervisor
- Marketing Manager
- Marketing & Sales Executives
- Sales Representative
BHM कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र (Job Areas After BHM Course)
- Hotel and Allied Industry
- Cruise Lines & Ships
- Market Research
- Hotels & Restaurants
- Education
- House and Institutional
- Hotel Management & Food Craft Institutes
- National and International Airlines
- Tourism Development Corporations
- House Keeping
बीएचएम कोर्स के बाद वेतन (Salary after BHM Course)
बीएचएम कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह उनके जॉब पोस्ट और अनुभव पर निर्भर करता है. फिर भी बीएचएम कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार की शुरुआती सालाना सैलरी 4 से 8 लाख रुपये हो सकती है. जैसे-जैसे कार्य अनुभव धीरे-धीरे बढ़ेगा, वेतन भी बढ़ेगा, जिससे सालाना 10 लाख रुपये की कमाई हो सकेगी.
FAQs Related to BHM Course
Question – BHM का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बीएचएम का फुल फॉर्म Bachelor Of Hotel Management होता है.
Question – BHM कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो तीन वर्ष के समय अवधि का होता है.
Question – बीएचएम कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – सरकारी कॉलेज में बीएचएम कोर्स की औसत फीस 1 लाख से 4 लाख तक होती है. जबकि निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 4 लाख से 10 लाख तक हो सकती है.
Question – BHM कोर्स में कितने सेमेस्टर होते हैं?
Answer – बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो तीन वर्ष के समय अवधि का होता है. जिसमे कुल 6 सेमेस्टर शामिल किये गए है. और प्रत्येक सेमेस्टर का आयोजन कॉलेज द्वारा हर छह महीने के अंतराल पर किया जाता है.
Question – BHM को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – बीएचएम को हिंदी में “बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट/ स्नातक होटल प्रबंधन” कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BHM Course Kya Hai Details in Hindi – BHM Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- 1. BHM Full Form in Hindi & English
- 2. बीएचएम कोर्स क्या है?
- 3. BHM कोर्स के लिए योग्यता
- 4. बीएचएम कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट
- 5. Skills Required for BHM
- 6. Admission Process for BHM Course
- 7. बीएचएम कोर्स फीस
- 8. बीएचएम कोर्स कैसे करें
- 9. BHM कोर्स के सिलेबस & सब्जेक्ट
- 9. 1 – BHM Course Syllabus 1st Year
- 9. 2 – बीएचएम Course Syllabus 2nd Year
- 9. 3 – BHM Course Syllabus 3rd Year
- 10. Best Colleges for BHM Course
- 11. BHM कोर्स के बाद क्या करे?
- 12. बीएचएम होटल प्रबंधन नौकरियों के प्रकार
- 13. BHM कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र
- 14. बीएचएम कोर्स के बाद वेतन
- 15. FAQs Related to BHM Course
दोस्तों इस लेख में मैंने BHM Course Kya Hai Details in Hindi – BHM Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BHM Course Kya Hai इसके बारे में डिटेल्स में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply